ब्रेकिंग न्यूज़

बीजेपी ने रातोंरात ललन सिंह और संजय झा को दिल्ली बुलाया, क्या सरकार बनाने में फंस गया पेंच? 19 नवंबर को NDA विधायक दल की बैठक, 20 नवंबर को गांधी मैदान में शपथग्रहण समारोह, PM मोदी होंगे शामिल जमुई के मलयपुर पुलिस लाइन में हथियार की सफाई के दौरान चली गोली, CRPF जवान घायल गांधी मैदान में शपथ ग्रहण से पहले पटना जिला प्रशासन अलर्ट, सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की गई रद्द नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH) ने हासिल किया एक और मुकाम, पहली बार 150 सीटों पर हुआ छात्रों का दाखिला RJD की बैठक में ड्रामा: तेजस्वी ने विधायक दल का नेता बनने से कर दिया इंकार, संजय यादव चाणक्य के रोल में बने रहेंगे Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व विधायक गुलाब यादव और संजीव हंस के करीबी पुष्पराज को शर्तों के साथ बेल, पासपोर्ट जमा करने का आदेश धर्मेन्द्र से मिलने पत्नी पूनम सिन्हा के साथ हेमा मालिनी के घर पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, बोले..हमने अपने बड़े भाई का हालचाल लिया एयरफोर्स के ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, खेत में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Tejashwi Yadav : तेजस्वी यादव चुने गए राजद विधायक दल के नेता, पार्टी ने दिया फैसले लेने का अधिकार; लालू -राबड़ी भी रहे मौजूद

पटना में हुई राजद विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। पार्टी ने उन्हें सभी अहम फैसले लेने का अधिकार दिया, जबकि इस चुनाव में राजद को सिर्फ 25 सीटें मिलीं।

Tejashwi Yadav : तेजस्वी यादव चुने गए राजद विधायक दल के नेता, पार्टी ने दिया फैसले लेने का अधिकार; लालू -राबड़ी भी रहे मौजूद

17-Nov-2025 04:27 PM

By First Bihar

बिहार की राजनीति में आज बड़ी हलचल देखने को मिली, जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने विधायकों की अहम बैठक पटना में बुलाई। बैठक में सर्वसम्मति से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को राजद विधायक दल का नेता चुना गया। साथ ही पार्टी विधायकों ने उन्हें यह अधिकार भी दिया कि वे आगामी राजनीतिक रणनीति और संगठनात्मक निर्णय स्वयं ले सकें।


बैठक में शामिल सभी विधायकों ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर पूर्ण भरोसा जताया। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब बिहार की राजनीतिक परिस्थितियाँ लगातार बदल रही हैं और विपक्ष अपनी रणनीति को नए सिरे से गढ़ने में जुटा है।


इस बार हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं मिला। पार्टी ने महज 25 सीटें जीतकर विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जो पिछले चुनाव की तुलना में कम है। इसके बावजूद पार्टी के अंदर तेजस्वी यादव का प्रभाव और नेतृत्व स्वीकार किया गया।


बैठक में यह भी माना गया कि आने वाले दिनों में तेजस्वी यादव ही राजद के राजनीतिक स्वर और दिशा को तय करेंगे। वे न सिर्फ विधानसभा में पार्टी का नेतृत्व करेंगे, बल्कि गठबंधन, संगठन और रणनीतिक फैसलों पर भी अंतिम निर्णय लेंगे।


राजद नेताओं का कहना है कि चुनाव परिणाम भले ही पार्टी के अनुकूल न रहे हों, लेकिन जनता के मुद्दों पर आक्रामक भूमिका निभाने के लिए तेजस्वी यादव ही सबसे उपयुक्त चेहरा हैं। पार्टी के अंदर भी उन्हें मजबूत और युवा नेतृत्व माना जाता है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद आने वाले समय में बिहार में विपक्ष को मजबूती से खड़ा करने की तैयारी में जुट गया है।