ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार में हाई अलर्ट, DGP ने खुद रख रहे पैनी नजर; वोटिंग के बीच बढ़ाई गई सुरक्षा Siwan election controversy : सीवान में कूड़े से मिली वीवीपैट पर्चियां, सियासत गरमाई; DM बोले –दर्ज हुई FIR Bihar Election 2025: गया के बाद अब कटिहार में भी दिखा अनोखा नजारा, भैंस पर सवार होकर वोट देने पहुंचा मतदाता Bihar Election 2025: ‘बिहार में पूर्ण बहुमत से बनेगी NDA की सरकार, महिलाओं ने बदल दिए सारे समीकरण’, सुपौल में बोले मंत्री विजेंद्र यादव Patna Crime News: प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिवार ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में खुद के ही रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग की ओर बढ़ता बिहार, युवाओं और महिलाओं का जोश चरम पर; क्या है इसके सियासी मायने Bihar Election 2025 : छोटे दलों के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण बना दूसरा चरण का चुनाव, इनके प्रदर्शन से तय होगी सत्ता की कुर्सी — तेजस्वी या नीतीश, कौन मारेंगे बाजी? Bihar Election Violence : दुलारचंद हत्याकांड में CID की सख़्ती बढ़ी, मेटल डिटेक्टर से खोजा गया गोली का खोखा, जानिए क्या है नया अपडेट Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी त्योति सिंह के होटल के कमरे में पुलिस ने क्यों की छापेमारी? देर रात तक मचा रहा हड़कंप Chess Championship: बिहार के इस जिले में शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन, बाजी मारने वाले को तगड़ा इनाम

Bihar Election 2025 : मोकामा-बाढ़ के नतीजे आएंगे सबसे पहले, दीघा का परिणाम सबसे अंत में; DM ने मतगणना को लेकर कर दिया सबकुछ क्लियर

पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों पर मंगलवार सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। मोकामा, बाढ़, फतुहा और बख्तियारपुर में सबसे पहले परिणाम आने की उम्मीद है, जबकि दीघा में सबसे ज्यादा राउंड में मतगणना होगी। प्रशासन ने सुरक्षा और पारदर्शिता की पूरी तैय

Bihar Election 2025 : मोकामा-बाढ़ के नतीजे आएंगे सबसे पहले, दीघा का परिणाम सबसे अंत में; DM ने मतगणना को लेकर कर दिया सबकुछ क्लियर

11-Nov-2025 08:13 AM

By First Bihar

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों पर मंगलवार सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है। जानकारी के मुताबिक, इस बार सबसे कम राउंड में वोटों की गिनती मोकामा, बाढ़, फतुहा और बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्रों की होगी, जबकि सबसे अधिक राउंड दीघा में होंगे। यानी जिन सीटों पर कम राउंड हैं, वहां सबसे पहले परिणाम आने की संभावना है।


मोकामा विधानसभा सीट इस बार भी सबसे अधिक सुर्खियों में है। यह सीट हमेशा से बिहार की राजनीति का केंद्र रही है। यहां से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रत्याशी और बाहुबली छवि वाले अनंत सिंह मैदान में हैं। वहीं उनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रत्याशी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी से है। यह सीट एक बार फिर हॉट बन चुकी है, क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान मोकामा में जनसुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या हो गई थी। इस मामले में अनंत सिंह पर कार्रवाई हुई और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। ऐसे में इस सीट पर नतीजे को लेकर पूरे बिहार की नजरें टिकी हैं।


पटना जिला चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 5677 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतगणना के लिए विधानसभावार कुल 14 टेबल तैयार किए गए हैं। जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या अधिक है, वहां मतगणना के राउंड भी ज्यादा होंगे।


मोकामा में 342, बाढ़ में 349, फतुहा में 350 और बख्तियारपुर में 351 बूथ बनाए गए थे। इन चारों सीटों पर वोटों की गिनती 24 राउंड में होगी। इसके बाद 25वें राउंड की गिनती पूरी होते ही विजेता उम्मीदवार के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। वहीं पटना की सबसे बड़ी सीट दीघा में कुल 503 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां वोटों की गिनती 36 राउंड तक चलेगी।


इसके बाद फुलवारी शरीफ में 461 बूथ के लिए 32 राउंड, मसौढ़ी में 443 बूथ के लिए 32 राउंड, बांकीपुर में 422 बूथ के लिए 31 राउंड और दानापुर में 409 बूथ के लिए 30 राउंड में गिनती की जाएगी। इस हिसाब से दीघा का परिणाम सबसे अंत में आएगा, जबकि फुलवारी शरीफ का नतीजा उसके ठीक बाद घोषित होने की संभावना है।


मतगणना के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. त्यागराजन एसएम ने सोमवार को मतगणना कार्य से जुड़ी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गिनती के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या देरी न हो। इसके लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति, मेडिकल टीम और एंबुलेंस की तैनाती, सफाई व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है।


डीएम ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के तीन स्तरीय घेरे बनाए गए हैं। केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न होगी। उन्होंने अधिकारियों को समय से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का आदेश दिया।


प्रशासन के अनुसार, प्रत्येक मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि गिनती की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। पुलिस बलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। वहीं उम्मीदवारों और उनके एजेंटों के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है ताकि गिनती में किसी तरह की बाधा न आए।


कुल मिलाकर, पटना जिले में मतगणना को लेकर माहौल पूरी तरह तैयार है। सभी की निगाहें अब मोकामा और दीघा जैसी हाई-प्रोफाइल सीटों पर टिकी हैं, जहां के नतीजे से न केवल जिला बल्कि पूरे बिहार की सियासत की दिशा तय होगी।