ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में चौकीदार की संदिग्ध मौत, पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका किशनगंज में लोन देने के नाम पर लाखों की ठगी, चिटफंड कंपनी बंद कर भागे कर्मचारी, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम हंगामा बिहार में नई सरकार बनने की कवायद शुरू, बीजेपी ने विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक किए नियुक्त Bihar Crime News: बिहार में नारकोटिक्स सेल का बड़ा एक्शन, 6 करोड़ की हेरोइन के साथ दो स्मगलर को दबोचा मुंगेर में 21 वर्षीया महिला ने एक साथ 3 बेटियों को दिया जन्म, पत्नी को देखने तक नहीं आया पति मोतिहारी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या की साजिश नाकाम, छह अपराधी गिरफ्तार Bihar Congress Showcause : कांग्रेस ने पार्टी-विरोधी गतिविधियों पर 43 नेताओं को भेजा शोकॉज नोटिस, लिस्ट में पूर्व मंत्री और विधायक का नाम भी शामिल प्रेम कुमार होंगे नए विधानसभा अध्यक्ष! बीजेपी ने दिए संकेत नहीं रहे मशहूर ओडिया सिंगर हुमाने सागर, 34 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, ओडिशा के CM ने दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने ली जन सुराज के हार की जिम्मेदारी, गांधी आश्रम में एक दिन का मौन उपवास रखकर करेंगे प्रायश्चित

Patna criminal escape : पटना के खुसरूपुर से गिरफ्तार इनामी अपराधी NMCH से फरार, 3 दिन पहले मुठभेड़ में हुआ था घायल

पटना में मंगलवार सुबह बड़ी वारदात हो गई, जब खुसरूपुर से गिरफ्तार 25 हजार का इनामी अपराधी मिथुन कुमार नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) से पुलिस की कस्टडी तोड़कर फरार हो गया। तीन दिन पहले मुठभेड़ में घायल होने के बाद उसका इलाज चल रहा था।

Patna criminal escape : पटना के खुसरूपुर से गिरफ्तार इनामी अपराधी NMCH से फरार, 3 दिन पहले मुठभेड़ में हुआ था घायल

18-Nov-2025 12:40 PM

By First Bihar

Patna criminal escape : पटना का कुख्यात अपराधी और 25 हजार का इनामी मिथुन कुमार मंगलवार की सुबह नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) से पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया। तीन दिन पहले खुसरूपुर में मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। उसके पैर में गोली लगने के कारण पुलिस इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराई थी। लेकिन मंगलवार सुबह वह चौकीदार व पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भाग निकला।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फरारी की घटना सुबह करीब 6 बजे सामने आई। जैसे ही ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने शोर मचाया, अस्पताल प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तुरंत इलाके में नाकेबंदी कर खोजबीन शुरू की गई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि उसके भागने की दिशा का पता चल सके।


मिथुन कुमार पटना और झारखंड में कई आपराधिक मामलों में वांटेड था। खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास बीघा स्टेशन रोड पर तीन दिन पहले पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि मिथुन अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। फतुहा DSP-2 की टीम और खुसरूपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख मिथुन ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


अस्पताल में इलाज के दौरान मिथुन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने कहा, "मैं घर जा रहा था। फतुहा में पुलिस ने मुझे उठा लिया। मेरी आंखों पर पट्‌टी बांधी और पटना लाकर मारपीट की। रात में टाल में ले जाकर गोली मार दी। मेरे पास कोई हथियार नहीं था। झारखंड और खुसरूपुर में मामले दर्ज हैं, लेकिन मैं 2 महीनों से घर पर नहीं था।"


घटना के बाद ग्रामीण SP अपराजित लोहान ने बताया कि मिथुन के फरार होने की पुष्टि हो चुकी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और छापेमारी जारी है। SP ने कहा कि उसकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाएगा, वहीं खुसरूपुर थानेदार को शोकॉज किया गया है। पुलिस इस मामले को गंभीर चूक मानते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


अपराधी के फरार होने की इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि अस्पताल में सुरक्षा मौजूद होने के बावजूद मिथुन कैसे भाग निकला। वहीं, इलाके में तनाव का माहौल है और लोग इस घटना को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। पुलिस का दावा है कि मिथुन को जल्द ही दोबारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।