ब्रेकिंग न्यूज़

Araria News: अररिया में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, नेताओं ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र Araria News: अररिया में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, नेताओं ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र अरवल पुलिस की बड़ी सफलता: हथियार और कारतूस के साथ 2 धंधेबाज गिरफ्तार, 5.84 लाख कैश भी बरामद Bihar Crime News: बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से 17.66 लाख कैश की चोरी, CCTV में कैद हुए संदिग्ध मोना कॉलेज को आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी से मिली मान्यता, शैक्षणिक उन्नति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल का बड़ा असर, बर्खास्त संविदा कर्मियों में अबतक 3625 हुए फिर से बहाल Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल का बड़ा असर, बर्खास्त संविदा कर्मियों में अबतक 3625 हुए फिर से बहाल स्वच्छता ही सेवा: पूर्णिया के बनमनखी नगर परिषद परिसर में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान स्वच्छता ही सेवा: पूर्णिया के बनमनखी नगर परिषद परिसर में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान BIHAR NEWS : "पी बी बजनथ्री बने पटना हाईकोर्ट के 46 वें चीफ जस्टिस, अधिसूचना जारी

DJ की तेज आवाज से 2 माह की बच्ची की मौत, ऑपरेटर और आयोजक के खिलाफ लोगों में आक्रोश

डीजे की तेज आवाज के चलते दो माह की मासूम बच्ची सोनाक्षी की मौत हो गई। परिजनों ने कम आवाज में डीजे बजाने की अपील की थी लेकिन लोग नहीं माने और हार्ट अटैक से बच्ची की जान चली गयी।

JHARKHAND

20-Sep-2025 03:30 PM

By First Bihar

RANCHI: आजकल हरेक फंक्शन में डीजे बुक किया जाता है। शादी विवाह हो या फिर इंगेजमेंट या सालगिरह या फिर बर्थडे डीजे बजाने का बस बहाना चाहिए। अब तो शव यात्रा में भी लोग डीजे बुक करने लगे हैं। जिनकी मौत 60 साल से ज्यादा उम्र में होती है तब परिजन शव यात्रा में ऊंट,हाथी, घोड़े और डीजे तक बजवाते हैं। मानो डीजे बजाना एक फैशन हो गया हो। 


डीजे की तेज आवाज किसी को अच्छा लगता है तो किसी को कानफाड़ू आवाज से बड़ी परेशानी होती है। डीजे की लाउड आवाज से दिल की धड़कन तक बढ़ जाती है और लोगों की मौत भी हार्ट अटैक से हो जाती है। ताजा मामला झारखंड की राजधानी रांची से सामने आई है जहां डीजे की तेज आवास ने दो माह की बच्ची की जान ले ली। विश्वकर्मा पूजा पर डीजे बुक किया गया था और उसे लाउड आवाज में बजाया जा रहा था।


 परिजनों ने आवाज और बास कम करने की अपील पूजा के आयोजकों से भी की लेकिन उन्होंने उनकी बातें नहीं सुनी और तेज आवाज में डीजे रातभर बजाते रहे और उनके इस रवैय्ये के चलते मासूम बच्ची की मौत हो गयी। रांची के चान्हो प्रखंड के पाटुक बाजोटोली में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां डीजे की तेज आवाज के कारण दो माह की बच्ची सोनाक्षी कुमारी की मौत हो गई।


बच्ची के पिता बंधन लोहरा ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बुधवार, 17 सितंबर से ही उनके घर के पास तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। लगातार शोर से घर के बड़े-बुजुर्ग और बच्चे परेशान थे। इस दौरान मासूम सोनाक्षी भी पूरी रात बेचैन होकर रोती रही।


 परिजनों ने पूजा आयोजकों से कई बार डीजे की आवाज कम करने का अनुरोध किया, लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया। गुरुवार सुबह करीब पांच बजे बच्ची की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि तेज आवाज के तनाव से उसे हृदयाघात हुआ। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने गहरा दुख जताते हुए डीजे की आवाज को नियंत्रित करने और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।