Patna school closed : पटना में बढ़ती ठंड का असर: 5 जनवरी तक कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद, ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय Bihar State Women Commission : बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे महिला मंत्री के हसबैंड , महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान ; सरकार से कार्रवाई की मांग Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल मुजफ्फरपुर पुलिस की नई पहल: अब थानों पर लगेगा जनता दरबार, SP ने सुनीं जन-समस्याएं Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया
11-Nov-2025 10:14 AM
By First Bihar
Motihari election : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है। बरियारपुर स्थित बूथ संख्या 215 और 216 पर भाजपा के पर्चे और वोटर लिस्ट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो सामने आते ही प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में बूथ के पास भाजपा के प्रचार सामग्री और वोटर लिस्ट रखे हुए दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा इस वीडियो को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। वीडियो सामने आते ही विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग उठाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मोतिहारी पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। एसपी के निर्देश पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद सामग्री — जिसमें भाजपा के पर्चे और वोटर लिस्ट शामिल थे — को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
मोतिहारी एसपी ने बताया कि वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई। “मामले में प्राथमिक जांच के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और सामग्री को जब्त कर लिया गया है। मतदान प्रक्रिया की शुचिता से समझौता नहीं होने दिया जाएगा,” उन्होंने कहा।
वहीं, स्थानीय प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग को भी रिपोर्ट भेज दी है। बूथ पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा न उत्पन्न हो।
इस बीच, भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार ने कहा कि पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी दल चुनावी माहौल बिगाड़ने और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। “हम लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास करते हैं। अगर किसी कार्यकर्ता की गलती हुई है तो कानून अपना काम करेगा,” प्रमोद कुमार ने कहा।
वहीं, विपक्षी दलों — राजद और कांग्रेस — ने इस घटना को गंभीर चुनावी उल्लंघन बताया है। राजद प्रवक्ता ने कहा, “यह चुनाव आयोग की निगरानी पर सवाल खड़े करता है। जब बूथों पर इस तरह की गतिविधियां होंगी, तो निष्पक्ष मतदान कैसे संभव है?”
चुनाव आयोग ने भी इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। आयोग के सूत्रों के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बूथ क्षेत्र में अब स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन सतर्कता बढ़ा दी गई है। मतदाताओं से अपील की जा रही है कि वे बिना किसी दबाव के स्वतंत्र रूप से मतदान करें।
इस घटना ने एक बार फिर चुनावों में सोशल मीडिया की भूमिका और वायरल वीडियोज़ के असर पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर यह पारदर्शिता लाने का माध्यम बनता है, वहीं दूसरी ओर फर्जी या भ्रामक सामग्री से चुनावी प्रक्रिया प्रभावित होने का खतरा भी बना रहता है।