श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत
09-Nov-2025 06:51 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए रविवार शाम 6 बजे प्रचार थम गया। अब मतदाता ही तय करेंगे कि 11 नवंबर को मतदान के बाद सत्ता की कुर्सी पर कौन बैठेगा। इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जिनमें 101 सामान्य, 19 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, कुल 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1.95 करोड़ पुरुष, 1.74 करोड़ महिला और 943 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। हर बूथ पर औसतन 815 मतदाता दर्ज हैं। कुल 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 595 महिला-संचालित, 91 दिव्यांगजन-संचालित और 316 मॉडल बूथ शामिल हैं। निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
प्रचार के आखिरी दिन सियासत अपने चरम पर रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव, और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान समेत तमाम नेताओं ने ताबड़तोड़ जनसभाएं कीं। मोदी की रैलियों में भारी भीड़ उमड़ी, वहीं नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के विकास कार्यों को गिनाया। तेजस्वी यादव ने रोजगार और युवाओं के मुद्दों को प्रमुखता दी, जबकि चिराग पासवान ने एनडीए में अपनी राजनीतिक उपस्थिति मजबूत करने का प्रयास किया।
दूसरे चरण में कैमूर की चैनपुर, रोहतास की सासाराम और गया शहर सीटों पर सबसे अधिक 22-22 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, लौरिया, चनपटिया, रक्सौल, सुगौली, त्रिवेणीगंज और बनमनखी सीटों पर केवल 5-5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। कुछ सीटों पर सीधा मुकाबला होगा, तो कई पर बहुकोणीय टक्कर देखने को मिलेगी।
युवाओं की भूमिका इस चरण में निर्णायक मानी जा रही है। 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 84.84 लाख मतदाता और 30 से 40 वर्ष के 1.04 करोड़ 97 हजार वोटर चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकते हैं। पहली बार वोट डालने वाले 7.69 लाख से अधिक मतदाता कई सीटों पर परिणामों को नया मोड़ दे सकते हैं। इसके अलावा, 43 एनआरआई, सौ वर्ष से अधिक आयु के 6,255 मतदाता, 4.87 लाख वरिष्ठ नागरिक (80+), 4.04 लाख दिव्यांगजन और 63,373 सेवा मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भूमिका निभाएंगे।