Patna school closed : पटना में बढ़ती ठंड का असर: 5 जनवरी तक कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद, ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय Bihar State Women Commission : बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे महिला मंत्री के हसबैंड , महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान ; सरकार से कार्रवाई की मांग Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल मुजफ्फरपुर पुलिस की नई पहल: अब थानों पर लगेगा जनता दरबार, SP ने सुनीं जन-समस्याएं Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया
10-Nov-2025 02:09 PM
By First Bihar
Bihar crime news : नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के फलहनवां गांव में सोमवार (10 नवंबर 2025) की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां एक भतीजे ने अपने ही चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि यह घटना सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद के दौरान घटी। मृतक की पहचान 48 वर्षीय चंद्रदीप प्रसाद, निवासी फलहनवां गांव, के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह चंद्रदीप प्रसाद सरकारी जमीन पर धान का बोझा रखने गए थे। इसी दौरान उनका भतीजा भुन्ना यादव अपने कुछ सहयोगियों के साथ वहां पहुंचा और अचानक गोली चला दी। फायरिंग के दौरान एक गोली चंद्रदीप प्रसाद की आंख के नीचे लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गोली चलाने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चंद्रदीप प्रसाद और भुन्ना यादव के बीच लंबे समय से सरकारी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार कहासुनी और झड़प हो चुकी थी। रविवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद सोमवार सुबह यह वारदात अंजाम दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही हरनौत थाना पुलिस, डीएसपी संजय जायसवाल सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया है ताकि तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए जा सकें।
परिजनों ने इस मामले में भुन्ना यादव, लवकुश यादव समेत कई अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि भुन्ना यादव पहले से सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा था। जब चंद्रदीप प्रसाद ने इसका विरोध किया तो उसने गुस्से में गोली चला दी।
डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब नौ बजे गोलीबारी की सूचना मिली थी। टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। उन्होंने कहा, “यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। हत्या में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।”
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से गांव में अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी जमीन को लेकर गांव में पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं, लेकिन इस बार विवाद ने हत्या का रूप ले लिया।
वहीं, मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है। परिवार के सदस्य चंद्रदीप प्रसाद के शव को देखकर रो-रोकर बेहाल हैं। गांव के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी।