Patna school closed : पटना में बढ़ती ठंड का असर: 5 जनवरी तक कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद, ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय Bihar State Women Commission : बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे महिला मंत्री के हसबैंड , महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान ; सरकार से कार्रवाई की मांग Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल मुजफ्फरपुर पुलिस की नई पहल: अब थानों पर लगेगा जनता दरबार, SP ने सुनीं जन-समस्याएं Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया
31-Oct-2025 10:32 AM
By First Bihar
Dularchand Yadav Murder : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा क्षेत्र में हिंसा की बड़ी घटना सामने आई है। जन सुराज पार्टी के समर्थक और कभी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई है। दुलारचंद यादव जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
मोकामा विधानसभा सीट हमेशा से बिहार की सबसे हॉट सीटों में रही है। इस सीट से बाहुबली नेता अनंत सिंह कई बार जीत चुके हैं। इस बार भी जेडीयू ने अनंत सिंह पर भरोसा जताया है और उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, आरजेडी ने सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को मैदान में उतारा है। जन सुराज से पीयूष प्रियदर्शी चुनाव लड़ रहे हैं।हत्या के बाद जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी और मृतक के परिजनों ने सीधे तौर पर जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह पर आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि अनंत सिंह के समर्थकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। दूसरी ओर, अनंत सिंह ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा, “हम टाल में वोट मांग रहे थे। हमने देखा कि एक जगह भीड़ लगी है। हमें लगा विपक्षी लोग वोट मांग रहे हैं। हमारी तीस गाड़ियां आगे निकल गईं, पीछे दस गाड़ियां रह गईं, जिन पर हमला कर दिया गया। यह सूरजभान की साज़िश है।
”पटना जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम ने मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र के घोसवरी टाल इलाके में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हुई, जिसमें दुलारचंद यादव की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक कई आपराधिक मामलों में अभियुक्त रह चुके हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है।"
वहीं, पटना एसएसपी ने बताया कि यह घटना 30 अक्टूबर की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घटी। सूचना मिलते ही घोसवरी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर दो से तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हालत में मिलीं और एक गाड़ी के अंदर दुलारचंद यादव का शव पाया गया। जांच में पता चला कि वह पूर्व में हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामलों में आरोपी थे।
जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनका काफिला चुनाव प्रचार के दौरान तारतर गांव से गुजर रहा था, तभी जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह का काफिला सामने आ गया। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई और फिर ईंट-पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस झड़प में दुलारचंद यादव की मौत हो गई।दूसरी तरफ, जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके काफिले पर जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया, जिसमें कई समर्थक घायल हुए।
पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके। एसएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात है और कानून-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।