ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

Delhi Assembly Election में अजब खेल: जिसने जमानत देकर केजरीवाल को जेल से निकलवाया, वह आम आदमी पार्टी छोड़ कर बीजेपी में पहुंच गया

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिलचस्प पाला बदल हुआ है. शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को जेल से बाहर निकालने के लिए जमानत देने वाले नेता ने आम आदम पार्टी छोड़ दी है. वे बीजेपी में शामिल हो गये हैं.

Delhi Assembly Election:

22-Jan-2025 08:39 AM

By First Bihar

DELHI : दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव में दिलचस्प खेल हो रहा है. वैसे तो चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से पहले से ही पाला बदलने का सिलसिला शुरू हो गया था. लेकिन अब सबसे अजीबो-गरीब पाला बदल हुआ है. शराब घोटाले में फंसे अरविंद केजरीवाल को जेल से निकालने के लिए जिस नेता ने 10 लाख रूपये का बांड भरा था और जमानतदार बना था वही आम आदमी पार्टी (आप) छोड़ कर चला गया है. 


कुलदीप मित्तल ने पाला बदला

आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप मित्तल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. कुलदीप मित्तल लंबे अर्से से आम आदमी पार्टी से जुड़े थे. वे दिल्ली नगर निगम में एल्डरमैन रह चुके हैं. 2022 के एमसीडी चुनाव में आप के टिकट पर पार्षद का चुनाव भी लड़ा था. 


लेकिन इन सबसे अलग कुलदीप मित्तल की पहचान ये है कि वह शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल के जमानतदार हैं. मीडिया से बात करते हुए कुलदीप मित्तल ने खुद के केजरीवाल का जमानतदार होने के साथ साथ पार्टी छोड़ने की भी पुष्टि की है. कुलदीप मित्तल ने मीडिया को बताया कि शराब घोटाले में फंसे अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 10-10 लाख रूपये के दो बांड पर जमानत दी थी. कुलदीप ने अपनी ओर से 10 लाख रुपए का बॉन्ड भरा था. 


केजरीवाल ने गच्चा दिया

कुलदीप मित्तल ने बताया कि केजरीवाल की जमानत के लिए 10-10 लाख रुपए के दो बॉन्ड भरे गए थे, जिसमें से एक उन्होंने दिया था. उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से उन्हें ऐसा करने को कहा गया था. ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इसके बदले टिकट का भरोसा दिया गया था? कुलदीप मित्तल ने कहा कि उन्हें इशारों में ये भरोसा दिलाया गया था कि विधानसभा चुनाव में टिकट मिलेगा. कुलदीप को रोहिणी या रिठाला विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी. लेकिन पार्टी ने गच्चा दे दिया. केजरीवाल का जमानतदार तो बना दिया लेकिन चुनाव में टिकट नहीं दिया. 


केजरीवाल पर भड़के

कुलदीप मित्तल ने मीडिया से कहा कि आम आदमी पार्टी अब रास्ते से भटक गई है और अरविंद केजरीवाल रोज जनता से झूठे वादे कर रहे हैं. आप के ज्यादातर नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है. जिन मुद्दों को लेकर पार्टी बनी थी वह खत्म हो गए हैं. आम आदमी पार्टी का एक ही काम रह गया है- जितना भी भ्रष्टाचार किया जाए करो, जितना झूठ बोल सको, उतना बोलो. जनता से झूठे वादे किए जा रहे हैं. कुलदीप ने कहा कि इन्हीं बातों से तंग आकर उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ दी है. मित्तल ने अपनी नाराजगी की कई वजहे बतायीं. 


दिल्ली नगर निगम में पार्षद रह चुके कुलदीप मित्तल ने एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था. आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री संदीप पाठक को भेजे इस्तीफे में कुलदीप ने कहा है कि पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है.  पार्टी में जमीनी और पुराने कार्यकर्ता जिनके कड़े संघर्ष और खून पसीने की मेहनत से पार्टी स्थापित होकर अस्तित्व में आई, उनको नजरअंदाज किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी बुनियादी मुद्दों से हटकर दिशाहीन होकर आगे बढ़ी है उस से मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा हूं.


बीजेपी ने केजरीवाल का मजाक उड़ाया

कुलदीप मित्तल को पार्टी में शामिल कराने के बाद बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं का भरोसा टूट रहा है. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि  'आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप मित्तल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. कुलदीप मित्तल वो शख्स हैं जिन्होंने केजरीवाल के शराब घोटाले में 10 लाख रुपए की जमानत दी थी. आज भाजपा में शामिल होने के बाद कुलदीप मित्तल ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है और उनके नेताओं पर उनके कार्यकर्ताओं व अन्य नेताओं का भरोसा टूट रहा है. अब आप खुद समझ सकते हैं कि, जमानत देने वाले भी अब केजरीवाल पर विश्वास नहीं कर रहे.'