ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रशासन अलर्ट, इन विधानसभा क्षेत्रों में सशस्त्र घुड़सवार दस्ते से होगी निगरानी देश में बड़ा आतंकी हमला नाकाम, गुजरात ATS ने ISIS के 3 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार UPI Offline Payment: अब ऑफलाइन भी पैसे ट्रांसफर करना हुआ आसान, बिना इंटरनेट के UPI से ऐसे भेजें पैसे, जानिए.. पूरा प्रोसेस UPI Offline Payment: अब ऑफलाइन भी पैसे ट्रांसफर करना हुआ आसान, बिना इंटरनेट के UPI से ऐसे भेजें पैसे, जानिए.. पूरा प्रोसेस Bihar Election 2025 : सासाराम में बोले अमित शाह – जरा सी गलती हुई तो लौट आएगा जंगल राज, सोनाचूर चावल को GI टैग, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का वादा किशनगंज में राहुल गांधी की सभा: चुनाव आयोग और PM मोदी पर साधा निशाना, कहा..मेरे हाइड्रोजन बम पर बोलती क्यों बंद है? PAN Card: अगर आपने भी नहीं किया है यह काम, तो इस दिन से बंद हो सकता है आपका पैन कार्ड; जान लें पूरी डिटेल बूढ़े हो गये हैं राहुल गांधी, बीजेपी सांसद ने कसा तंज, कहा..शादी नहीं की, इसका मतलब नहीं कि वो जवान हैं Bihar election duty : नालंदा से सीतामढ़ी जा रही आईटीबीपी जवानों की बस में लगी आग, मची अफरातफरी Success Story: कौन हैं बिहार की बेटी अंजली शर्मा? जिन्होंने UPSC पास कर बन गई अधिकारी; जानिए सफलता की कहानी

Aamir Khan: "तुम्हारा खून खून और हमारा खून पानी?" आखिर ऐसा क्या हुआ कि आमिर को कहनी पड़ी यह बात

Aamir Khan: आखिर ऐसा क्या हो गया जो आमिर खान को कहना पड़ा ने "तुम्हारा खून खून और हमारा खून पानी?" शेक्सपियर का दिया उदाहरण।

Aamir Khan

02-Jun-2025 03:31 PM

By First Bihar

Aamir Khan: आमिर खान, जिन्हें बॉलीवुड का 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' कहा जाता है, इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सितारे ज़मीन पर के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 2007 की उनकी सुपरहिट फिल्म तारे ज़मीन पर से प्रेरित है और इसे स्पैनिश फिल्म चैंपियंस (2018) का रीमेक माना जा रहा है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में आमिर ने रीमेक फिल्मों पर हो रही आलोचनाओं का जवाब देते हुए तीखा बयान दिया है।


जिसमें उन्होंने कहा, "डबल स्टैंडर्ड्स नहीं है ये? शेक्सपियर करूंगा तो वाह-वाह और अगर मैंने स्पैनिश फिल्म का रीमेक लिया तो नहीं। क्यों? तुम्हारा खून खून और हमारा खून पानी?" यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और रीमेक सिनेमा को लेकर बहस को अब एक नई दिशा दे गया है।


आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है। लाल सिंह चड्ढा (2022), जो हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक थी, उसके बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद दर्शकों और आलोचकों ने आमिर के रीमेक प्रोजेक्ट्स पर सवाल उठाए हैं, जो कि लाजमी भी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ यूजर्स ने सितारे ज़मीन पर के ट्रेलर को 'निराशाजनक' बताया और इसे 'साहित्यिक चोरी' तक कह दिया।


अपने हालिया पॉडकास्ट में जब होस्ट ने आमिर से पूछा कि क्या रीमेक बनाने में उन्हें कॉपी करने का डर लगता है, तो आमिर ने साफ कहा, "मुझे रीमेक या एडॉप्टेशन में कोई समस्या नहीं है। मैं अपनी क्रिएटिविटी को कम नहीं मानता। मैं उस कहानी में अपना नजरिया, अपनी ऊर्जा और अपनी टीम का विजन डाल रहा हूं।" उन्होंने शेक्सपियर का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके नाटकों को 400 साल से दुनिया भर में दोहराया जा रहा है और इसे कला की तारीफ मिलती है, लेकिन जब कोई भारतीय या स्पैनिश फिल्म का रीमेक बनाता है, तो उसे दोयम दर्जे का समझा जाता है।


आमिर ने इस दोहरे मापदंड पर तंज कसते हुए कहा, "यह गलत सोच है। मैं गजनी को तमिल से हिंदी में लाया, लेकिन मेरा नजरिया अलग था। हमने उसमें अपनी क्वालिटी डाली थी।"


आमिर ने इससे पहले भी 3 इडियट्स (तमिल फिल्म नानबन से प्रेरित), गजनी (तमिल फिल्म का रीमेक), और लाल सिंह चड्ढा जैसी रीमेक फिल्में बनाई हैं। सितारे ज़मीन पर में वह एक बार फिर एक विदेशी कहानी को भारतीय दर्शकों के लिए पेश कर रहे हैं। यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें डाउन सिंड्रोम से पीड़ित खिलाड़ियों की कहानी है। ट्रेलर को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। आमिर ने कहा कि वह रीमेक को एक नई रचना मानते हैं, जिसमें उनकी और उनकी टीम की बहुत सारी मेहनत शामिल होती है।