बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Police Transfer Posting: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, ASP स्तर के 23 अधिकारियों का तबादला
09-Nov-2025 04:34 PM
By First Bihar
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन रहा। इसी बीच भोजपुरी के पावर स्टार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता पवन सिंह ने पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन विधानसभा क्षेत्र के पकड़ी दयाल में एनडीए (NDA) प्रत्याशी के समर्थन में एक भव्य जनसभा को संबोधित किया। चुनाव प्रचार का यह दौरा इसलिए भी खास रहा क्योंकि आज शाम पांच बजे के बाद चुनावी शोर पूरी तरह थम जाएगा और अब 11 नवंबर को मतदान होगा।
भीड़ के उत्साह से टूटा पंडाल, लेकिन टली बड़ी दुर्घटना
पवन सिंह की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में समर्थक मैदान में उमड़ पड़े। पंडाल के नीचे बैठने की जगह न मिलने पर लोग छतों, दीवारों, गैलरी और यहां तक कि पंडाल के ऊपर तक चढ़ गए। भीड़ का उत्साह इतना अधिक था कि पंडाल पर दबाव बढ़ गया और अचानक उसका एक हिस्सा ढह गया।
हालांकि इस हादसे के बावजूद किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई। लोग थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी में जरूर आए, लेकिन जल्द ही माहौल को नियंत्रित कर लिया गया। पवन सिंह ने खुद मंच से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा, “आपका प्यार ही मेरी ताकत है, लेकिन अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें।”
पवन सिंह का भावुक संबोधन
सभा को संबोधित करते हुए पवन सिंह कई बार भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, “आज मैं जो कुछ भी हूं, वह सिर्फ मेरी मां और मेरी जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से हूं। मैं जनता के आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा हूं और अब मैं चाहता हूं कि आप सब उसी आशीर्वाद को एनडीए प्रत्याशी को दें।”
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार के गरीबों, किसानों, मजदूरों और युवाओं के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में विकास की गति तेज हुई है। पवन सिंह ने कहा कि बिहार के विकास के लिए एनडीए की सरकार का फिर से आना जरूरी है। “यह सरकार गरीबों की है, किसानों की है, नौजवानों की है और हर वर्ग के लिए काम करने वाली सरकार है। इसलिए हम सबको मिलकर एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनानी है।”
जनता से सीधा संवाद
पवन सिंह ने भोजपुरी में जनता से संवाद करते हुए कहा, “हमरा खातिर तनी जोश में मत आईं, आप सबके वोट से बिहार में विकास होई। हमार आपसे बस इहे अरज बा – 11 नवंबर के दिन वोट जरूर दीं, आ अपने घर-घर में सबके निकलवाईं।”