ब्रेकिंग न्यूज़

Paschim Champaran results : पश्चिम चम्पारण से बड़े रुझान: एनडीए की कई सीटों पर मजबूत बढ़त, कांग्रेस-राजद ने बढ़ाया मुकाबला Bihar Election Result 2025: महागठबंधन के छोटे दलों का क्या हाल? रुझानों में कमजोरी साफ दिखने लगी Bihar Election Result : जेल में बंद अनंत सिंह और रीतलाल के घर जीत का जश्न शुरू,अभी तक एक भी राउंड में नहीं हुए हैं पीछे Bihar Election Result 2025: बिहार में NDA बड़ी बढ़त की ओर, तेजस्वी यादव का महागठबंधन हाल बेहाल bihar assembly election results : NDA के छोटे दलों का अबतक क्या है हाल, चिराग -मांझी और कुशवाहा की पार्टी के कैंडिडेट कितने सीटों पर चल रहे आगे Chanpatia Election result : यूट्यूबर मनीष कश्यप का क्या हुआ? चनपटिया सीट पर कौन आगे और कौन पीछे, जान लीजिए हाल Bihar Election Results 2025: झंझारपुर सीट पर नीतीश मिश्रा आगे, महागठबंधन के राम नारायण यादव पिछड़ते हुए... Parbatta Election result 2025: परबत्ता चुनाव नतीजा; संजीव कुमार या बाबूलाल शौर्य, कौन जीतेगा? गिनती में कौन आगे -कौन पीछे जानिए BIHAR election news result : 2025 जानिए बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट और सिन्हा का क्या है हाल, कौन आगे -कौन पीछे; चुनाव आयोग का क्या है आकड़ा Bihar Election Result 2025: दानापुर से रीतलाल यादव आगे, फुलवारी-शरीफ और दीघा सीटों पर मुकाबला रोमांचक; जानें

Bihar Election Counting 2025: शुरुआती रुझान में बिहार में फिर से नीतीशे कुमार! तेजस्वी का महागठबंधन पिछड़ा

Bihar Election Counting 2025: विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिली है जबकि महागठबंधन 66 सीटों पर आगे चल रहा है। पोस्टल बैलेट और ईवीएम की शुरुआती गिनती के बाद राजनीतिक तस्वीर स्पष्ट होने लगी है।

Bihar Election Counting 2025

14-Nov-2025 09:21 AM

By FIRST BIHAR

Bihar Election Counting 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझान आने लगे हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार एनडीए को 137 सीटों पर बढ़त मिलती दिखाई दे रही है, जबकि महागठबंधन 66 सीटों पर आगे चल रहा है।


बीजेपी लखीसराय, दरभंगा, पचना साहिब और पीरपैंती से बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस बहादुरगंज, किशनगंज, कदवा और हिसुआ से आगे चल रही है। जदयू सुपौल, सरायरंजन, मोरवा, मोकामा, राजगीर और झाझा से आगे है। इसके अलावा जनसुराज 4 सीटों पर, एआईएमआईएम 2 सीटों पर, और बीएसपी तथा आम आदमी पार्टी 1–1 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं।


एनडीए की यह बढ़त इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 सीटों का है। शुरुआती रुझान राजनीतिक तस्वीर का संकेत देते हैं, लेकिन अंतिम नतीजे आने तक स्थिति बदलने की संभावना बनी हुई है।


अन्य सीटों की बात करें तो गयाजी में हम के नेता अनिल कुमार का दावा है कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। कुटुंबा से कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और लालगंज से शिवानी शुक्ला आगे चल रही हैं। वहीं तारापुर से बीजेपी उम्मीदवार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पीछे हैं, जबकि आरजेडी के अरुण कुमार बढ़त बनाए हुए हैं। मनेर से आरजेडी के भाई वीरेंद्र आगे चल रहे हैं।


कटिहार जिले की सात विधानसभा सीटों में भी दिलचस्प रुझान देखने को मिल रहे हैं। कटिहार से वीआईपी प्रत्याशी सौरव अग्रवाल, मनिहारी से जदयू के सौरभ सुमन और बरारी से जदयू के विजय सिंह निषाद आगे हैं। कदवा से कांग्रेस के सकील अहमद खान, प्राणपुर से बीजेपी की निशा सिंह और कोढ़ा से कांग्रेस की पूनम पासवान बढ़त बनाए हुए हैं। बलरामपुर में माले के उम्मीदवार सीपीआईएमएल आगे चल रहे हैं। इन रुझानों को पोस्टल बैलेट की शुरुआती गिनती से जुड़े सूत्रों की जानकारी माना जा रहा है।


इस बार बिहार में चुनाव दो चरणों में संपन्न हुए। पहले चरण में 65.08% और दूसरे चरण में 68.76% मतदान दर्ज किया गया। कुल मिलाकर 66.91% मतदान के साथ राज्य में चुनावी उत्साह साफ नजर आया। 243 सीटों पर अंतिम नतीजे आज सामने आएंगे और बहुमत की लड़ाई बेहद दिलचस्प बन चुकी है। बिहार चुनाव की हर सीट और हर अपडेट की पल-पल की सटीक जानकारी चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।