ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन पहुंची कोर्ट, दायर किया याचिका; जान लें... क्या है मामला?

Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों एक गंभीर कानूनी मामले को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री ने अपने पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

Aishwarya Rai Bachchan

09-Sep-2025 03:20 PM

By First Bihar

Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों एक गंभीर कानूनी मामले को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री ने अपने पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ऐश्वर्या ने कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर, बिना अनुमति उनके नाम, तस्वीरों और वीडियो का व्यावसायिक उपयोग करने वालों पर रोक लगाने की मांग की है। 


इस केस की पैरवी वरिष्ठ वकील संदीप सेठी कर रहे हैं, जिन्होंने कोर्ट में ऐश्वर्या की ओर से स्पष्ट रूप से कहा कि कुछ वेबसाइट्स और कंपनियां बिना किसी अधिकृत अनुमति के एक्ट्रेस की छवि और नाम का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रही हैं। याचिका में यह भी बताया गया कि कुछ वेबसाइट्स पर ऐश्वर्या के वॉलपेपर और तस्वीरें अपलोड की गई हैं, वहीं एक कंपनी उनकी तस्वीरों वाले टी-शर्ट्स तक बेच रही है।


वकील का यह भी आरोप है कि कुछ लोग केवल नाम और पैसा कमाने के लिए ऐश्वर्या का चेहरा और पहचान इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि कुछ वेबसाइट्स और प्लेटफ़ॉर्म्स पर उनकी छवि को सेक्सुअल कंटेंट के साथ जोड़ा जा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। यह न सिर्फ उनके निजी अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि उनकी प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंचा रहा है।


कोर्ट ने इस संदर्भ में फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ के एक पुराने मामले का हवाला देते हुए कहा कि पहले भी ऐसी आपत्तिजनक सामग्री को गूगल से हटवाने के आदेश दिए जा चुके हैं। कोर्ट ने कहा कि फिलहाल ऐश्वर्या से संबंधित 151 यूआरएल को हटाने का आदेश पारित किया जाएगा। साथ ही, प्रत्येक आरोपी के खिलाफ अलग-अलग आदेश पारित किए जाएंगे, क्योंकि याचिका में की गई प्रार्थनाएं काफी व्यापक हैं। अदालत का यह आदेश आज शाम तक सार्वजनिक कर दिया जाएगा। इस केस की अगली सुनवाई 15 जनवरी 2026 को निर्धारित की गई है।


अगर करियर की बात करें, तो ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार मणिरत्नम की ऐतिहासिक फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ के दो भागों में देखा गया था। पहला भाग 2022 और दूसरा भाग 2023 में रिलीज़ हुआ था। फिल्म में ऐश्वर्या ने ‘नंदिनी’ की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों और आलोचकों दोनों ने बेहद पसंद किया। इस भूमिका के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले।