पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात झारखंड में भीषण सड़क हादसा: सगाई समारोह में जा रही बस पलटी, हादसे में पांच लोगों की मौत; 25 से ज्यादा घायल झारखंड में भीषण सड़क हादसा: सगाई समारोह में जा रही बस पलटी, हादसे में पांच लोगों की मौत; 25 से ज्यादा घायल बिहार में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात: ससुराल वालों ने दामाद पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती Bihar Bhumi: ‘बिहार में सक्रिय भू-माफिया का मार्च तक हो जाएगा हिसाब’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तय की डेडलाइन
02-Dec-2025 06:55 PM
By First Bihar
DESK: दिल को दहला देने वाली घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक 27 साल का युवक अपनी पंचर एक्टिवा को घसीटकर ले जाते दिख रहा है, तभी कार के पास पहुंचते ही वह स्कूटी लेकर ऐसा गिरा कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गयी। इस घटना को सोशल मीडिया पर देखकर लोग भी हैरान हैं।
यह दर्दनाक घटना मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित जनता क्वार्टर क्षेत्र का है। वहां लगे सीसीटीवी में स्कूटी लेकर गिरते युवक का वीडियो कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हार्ट अटैक से हुई मौत के सीसीटीवी वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है।
राह चलते युवक की हार्ट अटैक से मौत
मृतक की पहचान इंदौर के जनता क्वार्टर इलाका निवासी 27 वर्षीय विनीत कुचेकर के रूप में हुई है। विनीत सोमवार की सुबह अपनी स्कूटी का पंक्चर ठीक कराने के लिए पैदल जा रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। एक पल रुककर अपनी स्कूटी को स्टेंड पर खड़ी करने की उन्होंने कोशिश की, लेकिन वो कार के पास पहुंचे और धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान उनका सिर पास खड़ी कार से भी टकरा गया। वहां लगे सीसीटीवी में यह दृश्य कैद हो गयी है।
भाई ने कहा..विनित को कोई बीमारी नहीं थी
मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में विनित को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर भी नहीं बचा पाए। डॉक्टरों ने बताया कि विनित की मौत अचानक आए हार्ट अटैक के कारण हुई है। विनित के भाई ने बताया कि वो बिलकुल ठीक था। उसे किसी तरह की कोई बिमारी नहीं थी। यहां तक की हार्ट की बीमारी और शुगर भी नहीं थी। इस तरह हुई मौत से परिवार का हर सदस्य हैरान है। पूरे इलाके में इस घटना की चर्चा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि आखिर यह हो क्या रहा है कि चलते फिरते लोगों की मौत हो रही है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इंदौर के जनता क्वार्टर क्षेत्र का यह वीडियो दिल दहलाने के लिए काफी है. जहां अपनी पंचर एक्टिवा को घसीटकर ले जा रहे इस युवक कि साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई. युवक की उम्र 27 साल बताई जा रही है.#Indore #HeartAttack pic.twitter.com/n8rWvQBqJQ
— Nandini Laxakar (@LaxakarNandini) December 2, 2025