Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
23-Mar-2025 02:37 PM
By Viveka Nand
Nitish Kumar: 20 मार्च की शाम पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा किया, जिससे सब हैरानी में पड़ गए. आज की तारीख में नीतीश कुमार ही बिहार में सबसे बड़ा मुद्दा बनते दिखाई पड़ रहे हैं. नीतीश कुमार के अटपटे व्यवहार से हर कोई सकते में है. सहयोगी दल भाजपा ऊपर से भले ही नीतीश कुमार का समर्थन करते दिख रही हो, लेकिन अंदर ही अंदर पार्टी काफी चिंतित है. चिंता की वजह यह कि सामने विधानसभा का चुनाव है, भाजपा ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर रखा है. अगर सेनापति ही इस तरह का अटपटा व्यवहार करे तो चिंतित होना लाजिमी है.
नीतीश कुमार के 'अटपटे' व्यवहार पर सवाल...
वैसे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अटपटे व्यवहार की कई तस्वीर पहले भी सामने आ चुकी है. लेकिन 20 मार्च को सारी सीमाएं लांघ गए। दरअसल 20 मार्च की शाम राजधानी के पाटलिपुत्र स्टेडियम में आयोजित सेपक टाकरा वर्ल्ड कप-2025 का उद्घाटन कार्यक्रम था. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे. इस दौरान नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा किया, जिससे सब हैरानी में पड़ गए. कार्यक्रम में राष्ट्र गान के दौरान नीतीश कुमार अपने बगल में खड़े प्रधान सचिव दीपक कुमार का शरीर छूकर बात करने की कोशिश करने लगे. प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे खड़े होने का इशारा करते रहे थे, फिर भी वे नहीं मान रहे थे.नीतीश कुमार हंसते रहे, इसी बीच मंच के सामने पत्रकार दिख गए, फिर क्या था..उनकी तरफ हाथ जोड़कर अभिवादन करने लगे.यह तब जब राष्ट्रगान हो रहा था. सभी अतिथि राष्ट्रगान गा रहे थे इसी कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने सेपक टाकरा खेल का प्रतीक चिह्न ले जाकर एक टीवी चैनल के पत्रकार को दे दिया. वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. सदन से लेकर सड़क तक, राजधानी से लेकर गां-गांव इस मुद्दे को भूनाने की कोशिश शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्य़मंत्री से इस्तीफे की मांग की है, साथ ही राष्ट्रगान के अपमान पर देशवासियों की मापी मांगने को कहा है.
बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कई विवादित तस्वीरे- बयान सामने आ चुका है.सदन से लेकर जनसभा में कुछ ऐसा हुआ, जो राष्ट्रीय सुर्खियां बनीं. बिहार विधानमंडल में महिला-पुरूष संबंध(प्रजनन) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो बातें कहीं, जो देश स्तर पर सुर्खियों में रही.
07 नवंबर 2023 को विधानसभा और परिषद में यौनिकता से जुड़ा विवादित बयान दिया था.बयान देने के बाद सदन के अंदर मौजूद महिला सदस्य झेंप गई थीं. तब नीतीश कुमार का गठबंधन राजद के साथ था.
09 नवंबर 2023 को बिहारविधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर भड़क गएथे. नीतीश कुमार ने तब कहा था, उनकी (नीतीश) मूर्खता से ये मुख्यमंत्री बना था
22 दिसंबर 2023 को डेयरी एंड कैटल एक्सपो के दौरान मंच पर मौजूद महिला एंकर के कंधे पर नीतीश कुमार ने हाथ रखकर कहा था, आपका भी अभिनंदन.
01 मई 2024 को चुनावी रैली के दौरान उन्होंने नारा लगाया, अबकी बार, 4000 पार. ये ग़लती उन्होंने अलग-अलग मौक़ों पर कई बार दोहराई थी. तब भी यह खबर सुर्खियां बटोरी थी.
19 जून 2024 को नालंदा में आयोजित एक कार्यक्रम में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हथेली पकडकर देखने लगे थे.यह देख पीएम मोदी हंसने लगे थे
15 अक्तूबर 2024 को गांधी मैदान में आयोजित रावण वध समारोह में रावण पर चलाने के लिए दिए गए तीर धनुष को अचानक फेंक दिया था.
29 नवंबर 2024 को विधानसभा में मंत्री अशोक चौधरी बोल रहे थे, तभी उनके पास बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके ब्रेसलेट से खेलने लगे थे.
18 जनवरी 2025 को प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि 2005 से पहले महिलाएँ कुछ पहनती थी क्या ?
30 जनवरी 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में मौन रखने के बाद अचानक ताली बजाने लगे थे.
08 मार्च 2025:होली मिलन समारोह में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के पैर छूने लगे.
वैसे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं के पैर छूने की कोशिश कर चुके हैं. मंत्री अशोक चौधरी और एक पत्रकार का सिर लड़ाने का वीडियो भी सामने आ चुका है. यहां तक कि निर्माण कंपनी के बड़े अधिकारियों से लेकर सरकार के अधिकारियों के पैर छूने की कोशिश करने का वीडियो सामने आ चुका है. बजट सत्र-2025 के दौरान भी नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष को कई बार इशारे करने, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ बार-बार उलझने को लेकर भी चर्चा में हैं.