Bihar election : बिहार को अब चाहिए Result, Respect और Rise, दुसरे फेज की वोटिंग के बीच तेजस्वी यादव का जनता से भावनात्मक संदेश; क्या वोटिंग में पड़ेगा असर Bihar Election 2025: बिहार की सोनी बनीं मिसाल, रात में बच्चे को दिया जन्म, सुबह में दिया वोट Islamabad Car Blast: दिल्ली की तरह पाकिस्तान में जोरदार धमाका, इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर कार में ब्लास्ट; 9 की मौत BIHAR ELECTION : 25 साल बाद जमुई के चोरमारा गांव में पहली बार मतदान, नक्सल मुक्त इलाक़े में लोकतंत्र की नई सुबह, लोगों ने कहा - नीतीश कुमार ने किया विकास; लेकिन अभी ... Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट केस में फरीदाबाद से महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद गिरफ्तार, देखिए.. जैश की लेडी कमांडर की पहली तस्वीर Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट केस में फरीदाबाद से महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद गिरफ्तार, देखिए.. जैश की लेडी कमांडर की पहली तस्वीर Bihar Election 2025: सीतामढ़ी में वोटर्स को पार्टी का पंपलेट बांटने पर चुनाव आयोग सख्त, JDU उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट के खिलाफ केस दर्ज Bihar Election 2025: अंतिम चरण में भी बाहुबलियों की शान की लड़ाई: खुद नहीं तो पत्नी को मैदान में उतारकर बड़े-बड़े धुरंधरों को दे रहे टक्कर Bihar Crime : भोजपुर में वोटिंग के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट, महिला को लगी गोली, इलाके में दहशत Bihar Elections 2025: बिहार के इस गाँव में 20 साल बाद हुआ मतदान, ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह
11-Nov-2025 10:44 AM
By First Bihar
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान ने राज्य के मतदाता उत्साह को फिर एक बार प्रदर्शित कर दिया। मंगलवार को सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने बड़ी संख्या में पहुंचे। पहले चरण में दर्ज किए गए उत्साह और जोश को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मतदान प्रतिशत नया रिकॉर्ड बना सकता है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें, बूथ पर तकनीकी तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था सभी ने यह सुनिश्चित किया कि वोटिंग शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो।
हालांकि, कुछ जगहों पर चुनावी प्रक्रिया में तनाव की भी खबरें सामने आई हैं, जहां पहले चरण में मतदान हो चुका है। सूरजभान और अनंत की गढ़ में एक निर्दलीय उम्मीदवार ने दबंगई दिखाते हुए युवक पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। विवाद का कारण मतदान केंद्र के आसपास राजनीतिक दावेदारी और स्थानीय जमीन पर नियंत्रण को लेकर मतभेद बताया जा रहा है। घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। इस घटना ने यह याद दिलाया कि लोकतंत्र के इस पर्व में भी अनुशासन और सुरक्षा कितनी महत्वपूर्ण होती है।
दरअसल, नगर के तेराहा बाजार के समीप मोकामा विधानसभा क्षेत्र में रविवार देर रात एक हिंसक घटना सामने आई, जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कुमार और एक युवा इंजीनियर शिवम कुमार के बीच मारपीट हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, शिवम की स्कॉर्पियो और राहुल कुमार की स्कूटी में हल्की टक्कर के बाद दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि शिवम पर नुकीले लोहे से हमला कर सिर फोड़ दिया गया और हाथ भी टूट गया। घायल युवक को तत्काल पटना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके सिर पर चौदह टांके लगाए।
घटना के बाद दोनों पक्षों के द्वारा मोकामा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई। शिवम के पिता रामशंकर सिंह ने आरोप लगाया कि निर्दलीय उम्मीदवार ने उनके चुनावी कार्यालय के लिए जगह नहीं मिलने पर हमला किया। उन्होंने यह भी कहा कि वह राजद समर्थक हैं और अपने मार्केट कॉम्प्लेक्स में राजद का चुनावी कार्यालय खोलने की अनुमति दी थी। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कुमार ने भी युवक पर मारपीट का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फिलहाल क्षेत्र में तनाव की स्थिति नहीं है। इस घटना ने चुनावी हलकों में चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि यह मोकामा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रचार और मतदान प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के मुद्दों को उजागर करता है। प्रशासन ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा बढ़ाने और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
इस चुनावी दौर में मतदाता न केवल अपनी पसंद का उम्मीदवार चुन रहे हैं, बल्कि राज्य की भविष्य की राजनीति और स्थानीय नेतृत्व की दिशा तय करने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में हर मतदाता का एक-एक वोट निर्णायक साबित हो सकता है।