Neet Paper Leak Case: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अरेस्ट, पटना से STF ने दबोचा, 3 लाख का था इनाम Neet Paper Leak Case: NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अरेस्ट, पटना से STF ने दबोचा, 3 लाख का था इनाम Bihar News : IIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष IP गुप्ता पहुचें जमुई, पिता को दी श्रद्धांजलि Bihar parbhari mantri list : बिहार सरकार ने जारी की प्रभारी मंत्रियों की नई सूची, सभी जिलों को सौंपे गए नए प्रभारी मंत्री Bihar News : प्रधानमंत्री की रैली के बीच बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिखाई संवेदनशीलता, जाम में फंसी एंबुलेंस को खुद निकाला बाहर Judicial system in Bihar: बिहार की अदालतों में न्याय की रफ्तार सुस्त,71% केस 3 साल से लंबित! 24% जजों के पद खाली: रिपोर्ट Bihar News :हाई कोर्ट ने बीपीएससी और सरकार से शिक्षक बहाली में ईडब्ल्यूएस आरक्षण घटाने पर जवाब तलब किया Train news: नमो भारत ट्रेन का रूट-शेड्यूल और किराया तय, एक क्लिक में जानिए सबकुछ Patna Pakistani nationals: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटना होगा, वीजा रद्द कर कार्रवाई शुरू Chanakya Niti: ये 6 दुख तोड़ देते हैं इंसान को अंदर से, क्या आप भी इनसे गुजर रहे हैं?
22-Jan-2025 08:39 AM
By First Bihar
DELHI : दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव में दिलचस्प खेल हो रहा है. वैसे तो चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से पहले से ही पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया था. लेकिन अब सबसे अजीबो-गरीब पाला बदल हुआ है. शराब घोटाले में फंसे अरविंद केजरीवाल को जेल से निकालने के लिए जिस नेता ने 10 लाख रूपये का बांड भरा था और जमानतदार बना था वही आम आदमी पार्टी (आप) छोड़ कर चला गया है.
कुलदीप मित्तल ने पाला बदला
आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप मित्तल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. कुलदीप मित्तल लंबे अर्से से आम आदमी पार्टी से जुड़े थे. वे दिल्ली नगर निगम में एल्डरमैन रह चुके हैं. 2022 के एमसीडी चुनाव में आप के टिकट पर पार्षद का चुनाव भी लड़ा था.
लेकिन इन सबसे अलग कुलदीप मित्तल की पहचान ये है कि वह शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल के जमानतदार हैं. मीडिया से बात करते हुए कुलदीप मित्तल ने खुद के केजरीवाल का जमानतदार होने के साथ साथ पार्टी छोड़ने की भी पुष्टि की है. कुलदीप मित्तल ने मीडिया को बताया कि शराब घोटाले में फंसे अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 10-10 लाख रूपये के दो बांड पर जमानत दी थी. कुलदीप ने अपनी ओर से 10 लाख रुपए का बॉन्ड भरा था.
केजरीवाल ने गच्चा दिया
कुलदीप मित्तल ने बताया कि केजरीवाल की जमानत के लिए 10-10 लाख रुपए के दो बॉन्ड भरे गए थे, जिसमें से एक उन्होंने दिया था. उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से उन्हें ऐसा करने को कहा गया था. ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इसके बदले टिकट का भरोसा दिया गया था? कुलदीप मित्तल ने कहा कि उन्हें इशारों में ये भरोसा दिलाया गया था कि विधानसभा चुनाव में टिकट मिलेगा. कुलदीप को रोहिणी या रिठाला विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी. लेकिन पार्टी ने गच्चा दे दिया. केजरीवाल का जमानतदार तो बना दिया लेकिन चुनाव में टिकट नहीं दिया.
केजरीवाल पर भड़के
कुलदीप मित्तल ने मीडिया से कहा कि आम आदमी पार्टी अब रास्ते से भटक गई है और अरविंद केजरीवाल रोज जनता से झूठे वादे कर रहे हैं. आप के ज्यादातर नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है. जिन मुद्दों को लेकर पार्टी बनी थी वह खत्म हो गए हैं. आम आदमी पार्टी का एक ही काम रह गया है- जितना भी भ्रष्टाचार किया जाए करो, जितना झूठ बोल सको, उतना बोलो. जनता से झूठे वादे किए जा रहे हैं. कुलदीप ने कहा कि इन्हीं बातों से तंग आकर उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ दी है. मित्तल ने अपनी नाराजगी की कई वजहे बतायीं.
दिल्ली नगर निगम में पार्षद रह चुके कुलदीप मित्तल ने एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था. आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री संदीप पाठक को भेजे इस्तीफे में कुलदीप ने कहा है कि पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है. पार्टी में जमीनी और पुराने कार्यकर्ता जिनके कड़े संघर्ष और खून पसीने की मेहनत से पार्टी स्थापित होकर अस्तित्व में आई, उनको नजरअंदाज किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी बुनियादी मुद्दों से हटकर दिशाहीन होकर आगे बढ़ी है उस से मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा हूं.
बीजेपी ने केजरीवाल का मजाक उड़ाया
कुलदीप मित्तल को पार्टी में शामिल कराने के बाद बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं का भरोसा टूट रहा है. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि 'आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप मित्तल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. कुलदीप मित्तल वो शख्स हैं जिन्होंने केजरीवाल के शराब घोटाले में 10 लाख रुपए की जमानत दी थी. आज भाजपा में शामिल होने के बाद कुलदीप मित्तल ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है और उनके नेताओं पर उनके कार्यकर्ताओं व अन्य नेताओं का भरोसा टूट रहा है. अब आप खुद समझ सकते हैं कि, जमानत देने वाले भी अब केजरीवाल पर विश्वास नहीं कर रहे.'