Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
26-Feb-2025 03:11 PM
By Viveka Nand
Bihar cabinet expansion: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट का विस्तार किया है. भाजपा कोटे के सात विधायक मंत्री बने हैं. इनके नाम हैं.. रीगा से विधायक मोतीलाल प्रसाद,सिकटी से विधायक विजय मंडल,साहेबगंज से भाजपा के विधायक राजू सिंह, बिहारशरीफ से विधायक सुनील कुमार, जाले से जीवेश मिश्रा, अमनौर से विधायक कृष्ण कुमार मंटू और दरभंगा के विधायक संजय सरावगी. इन विधायकों में कई पर तो संगीन आरोपों में केस दर्ज है. 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन के समय प्रत्याशियों ने जो हलफनामा दिया है, उस आधार पर यह जानकारी निकलकर सामने आई है.
राजू सिंह पर मर्डर से लेकर कई गंभीर धाराओं में केस
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से विधायक राजू सिंह के खिलाफ 2020 तक 10 केस दर्ज बताए गए हैं. जिसमें पारु थाना कांड संख्या 67-2006 धारा 323, 504 व अन्य, नगर थाना कांड संख्या 394-2010 आईपीसी 188 के तहत, देवरिया थाना कांड संख्या- 91-2010, पारु थाना कांड संख्या 115- 2015, इसमें आर्म्स एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज है. पारु थाना कांड संख्या 116-15 इसमें भी आर्म्स एक्ट व अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज है. पारु थाना कांड संख्या- 14- 2017, इसमें आर्म्स एक्ट व धारा 302 यानि हत्या का मुकदमा दर्ज है. साहेबगंज थाना कांड 165-2005 दर्ज है. इतना ही नहीं...गांधी मैदान पटना थाना कांड संख्या 491-2017, पटना सिविल कोर्ट में न्यायालय मुकदमा 20-2012(धारा 420 व अन्य में), नई दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना कांड संख्या- 1/ 2019 दर्ज है. फार्म हाउस में महिला की हत्या का मामला है. इस केस में राजू सिंह पर धारा-302 व आर्मस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. यह केस अभी अनुसंधान में है. इसी केस में राजू सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
मंटू पर भी कई केस दर्ज हैं.
अमनौर से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू के खिलाफ परसा थाना कांड सं.- 105/16 दर्ज है. इसमें नाजायज मजमा बनाकर जानलेवा हमला करने और मारपीट करने का आरोप है. परसा थाना कांड संख्या 152-15 में भी अवैध रूप से रोक कर मारपीट करने और चोरी करने का केस दर्ज है . जबकि परसा थाना कांड संख्या- 63/ 11 में अवैध रूप से रोक कर मारपीट करने का केस दर्ज किया गया है. भेल्दी थाना कांड संख्या 49-14 में अवैध रूप से रोक कर गाली गलौज करने, मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है. अमनौर थाना कांड संख्या 66-15 में नाजायज मजमा बनाकर मारपीट करने, भयादोहन करने, चोरी करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज है. जबकि परसा थाना कांड संख्या 40- 2008 में नाजायज मजमा बनाकर लोक सेवक के कार्य में बाधा डालने, सामान क्षतिग्रस्त करने का केस दर्ज है. रिवील गंज थाना कांड संख्या 94- 2014 में नाजायज मजमा बनाकर मारपीट करने सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस है. इस तरह से कृष्ण कुमार मंटू के खिलाफ 7 केस दर्ज हैं.
सीतामढ़ी के रीगा से भाजपा विधायक मोतीलाल प्रसाद के खिलाफ सीतामढ़ी आरपीएफ थाना कांड सं- 11-2014, मेजरगंज थाना कांड सं- 14-2016 में धारा 307 समेत अन्य में केस दर्ज है. रीगा थाना कांड सं- 296-20, बैरगनिया थाना कांड सं- 181-20 दर्ज है.
बिहार शरीफ से विधायक सुनील कुमार के खिलाफ सात केस दर्ज हैं. इनमें दो केस कोर्ट परिवाद है. जिसमें धारा 420,120बी के तहत मामला दर्ज है. अमानत का खयानत और व्यवस्था भंग करने के आरोप हैं. इसके अलावे बिहार थाना कांड सं- 442-2000, 443-2000,157-2000,बिहार थाना कांड सं- 440-2000,286-2015 केस दर्ज है.
दरभंगा के जाले से विधायक जीवेश मिश्रा के खिलाफ औषधि से संबंधित केस दर्ज हैं. इनके खिलाफ सिंहवाड़ा थाना कांड सं- 165-16 और 167-16, मारपीट करने का केस दर्ज है. सरकार बनाम फ्रांसिस रेमेडिज व अन्य अति. मु. न्या. मजिस्ट्रेट जयपुर (राजस्थान) , 242-18 और 2768-2015, औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के तहत मुकदमा है. सरकार बनाम निहाल मेडिकल स्टोर व अन्य 31-2015, यह केस भी औषधि नियंत्रण प्रसाधन के तहत केस दर्ज है. सरकार बनाम कंसारा ड्रग व अन्य के तहत मुख्य न्यायिक मजि. राजसमंद (राजस्थान) में औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के तहत मुकदमा है.
दरभंगा से विधायक संजय सरावगी के खिलाफ दरभंगा के लहेरियासराय थाना कांड सं- 478-10 आचार संहिता उलंघन का केस दर्ज है. इसके अलावे दरभंगा रेल थाना कांड सं-23-2005, रेलवे सुरक्षा बल कांड सं-252-12 और 54-2014 दर्ज है. सिकटी के विधायक विजय कुमार मंडल के खिलाफ कुर्साकांटा थाना कांड सं- 95-2009 दर्ज है. चुनाव पर असर डालने के आरोप हैं.
भाजपा कोटे से जिन लोगों को मंत्री बनाया गया है, उनमें राजपूत,भूमिहार,वैश्य अति पिछड़ी जाति से आने वाले नेता हैं. रीगा से विधायक मोतीलाल प्रसाद को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. ये तेली जाति से आते हैं. वहीं सिकटी से भाजपा विधायक विजय मंडल भी मंत्री बने हैं. ये अति पिछड़ी जाति में कैवर्थ जाति से ताल्लुक रखते हैं. भाजपा कोटे से राजपूत जाति से आने वाले राजू सिंह भी मंत्री पद की शपथ ली है. राजू सिंह साहेबगंज से भाजपा के विधायक हैं. जाले से भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा भी मंत्री बने हैं. ये भूमिहार जाति से आते हैं.अमनौर से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू जो मंत्री बने हैं, पिछड़ी जाति (कुर्मी) से आते हैं. दरभंगा से भाजपा विधायक संजय सरावगी मंत्री बने हैं. ये वैश्य जाति से आते हैं. बिहार शरीफ से विधायक सुनील कुमार मंत्री पद की शपथ ली है, ये कुशवाहा जाति से आते हैं.