ब्रेकिंग न्यूज़

MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल

Bihar Vidhansabha Election 2025: 'मांझी' के तेवर से सियासी उबाल...सीट बंटवारे को लेकर NDA में महाभारत, JDU ने केंद्रीय मंत्री को दी बड़ी सलाह...

Bihar Vidhansabha Election 2025: केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने अपनी चुप्पी तोड़ी तो बवाल मच गया है. उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा-जेडीयू पर धोखा देने का आरोप लगाया है. इसके बाद जेडीयू ने मांझी को बड़ी नसीहत दी है.

Bihar Vidhansabha Election 2025, jitanram manjhi,जीतनराम मांझी,बिहार समाचार, बिहार विधानसभा चुनाव 2025

20-Jan-2025 12:22 PM

By Viveka Nand

Bihar Vidhansabha Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर भूचाल है. मोदी कैबिनेट में मंत्री व हम के संरक्षक जीतन राम मांझी के बयान से सियासी बवाल मचा है. मांझी ने ऐलान कर दिया है कि हमें झारखंड और दिल्ली औकात दिखाई गई, अब हम बिहार में औकात दिखाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि औकात के आधार पर ही दिल्ली और झारखंड में टिकट का बंटवारा हुआ है. हमें उस लायक नहीं समझा गया, मेरे साथ धोखा हुआ. 

बिहार में हम अपनी औकात दिखाएंगे 

रविवार को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने अपनी चुप्पी तोड़ी तो बवाल मच गया है. उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा और चिराग पासवान को लपेटा है. उन्होंने कहा कि जिनकी औकात थी, उन्हें झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया. इसका मतलब है कि जीतन राम मांझी का कोई औकात नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड और दिल्ली में जिस तरह से हमें धोखा दिया गया, उस तरह का धोखा यहां(बिहार) में नहीं चलेगा. हम बिहार में अपनी औकात दिखाएंगे. 

मांझी जी एनडीए के फोरम पर अपनी व्यथा रखें -जेडीयू 

जीतन राम मांझी के बयान के बाद सहयोगी दल के नेताओं के भी बयान आये हैं. जेडीयू-भाजपा ने कहा है कि एनडीए में कहीं कोई मतभेद नहीं है. एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. हालांकि जीतनराम मांझी को अपनी बात एनडीए के फोरम पर कहनी चाहिए. जेडीयू के प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि मांझी जी एनडीए से नाराज नहीं हैं. वे सम्मानित एवं वरिष्ठ नेता हैं. सभी उनका सम्मान करते हैं .बिहार में चुनाव का समय आ रहा है तो इस तरह की बातें होती रहती हैं. यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि बेहतर यही होता कि जीतन राम मांझी इस तरह की बातों को एनडीए के फोरम पर रखते, जहां सभी तरह की व्यथा और शिकायतों का निवारण किया जाता. वैसे जीतनराम मांझी एनडीए के मजबूत स्तंभ हैं. वहीं भाजपा प्रवक्ता सचिच्दानंद पीयूष ने कहा है कि एनडीए चट्टान की तरह मजबूत है.एनडीए गठबंधन का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसके पहले जिलों में जाकर संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया गया है. कहीं कोई मतभेद नहीं है. वहीं, राजद ने जीतन राम मांझी पर तीखा हमला बोला है. राजद ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जीतन मांझी को पहले ही औकात दिखा चुकी है.भाजपा मांझी जी और बेटे को मंत्री पद पर बिठाए कर औकात नाप चुकी है. इन लोगों को समाज से कभी मतलब नहीं रहा है. बाबा साहब के विचारों से मतलब नहीं रहा है. सिर्फ कुर्सी से मतलब है. 

दरअसल, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और उनके मंत्री बेटे संतोष मांझी रविवार को जहानाबाद में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के महासम्मलेन में शामिल होने पहुंचे थे। जीतनराम मांझी ने कहा कि जिस तरह से एनडीए ने उनकी पार्टी को दिल्ली और झारखंड के चुनाव में एक भी सीट नहीं दिया, उस तरह से बिहार में नहीं चलेगा। हम सभी जगह महासम्मेलन कर एनडीए के लोगों को यह दिखाना चाहते है कि हम पार्टी का औकात क्या है?

उन्होंने कहा कि उनके साथ बिहार के मुसहर महादलित समाज के लोगो का वोट है और यह महासम्मेलन देखकर दूसरे जाति के भी लोग जुड़ रहे हैं क्योंकि पूंजी जहां होती है सूद वहीं आता है. हम अपनी औकात एनडीए के लोगों को दिखाना चाह रहे हैं। पार्टी को अगर दिल्ली और झारखंड में सीट एनडीए के द्वारा दिया जाता तो निश्चित रूप से उत्साह और ज्यादा होता।

 बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होने के साथ ही जीतन राम मांझी ने अपने गठबंधन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है और बिहार में अधिक से अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं। मांझी ने पिछले दिनों बिहार की 20 सीटों पर अपना दावा ठोका था।