ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे वारसलीगंज से अनीता देवी की बड़ी जीत, अशोक महतो के खेमे में खुशी की लहर, बेनीपट्टी से बिनोद नारायण झा जीते Bihar Election Result 2025: महागठबंधन की दुर्गति पर आया मुकेश सहनी का रिएक्शन, जानिए.. क्या बोले VIP चीफ Bihar Election Result 2025: महागठबंधन की दुर्गति पर आया मुकेश सहनी का रिएक्शन, जानिए.. क्या बोले VIP चीफ मतगणना के बीच मरीन ड्राइव की सैर को निकले लालू, राबड़ी आवास के बाहर पसरा सन्नाटा Jhajharpur Election Result 2025: मिथिलांचल में 'नीतीश मिश्रा' ने लहराया जीत का परचम, रिकार्ड 55 हजार मतों से हुए विजयी Bihar Election Result 2025: मुजफ्फरपुर में 11 विधानसभा सीटों में से 10 पर NDA का कब्जा, एक सीट RJD के खाते में गई Bihar Election Result 2025: बीजेपी ने दर्ज की शानदार जीत, कई सीटों पर भारी बढ़त; देखे पूरी लिस्ट चुनाव जीतने के बाद बदल गये बीजेपी के बोल, तावड़े ने कहा..महिलाओं को 10 हजार और 1100 पेंशन देने से वोट नहीं मिला

Bihar Election Result 2025: मुजफ्फरपुर में 11 विधानसभा सीटों में से 10 पर NDA का कब्जा, एक सीट RJD के खाते में गई

Bihar Election Result 2025: मुजफ्फरपुर की 11 में से 10 विधानसभा सीटों पर एनडीए ने शानदार जीत दर्ज की, जबकि केवल एक सीट आरजेडी के खाते में गई। जिले में बड़ी जीत के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल।

Bihar Election Result 2025

14-Nov-2025 06:29 PM

By MANOJ KUMAR

Bihar Election Result 2025:  बिहार के मुजफ्फरपुर में 11 विधानसभा सीटों में से 10 सीटों पर NDA का कब्जा हो गया है। इन सभी सीटों पर एनडीए के घटक दलों के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि महज एक सीट RJD के खाते में गई हैं। इस शानदार जीत को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।


औराई विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामा निषाद ने 57206 मतों से वीआईपी के उम्मीदवार भागेंद्र सहनी को पराजित किया है। वहीं गायघाट से जदयू उम्मीदवार कोमल सिंह अपने प्रतिद्वंदी ने वर्तमान विधायक राजद के निरंजन राय को 23417 मतों से हराया।


बरूराज से भाजपा विधायक रहे अरुण कुमार सिंह ने 2952 मतों से अपने प्रतिद्वंदी वीआईपी के राकेश कुमार को पराजित कर दिया है। वहीं बोचहा विधानसभा सीट से एनडीए समर्थित लोजपा रामविलास के उम्मीदवार बेबी कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी रजत विधायक अमर पासवान से अंतिम राउंड में 20561 मतों से है आगे हैं। जीत की औपचारिक ऐलान बाकी है। 


कांटी विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार पूर्व मंत्री अजीत कुमार 25795 मतों से राजद विधायक सह पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी को पराजित कर दिया है। कुढ़नी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सह मंत्री केदार गुप्ता अपने प्रतिद्वंदी राष्ट्रीय जनता दल के सुनील कुमार सुमन से अंतिम राउंड में 9797 मतों से आगे चल रहे हैं। जीत का औपचारिक ऐलान होना बाकी है। 


मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रंजन कुमार 32657 मतों से वर्तमान विधायक कांग्रेस उम्मीदवार विजेंद्र चौधरी को पराजित कर दिया है। पारू विधानसभा सीट से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार 28827 मतों से एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उम्मीदवार मदन सहनी को पराजित किया है। 


सकरा विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार आदित्य कुमार कांग्रेस उम्मीदवार उमेश कुमार राम को 15102 मतों से हरा दिया है। वहीं साहेबगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सह मंत्री डॉ राजू कुमार सिंह ने आरजेडी के पृथ्वी नाथ राय को 13522 मतों से पराजित किया है। प्रचंड जीत के बाद एनडीए समर्थकों ने जमकर गुलाल उड़ाए और की जमकर आतिशबाजी की है।