ब्रेकिंग न्यूज़

Mahila Rojgar Yojana : 40 फीसदी महिला वोटरों के हाथ में ‘10 हजारी चाबी’, क्या एनडीए की वापसी की बन सकती है सबसे बड़ी ताकत Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा; दोनों की हुई मौत Bihar Election 2025: एक ही सीट पर तीन बहुओं की मजबूत दावेदारी, किसके घर बजेंगे ढ़ोल-नगारे और किसके घर पर होगा सन्नाटा; जानिए क्या कहता है समीकरण Bihar Election 2025 : एग्जिट पोल्स ने बढ़ाई प्रशांत किशोर की मुश्किलें, जेडीयू को मिल रहीं 50 से ज्यादा सीटें तो क्या अब छोड़ देंगे राजनीति? Bihar election 2025: काउंटिंग से पहले IPL स्टाइल में सट्टे का खेल, बिहार चुनाव को लेकर लग रहे करोड़ों रुपए की बोली Moniul Haq stadium fire : पटना में कदमकुआं थाना मालखाने में भीषण आग, दो जब्त कारें जलकर खाक, जांच में जुटी पुलिस Bihar Election 2025: बिहार में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, डीएम-एसपी ने काउंटिंग सेंटर का किया निरीक्षण; चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था Bihar Election 2025: बिहार में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, डीएम-एसपी ने काउंटिंग सेंटर का किया निरीक्षण; चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था Bihar News: बेटे की मौत की खबर नहीं सुन पाई मां, सदमे से तोड़ दी दम Bihar assembly election 2025 : वोटिंग को लेकर बवाल, दबंग समर्थकों ने घर पर चढ़कर की मारपीट, एक घायल; मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Patna Traffic Plan: मतगणना के दिन पटना में बंद रहेंगे यह रुट, सुरक्षा व्यवस्था भी टाइट; जाने लें वैकल्पिक मार्ग

Patna Traffic Plan: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की मतगणना शुक्रवार को पटना के बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में होगी। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जिसमें 14 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती शामिल है।

Patna Traffic Plan

13-Nov-2025 09:41 AM

By First Bihar

Patna Traffic Plan: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की मतगणना शुक्रवार को पटना के बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में होगी। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जिसमें 14 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती शामिल है। जिला प्रशासन ने मतगणना को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरे इलाके में ट्रैफिक प्लान में बड़े बदलाव किए हैं।


मतगणना के दौरान सामान्य वाहनों को बोरिंग रोड और उसके आसपास के इलाकों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, हालांकि एंबुलेंस, शव वाहन और मतगणना से जुड़े वाहन इससे छूट प्राप्त होंगे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मतगणना के दिन बोरिंग रोड, पानी टंकी और राजापुर पुल क्षेत्र से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। एएन कॉलेज परिसर और आसपास का क्षेत्र गुरुवार शाम से सुरक्षा घेरे में है। कॉलेज के चारों ओर पुलिस बल, होमगार्ड और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की सख्ती से जांच की जा रही है।


मतगणना अभिकर्ताओं (काउंटिंग एजेंट्स) और उम्मीदवारों के वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग और पार्किंग व्यवस्था की गई है। काउंटिंग एजेंटों के वाहनों को बेली रोड से हड़ताली चौक होते हुए अटल पथ तक आने की अनुमति दी गई है। वहां से एजेंटों को पैदल कॉलेज परिसर जाना होगा। उम्मीदवारों के वाहन तपस्या मोड़ तक जा सकेंगे, और वहां से वे पैदल ही एएन कॉलेज पहुंचेंगे।


पाटलिपुत्र और कुर्जी से आने वाले उम्मीदवार या प्रतिनिधियों को वाहन पानी टंकी मोड़ तक ही लाने की अनुमति है, और उनके वाहन अटल पथ की एक लेन में पार्क किए जाएंगे। इस व्यवस्था से अन्य मार्गों पर ट्रैफिक दबाव कम किया जा सकेगा।


मतगणना के दिन बोरिंग रोड पर राजापुर पुल से हड़ताली मोड़ तक किसी भी व्यावसायिक वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बोरिंग रोड चौराहे से एएन कॉलेज तक और पानी टंकी मोड़ से कॉलेज की ओर जाने वाला रास्ता भी आम वाहनों के लिए बंद रहेगा। यह बंदी सुबह पांच बजे से प्रभावी होगी और मतगणना पूरी होने के बाद हटाई जाएगी। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों के रूप में सहदेव महतो मार्ग, मोहिनी मोड़, तपस्या मोड़ और अटल पथ चिन्हित किए हैं। इन मार्गों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या जाम न हो।


पत्रकारों और मीडिया संस्थानों के ओबी वैन की पार्किंग एएन कॉलेज के बाहर सड़क किनारे तय की गई है। मीडिया कर्मियों को भी पैदल कॉलेज परिसर में प्रवेश करना होगा। मतगणना केंद्र के अंदर कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन बाहर से लाइव कवरेज और रिपोर्टिंग की जा सकेगी। पटना ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मतगणना के दिन समय पर घर से निकलें और वैकल्पिक मार्ग अपनाएं। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह सख्ती केवल मतगणना के दिन के लिए लागू है और जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य कर दिया जाएगा।