ब्रेकिंग न्यूज़

कोयला खदान से जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप, एक महिला की मौत, दर्जनों लोग बीमार; इलाके को खाली करने का निर्देश कोयला खदान से जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप, एक महिला की मौत, दर्जनों लोग बीमार; इलाके को खाली करने का निर्देश Bihar Crime News: बिहार में हत्या की खौफनाक वारदात, शख्स को मारकर घर में दफनाया, पत्नी और दामाद ने रची खूनी साजिश Bihar Crime News: बिहार में हत्या की खौफनाक वारदात, शख्स को मारकर घर में दफनाया, पत्नी और दामाद ने रची खूनी साजिश airfare surge : हवाई किराए की लूट पर केंद्र की सख्ती, एयरलाइंस की मनमानी पर रोक; तय हुआ नया किराया Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें, विमानों का शेड्यूल जारी Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें, विमानों का शेड्यूल जारी Arwal road accident : NH-139 पर तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला, मैकेनिक की मौके पर मौत Bihar News: बिहार में स्कूल जा रही छात्राओं पर टूटकर गिरा बिजली का हाई टेंशन तार, हादसे में एक लड़की की मौत; कई झुलसीं Home Minister Bihar : गृह मंत्री सम्राट चौधरी का तीन महीने का अल्टीमेटम, DGP को मिले 5 बड़े टारगेट; पढ़िए क्या है पूरी खबर

Bihar Vidhansabha Election 2025: 'मांझी' के तेवर से सियासी उबाल...सीट बंटवारे को लेकर NDA में महाभारत, JDU ने केंद्रीय मंत्री को दी बड़ी सलाह...

Bihar Vidhansabha Election 2025: केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने अपनी चुप्पी तोड़ी तो बवाल मच गया है. उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा-जेडीयू पर धोखा देने का आरोप लगाया है. इसके बाद जेडीयू ने मांझी को बड़ी नसीहत दी है.

Bihar Vidhansabha Election 2025, jitanram manjhi,जीतनराम मांझी,बिहार समाचार, बिहार विधानसभा चुनाव 2025

20-Jan-2025 12:22 PM

By Viveka Nand

Bihar Vidhansabha Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर भूचाल है. मोदी कैबिनेट में मंत्री व हम के संरक्षक जीतन राम मांझी के बयान से सियासी बवाल मचा है. मांझी ने ऐलान कर दिया है कि हमें झारखंड और दिल्ली औकात दिखाई गई, अब हम बिहार में औकात दिखाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि औकात के आधार पर ही दिल्ली और झारखंड में टिकट का बंटवारा हुआ है. हमें उस लायक नहीं समझा गया, मेरे साथ धोखा हुआ. 

बिहार में हम अपनी औकात दिखाएंगे 

रविवार को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने अपनी चुप्पी तोड़ी तो बवाल मच गया है. उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा और चिराग पासवान को लपेटा है. उन्होंने कहा कि जिनकी औकात थी, उन्हें झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया. इसका मतलब है कि जीतन राम मांझी का कोई औकात नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड और दिल्ली में जिस तरह से हमें धोखा दिया गया, उस तरह का धोखा यहां(बिहार) में नहीं चलेगा. हम बिहार में अपनी औकात दिखाएंगे. 

मांझी जी एनडीए के फोरम पर अपनी व्यथा रखें -जेडीयू 

जीतन राम मांझी के बयान के बाद सहयोगी दल के नेताओं के भी बयान आये हैं. जेडीयू-भाजपा ने कहा है कि एनडीए में कहीं कोई मतभेद नहीं है. एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. हालांकि जीतनराम मांझी को अपनी बात एनडीए के फोरम पर कहनी चाहिए. जेडीयू के प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि मांझी जी एनडीए से नाराज नहीं हैं. वे सम्मानित एवं वरिष्ठ नेता हैं. सभी उनका सम्मान करते हैं .बिहार में चुनाव का समय आ रहा है तो इस तरह की बातें होती रहती हैं. यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि बेहतर यही होता कि जीतन राम मांझी इस तरह की बातों को एनडीए के फोरम पर रखते, जहां सभी तरह की व्यथा और शिकायतों का निवारण किया जाता. वैसे जीतनराम मांझी एनडीए के मजबूत स्तंभ हैं. वहीं भाजपा प्रवक्ता सचिच्दानंद पीयूष ने कहा है कि एनडीए चट्टान की तरह मजबूत है.एनडीए गठबंधन का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसके पहले जिलों में जाकर संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया गया है. कहीं कोई मतभेद नहीं है. वहीं, राजद ने जीतन राम मांझी पर तीखा हमला बोला है. राजद ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जीतन मांझी को पहले ही औकात दिखा चुकी है.भाजपा मांझी जी और बेटे को मंत्री पद पर बिठाए कर औकात नाप चुकी है. इन लोगों को समाज से कभी मतलब नहीं रहा है. बाबा साहब के विचारों से मतलब नहीं रहा है. सिर्फ कुर्सी से मतलब है. 

दरअसल, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और उनके मंत्री बेटे संतोष मांझी रविवार को जहानाबाद में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के महासम्मलेन में शामिल होने पहुंचे थे। जीतनराम मांझी ने कहा कि जिस तरह से एनडीए ने उनकी पार्टी को दिल्ली और झारखंड के चुनाव में एक भी सीट नहीं दिया, उस तरह से बिहार में नहीं चलेगा। हम सभी जगह महासम्मेलन कर एनडीए के लोगों को यह दिखाना चाहते है कि हम पार्टी का औकात क्या है?

उन्होंने कहा कि उनके साथ बिहार के मुसहर महादलित समाज के लोगो का वोट है और यह महासम्मेलन देखकर दूसरे जाति के भी लोग जुड़ रहे हैं क्योंकि पूंजी जहां होती है सूद वहीं आता है. हम अपनी औकात एनडीए के लोगों को दिखाना चाह रहे हैं। पार्टी को अगर दिल्ली और झारखंड में सीट एनडीए के द्वारा दिया जाता तो निश्चित रूप से उत्साह और ज्यादा होता।

 बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होने के साथ ही जीतन राम मांझी ने अपने गठबंधन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है और बिहार में अधिक से अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं। मांझी ने पिछले दिनों बिहार की 20 सीटों पर अपना दावा ठोका था।