कोयला खदान से जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप, एक महिला की मौत, दर्जनों लोग बीमार; इलाके को खाली करने का निर्देश कोयला खदान से जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप, एक महिला की मौत, दर्जनों लोग बीमार; इलाके को खाली करने का निर्देश BSSC Recruitment : बिहार स्वास्थ्य विभाग में भर्ती, BSSC ने आवेदन तिथि बढ़ाई; देखें शुल्क, योग्यता और ऑनलाइन प्रक्रिया Bihar Crime News: बिहार में हत्या की खौफनाक वारदात, शख्स को मारकर घर में दफनाया, पत्नी और दामाद ने रची खूनी साजिश Bihar Crime News: बिहार में हत्या की खौफनाक वारदात, शख्स को मारकर घर में दफनाया, पत्नी और दामाद ने रची खूनी साजिश airfare surge : हवाई किराए की लूट पर केंद्र की सख्ती, एयरलाइंस की मनमानी पर रोक; तय हुआ नया किराया Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें, विमानों का शेड्यूल जारी Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें, विमानों का शेड्यूल जारी Arwal road accident : NH-139 पर तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला, मैकेनिक की मौके पर मौत Bihar News: बिहार में स्कूल जा रही छात्राओं पर टूटकर गिरा बिजली का हाई टेंशन तार, हादसे में एक लड़की की मौत; कई झुलसीं
16-Sep-2025 02:07 PM
By First Bihar
Bihar Politics : मोकामा विधानसभा क्षेत्र के मोर में मंगलवार को एनडीए की ओर से विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला और एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह उर्फ अनंत बाबू के पक्ष में माहौल बनाने की अपील की। सम्मेलन में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की मौजूदगी ने चुनावी समर से पहले राजनीतिक हलचलें और तेज कर दीं।
ललन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “मोकामा की पहचान पहले अपराध और भय के कारण होती थी। लोग रात में यहां आने से डरते थे। लेकिन आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। बिहार में एक नीतीश कुमार हैं दूसरा अनंत सिंह है। नीतीश कुमार ने कानून व्यवस्था को पटरी पर ला दिय़ा और अपराधियों को ठंढा कर दिया। इसके अलावा कुछ जो चोर चिल्लर है वह अनंत बाबू के डर से घर में घुस गया। अब यहां विकास की गूंज है, पुलिस-प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है और लोग चैन की जिंदगी जी रहे हैं।”
उन्होंने दावा किया कि मोकामा क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हुई है। सड़कों का जाल बिछा है, बिजली की स्थिति में सुधार हुआ है और बच्चों की पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि “आज गांव-गांव के बच्चे खुशी से स्कूल जा रहे हैं, महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं और कारोबारियों को कारोबार करने में कोई डर नहीं है। यह सब एनडीए सरकार की नीतियों और अनंत बाबू की मजबूत पकड़ की वजह से संभव हुआ है।”
केंद्रीय मंत्री ने अनंत सिंह को लेकर कहा कि “मोकामा में अनंत बाबू हैं तो बिहार में नीतीश बाबू। यही दोनों इस इलाके की और पूरे प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम कर रहे हैं। जनता जानती है कि जहां अनंत बाबू की मौजूदगी है, वहां अपराधी अपने आप पीछे हट जाते हैं। लोग जानते हैं कि अब उनका संरक्षण केवल विकास और कानून-व्यवस्था को मिलेगा।”
सम्मेलन में ललन सिंह ने जनता से आह्वान किया कि वे एनडीए के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि विकास का यह सिलसिला और आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में इस समय एनडीए ही वह गठबंधन है जो स्थिरता और विकास की गारंटी देता है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो लोग केवल जाति और परिवार की राजनीति करते हैं, वे जनता के हित में कभी काम नहीं कर सकते। उनकी नीतियों का नतीजा है कि बिहार लंबे समय तक पिछड़ा रहा। लेकिन अब नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार ने बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाया है।”
इस मौके पर जदयू और भाजपा के कई स्थानीय नेताओं ने भी मंच साझा किया और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक मजबूत संगठन खड़ा करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल को देखते हुए हर कार्यकर्ता को सक्रिय रहना होगा और घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताना होगा।
सभा स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और किसान भी पहुंचे थे। लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था। कई युवाओं ने अनंत सिंह के समर्थन में नारे लगाए और कहा कि मोकामा की पहचान अब विकास और रोजगार से होनी चाहिए।
कुल मिलाकर, एनडीए का यह कार्यकर्ता सम्मेलन मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल को गरमाने वाला साबित हुआ। ललन सिंह का यह बयान कि “पहले लोग डरते थे, अब विकास और विश्वास है” कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने वाला रहा। उन्होंने साफ संदेश दिया कि आने वाले चुनाव में मोकामा से एनडीए की जीत तय है और इसके लिए हर कार्यकर्ता को पूरी ताकत लगानी होगी।
इस सम्मेलन ने साफ कर दिया कि एनडीए अब पूरी मजबूती से मैदान में है और विपक्ष को चुनौती देने के लिए कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा हो चुका है। मोकामा की जनता के बीच यह संदेश गया कि अनंत बाबू और नीतीश कुमार की जोड़ी इलाके को सुरक्षित और समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।