ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में JDU का पूर्व जिला प्रवक्ता गिरफ्तार, वैशाली पुलिस ने यहां से किया अरेस्ट; क्या है मामला? Bihar Crime News: जंगल में पेड़ से लटके दो नर कंकाल मिलने से सनसनी, ऑनर किलिंग की आशंका Bihar News: सकरी और रैयाम में जल्द खुलेंगे सहकारी चीनी मिल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश Bihar News: सकरी और रैयाम में जल्द खुलेंगे सहकारी चीनी मिल, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग पटना में NEET छात्रा की मौत पर उबाल: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के बाहर महिला संगठनों का जोरदार प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन की मांग PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर PM Awas Yojana Gramin: पीएम आवास योजना से बदली बिहार के गांवों की तस्वीर, 12 लाख परिवारों को मिलेगा अपना घर Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश Prayagraj Magh Mela: प्रयागराज माघ मेला में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर आभार सभा, संतों ने दिया सनातन संरक्षण का संदेश

Nitish Kumar Oath Ceremony: 128 कैमरे, 250 कमरे बुक, 3 लाख से ज्यादा लोग..., नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारियों की पूरी डिटेल

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रिकॉर्ड 10वां शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर पटना नगर निगम और प्रशासन ने भव्य और व्यापक तैयारियों को अंजाम दिया है।

Nitish Kumar Oath Ceremony

19-Nov-2025 12:31 PM

By First Bihar

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रिकॉर्ड 10वां शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर पटना नगर निगम और प्रशासन ने भव्य और व्यापक तैयारियों को अंजाम दिया है। पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक के कनेक्टिंग मार्गों की विशेष सफाई की गई है। गांधी मैदान में कुल 80 सफाई कर्मियों को दो पालियों में तैनात किया गया है। सुबह और शाम फॉगिंग और एंटी-लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। दो एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है। चार स्प्रिंकलरों से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अलावा, पटना स्मार्ट सिटी के 128 कैमरों से पूरे समारोह और आसपास के इलाकों की निगरानी की जा रही है।


समारोह के दौरान गांधी मैदान में चलंत शौचालय, चार पिंक टॉयलेट और दो लू कैफे की व्यवस्था होगी। निगम नीर की व्यवस्था भी मैदान में की जाएगी। आसपास के अतिक्रमण हटाए जाएंगे और आवारा पशुओं को नियंत्रित किया जाएगा। हाई मास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत की जा रही है ताकि रात में भी सुरक्षा सुनिश्चित रहे।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को 10वीं बार शपथ लेंगे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े भाजपा नेता और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। ताज, मौर्या और चाणक्य जैसे होटलों में 260 कमरे बुक किए गए हैं। राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 150 खास मेहमानों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा।


शपथ ग्रहण समारोह के लिए NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य महत्वपूर्ण नेता समारोह में शामिल होंगे। पद्मभूषण, पद्मश्री सम्मान पाने वाले लोग, वैज्ञानिक, साहित्यकार और अन्य प्रतिष्ठित अतिथि भी आमंत्रित हैं।


गांधी मैदान में NDA की ओर से शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। 3 लाख से अधिक लोगों के जुटने की संभावना है। जदयू, भाजपा, रालोमो और हम के कार्यकर्ताओं और नेताओं को समारोह में भाग लेने वाले लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी गई है। हर विधायक के तहत पांच-पांच हजार लोगों को लाने का लक्ष्य तय किया गया है।


20 नवंबर 2025 को पटना के गांधी मैदान में आमजन के प्रवेश के लिए चार गेट निर्धारित किए गए हैं। लोग गेट नंबर 07 (उद्योग भवन के सामने), गेट नंबर 08 (गाँधी मैदान थाना के आगे, मैदान के दक्षिण-पूर्व कोने स्थित नेताजी सुभाष चंद्र पार्क के सामने), गेट नंबर 09 (रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के सामने) और गेट नंबर 10 (एक्जीबिशन रोड–रामगुलाम चौक के सामने) से प्रवेश कर सकेंगे।


सुरक्षा व्यवस्था को अत्यधिक कड़ा किया गया है। गांधी मैदान की सुरक्षा एसपीजी के हाथों में है। 250 से अधिक मजिस्ट्रेट, 250 पुलिस अधिकारी और 2500 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। मैदान के आसपास ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं। ड्रोन कैमरों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने कंट्रोल रूम में विशेष टीम गठित की है और पूरे क्षेत्र को कई सेक्टरों में बांटकर अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।


गांधी मैदान में 128 CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें 61 स्थिर, 22 पीटीजेड (पैन-टिल्ट-जूम) और 45 एनालिटिकल कैमरे शामिल हैं। खराब कैमरों की मरम्मत कर उन्हें कार्यरत किया गया है। प्रत्येक गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। मैदान और आसपास की सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को तीन स्तरों में बांटा गया है – एसपीजी, एनएसजी कमांडो और बिहार पुलिस की संयुक्त निगरानी। आइसोलेशन ज़ोन, बैरिकेडिंग और ड्रोन सर्विलांस के माध्यम से सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित की गई है।


इसके अलावा, समारोह के दौरान आपातकालीन स्थिति के लिए मेडिकल और आपदा प्रबंधन टीम भी तैनात रहेगी। विशेष यातायात प्रबंधन व्यवस्था बनाई गई है ताकि शहरी भीड़ और वाहनों का समन्वय बन सके। समारोह के लिए तैयार की गई ये सभी व्यवस्थाएँ इसे न केवल भव्य बनाने के लिए हैं, बल्कि वीवीआईपी अतिथियों और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी हैं।