पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
28-Feb-2025 08:56 AM
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में होली की धूम शुरू हो गई है, और इस उत्सव को और खास बनाने के लिए अभिनेत्री एवं सिंगर अक्षरा सिंह का नया होली स्पेशल गाना "जोगीरा सा रा रा" रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है। इस गाने में पहली बार भारतीय टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता विशाल आदित्य सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी नजर आ रही है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
गाने का संगीत और प्रस्तुति
गाने को अक्षरा सिंह ने सुगम सिंह के साथ मिलकर गाया है और इसे बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया है। इस गाने में होली के रंग, मस्ती और धमाल साफ झलक रहा है, वहीं विशाल और अक्षरा की शानदार केमिस्ट्री फैंस को खूब लुभा रही है। गाने के रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
गाने की टीम और निर्माण
इस गाने के बोल छोटू यादव ने लिखे हैं और इसका संगीत लक्ष्मीकांत एल.के ने तैयार किया है। गाने के निर्देशक मोहित यादव हैं, जबकि छायांकन (DOP) अमित मिश्रा ने किया है। कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी भी मोहित यादव ने निभाई है, वहीं संपादन का कार्य अमित मिश्रा ने किया है। इस गाने के प्रोडक्शन का जिम्मा पंकज सोनी ने उठाया है और पीआरओ की भूमिका रंजन सिन्हा ने निभाई है।
कलाकारों की प्रतिक्रिया
गाने की रिलीज पर अक्षरा सिंह ने कहा, "कहते हैं, एक बिहारी सब पर भारी! जब सारे बिहारी साथ हों तो धमाल तय है। यही जोश और मस्ती आपको इस गाने में देखने को मिलेगा।" उन्होंने अपने फैंस से इस गाने को ज्यादा से ज्यादा प्यार देने की अपील भी की। वहीं, पहली बार किसी भोजपुरी गाने में नजर आ रहे विशाल आदित्य सिंह ने कहा, "भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक का क्रेज हर दिन बढ़ रहा है। अक्षरा सिंह के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा, और मुझे खुशी है कि दर्शक इस गाने को पसंद कर रहे हैं।"
दर्शकों की प्रतिक्रिया
होली के रंग में डूबे इस गाने को दर्शक लगातार सराह रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गाने को जबरदस्त व्यूज और लाइक्स मिल रहे हैं। अक्षरा सिंह और विशाल आदित्य सिंह की एनर्जी और जोश ने इस गाने को और भी खास बना दिया है। अगर आपने अभी तक "जोगीरा सा रा रा" नहीं सुना, तो इसे अक्षरा सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं और होली की मस्ती में डूब सकते हैं।