ब्रेकिंग न्यूज़

दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

Lifestyle : लंबी दाढ़ी रखने वाले हो जाएं सावधान, अच्छा दिखने के चक्कर में भुगतने पड़ सकते हैं ये 7 गंभीर परिणाम

Lifestyle : ज्यादा हैंडसम दिखने के लिए लोग अक्सर लंबी दाढ़ी तो रख लेते हैं मगर उन्हें नहीं मालूम कि अगर सावधानी नहीं बरती तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं.

Lifestyle

17-Mar-2025 05:49 PM

By First Bihar

Lifestyle : लंबी दाढ़ी आजकल स्टाइल का हिस्सा बन गई है। युवा इसे आत्मविश्वास और फैशन का प्रतीक मानते हैं। एक सर्वे के मुताबिक, 75% पुरुषों को लगता है कि दाढ़ी उन्हें कॉन्फिडेंट बनाती है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि यह स्टाइल आपकी सेहत पर भारी भी पड़ सकता है?


1. बैक्टीरिया का अड्डा

लंबी दाढ़ी में धूल, गंदगी और बैक्टीरिया आसानी से जम जाते हैं। अगर इसे रोज न धोया जाए, तो स्किन पर इंफेक्शन हो सकता है। गर्मियों में तो यह खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है।


2. खुजली और जलन

दाढ़ी में जमी गंदगी से त्वचा में खुजली शुरू हो सकती है। लगातार खुजलाने से चेहरा लाल पड़ जाता है और जलन होने लगती है। यह परेशानी कई दिनों तक आपको बेहद परेशान कर सकती है।


3. मुंहासों की वजह

दाढ़ी के नीचे पसीना और तेल जमा होने से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं। नतीजा? चेहरे पर मुंहासे और पिंपल्स। अक्सर्कई लोगों को इसी वजह से डॉक्टर के चक्कर तक काटने पड़ जाते है।


4. सांस में बदबू

खाना खाते वक्त कई छोटे-छोटे कण दाढ़ी में फंस सकते हैं। अगर इन्हें ढंग से साफ न किया जाए, तो बैक्टीरिया पनपते हैं और मुंह से बदबू आने लगती है। यह दूसरों के सामने शर्मिंदगी का कारण बन सकता है।


5. फंगल इंफेक्शन का खतरा

नमी और पसीने से दाढ़ी में फंगस तक पनप सकता है। इससे स्किन पर लाल दाने और जलन होती है। खासकर गर्मी में यह समस्या आम हो जाती है।


6. एलर्जी और सांस की दिक्कत

अगर आपको धूल या पराग से एलर्जी है, तो लंबी दाढ़ी आपकी मुश्किलें बढ़ा सकती है। इसमें जमा कण सांस के साथ अंदर जा सकते हैं, जिससे अस्थमा या सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।


7. गंजेपन का जोखिम

एक पुरानी स्टडी के अनुसार, दाढ़ी पसीने के वाष्पीकरण को 40% तक कम करती है, जिससे शरीर का तापमान प्रभावित होता है। इससे सिर के बालों पर असर पड़ सकता है और गंजापन बढ़ सकता है।यकीन नहीं होता ना? पर यही सच है।


दाढ़ी को ऐसे रखें सुरक्षित

रोज दाढ़ी को एंटी-बैक्टीरियल शैम्पू से धोएं।

मॉइस्चराइजर लगाएं, ताकि त्वचा सूखे नहीं।

हर हफ्ते ट्रिम करें, जिससे यह उलझे नहीं।

खाने के बाद चेहरा जरूर साफ करें।


सावधानी जरूरी

लंबी दाढ़ी स्टाइल देती है, पर सेहत का ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी है। इसे नजरअंदाज न करें, वरना फैशन के चक्कर में सेहत दांव पर लग सकती है।