ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: राजद का नया चुनावी दांव, युवाओं पर फोकस, कट सकते हैं कई उम्रदराज नेताओं के टिकट ! Bihar Crime News: बिहार में युवती की गला रेतकर हत्या, माँ घायल.. Success Story: कम हाइट और ऊंचे हौसले! पहली कोशिश में UPSC पास कर बनीं IAS अधिकारी, जानिए... आरती डोगरा की प्रेरक कहानी Bhagalpur News: भागलपुर में इस फ्लाईओवर का अब तेजी से होगा निर्माण, रेलवे ने जारी की NOC Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी Road Accident: गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ंत में एक की मौत; कई घायल BIHAR NEWS : गांधी मैदान थाना उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पटना पुलिस ने मुंबई से पकड़ा, पूछताक्ष जारी Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप

Life Style: पोषक तत्वों से भरपूर है यह सुपरफूड, डाइट में शामिल करने पर होंगे ये फायदे

Life Style: शकरकंद (Sweet Potato) को इसकी अद्भुत पौष्टिकता के कारण सुपरफूड की श्रेणी में रखा गया है. जो शरीर में जाकर विटामिन ए में परिवर्तित हो जाता है और इम्यूनिटी को बूस्ट करता है.

Life Style

24-May-2025 06:54 PM

By First Bihar

Life Style: शकरकंद (Sweet Potato) को इसकी अद्भुत पौष्टिकता के कारण सुपरफूड की श्रेणी में रखा गया है। यह न केवल स्वाद में लाजवाब होती है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर को भीतर से मजबूत बनाने में सहायक हैं। खासतौर पर नारंगी रंग की शकरकंद में बीटा-कैरोटीन की प्रचुरता होती है, जो शरीर में जाकर विटामिन ए में परिवर्तित हो जाता है और इम्यूनिटी को बूस्ट करता है।


शकरकंद का नियमित सेवन पाचन क्रिया को सुधारता है, गट हेल्थ को मजबूत बनाता है और ब्लड शुगर लेवल को संतुलित बनाए रखने में मदद करता है। यह फाइबर से भरपूर होती है, जिससे कब्ज जैसी समस्याएं दूर होती हैं और बाउल मूवमेंट बेहतर होता है। लो कैलोरी और हाई फाइबर वाली शकरकंद वेट लॉस डाइट का भी एक बेहतरीन हिस्सा बन सकती है।


विटामिन सी से भरपूर शकरकंद एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण कोशिकाओं को फ्री रैडिकल्स के नुकसान से बचाती है। इसमें मौजूद एंथोसायनिन और बीटा-कैरोटीन स्किन की उम्र बढ़ाने वाले कारकों को कम करते हैं, जिससे त्वचा लंबे समय तक जवान और दमकती हुई बनी रहती है। यह त्वचा को हाइड्रेट रखने और निखारने में भी मदद करती है।


इसके अलावा, शकरकंद ऊर्जा का भी अच्छा स्रोत है। यह शरीर को आवश्यक कार्बोहाइड्रेट्स देती है, जिससे थकावट नहीं होती और दिनभर फुर्ती बनी रहती है। शकरकंद में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करते हैं और हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक होते हैं। इसमें पोटैशियम की मात्रा भी अच्छी होती है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है।


अगर आप एक हेल्दी और नैचुरल फूड को अपनी डाइट में शामिल करना चाहते हैं, तो शकरकंद निश्चित रूप से एक बेहतरीन विकल्प है। इसे उबालकर, भूनकर या सलाद में मिलाकर कई तरह से खाया जा सकता है।