कोयला खदान से जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप, एक महिला की मौत, दर्जनों लोग बीमार; इलाके को खाली करने का निर्देश कोयला खदान से जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप, एक महिला की मौत, दर्जनों लोग बीमार; इलाके को खाली करने का निर्देश Bihar Crime News: बिहार में हत्या की खौफनाक वारदात, शख्स को मारकर घर में दफनाया, पत्नी और दामाद ने रची खूनी साजिश Bihar Crime News: बिहार में हत्या की खौफनाक वारदात, शख्स को मारकर घर में दफनाया, पत्नी और दामाद ने रची खूनी साजिश airfare surge : हवाई किराए की लूट पर केंद्र की सख्ती, एयरलाइंस की मनमानी पर रोक; तय हुआ नया किराया Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें, विमानों का शेड्यूल जारी Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच स्पाइसजेट ने दिल्ली-मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें, विमानों का शेड्यूल जारी Arwal road accident : NH-139 पर तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला, मैकेनिक की मौके पर मौत Bihar News: बिहार में स्कूल जा रही छात्राओं पर टूटकर गिरा बिजली का हाई टेंशन तार, हादसे में एक लड़की की मौत; कई झुलसीं Home Minister Bihar : गृह मंत्री सम्राट चौधरी का तीन महीने का अल्टीमेटम, DGP को मिले 5 बड़े टारगेट; पढ़िए क्या है पूरी खबर
11-Feb-2025 12:42 PM
By Viveka Nand
Bihar Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव के बाद अब सबकी नजर बिहार पर टिक गई है.अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं. एनडीए हो या महागठबंधन दोनों, चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 24 फरवरी को भागलपुर मे किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,जिसमें पीएम मोदी देश भर के किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे. प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को चुनावी अभियान की शुरूआत के तौर पर देखा जा रहा है.
भागलपुर के आसपास वाले 12 जिलों पर विशेष फोकस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्री से लेकर बिहार के मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है. 12 जिलों पर भारतीय जनता पार्टी ने विशेष फोकस किया है, जहां संगठन से जुड़े पदाधिकारी, मंत्री, सांसद, विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है . कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा-जेडीयू-लोजपा नेताओं की भी ड्यूटी लगाई जा रही है.
जेडीयू नेताओं की भी लगी ड्यूटी
भागलपुर जिले में अनिल ठाकुर को क्षेत्रीय प्रभारी बनाया गया है, जबकि मनीष पांडे सह क्षेत्रीय प्रभारी होंगे. भाजपा विधायक संजय सरावगी को भागलपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है. नवगछिया में इंजीनियर शैलेंद्र क्षेत्रीय प्रभारी होंगे तो पूर्व सांसद अनिल यादव सह प्रभारी के तौर पर काम करेंगे.वहीं, मंत्री रेणु देवी और विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल को इस जिले की जिम्मेदारी दी गई है. जनता दल यूनाइटेड से बुलो मंडल (पूर्व सांसद) की ड्यूटी लगाई गई है .
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की लखीसराय और शेखपुरा में लगी ड्यूटी
मधेपुरा जिले के लिए सत्येंद्र राय और विनोद मंडल सह प्रभारी की ड्यूटी लगी है. इस जिले में मंत्री रेणु देवी को लगाया गया है. जबकि जेडीयू से दो मंत्रियों की ड्यूटी रहेगी श्रवण कुमार और मदन सहनी . बांका जिले में संगठन की तरफ से विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता क्षेत्रीय प्रभारी और विकास सिंह सह क्षेत्रीय प्रभारी रहेंगे. मधेपुरा में मंत्री के तौर पर सुरेंद्र मेहता की ड्यूटी लगी है . लखीसराय जिले में क्षेत्रीय प्रभारी धीरेंद्र सिंह होंगे, जबकि खुद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, इस जिले की कमान संभालेंगे. शेखपुरा जिले में संगठन की तरफ से जितेंद्र सिंह नीरज होंगे . डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की भी इस जिले में ड्यूटी लगाई गई है. जबकि जनता दल यूनाइटेड की तरफ से पूर्व विधायक रणधीर सोनी और विधान पार्षद ललन महतो को लगाया गया है.
गिरिराज सिंह बेगूसराय में संभालेंगे कमान
बेगूसराय में संजय गुप्ता क्षेत्रीय प्रभारी को लगाया गया है. जबकि खुद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह यहां का जिम्मा संभालेंगे. खगड़िया में संगठन की तरफ से रविंद्र रंजन होंगे मंत्री हरी सहनी की ड्यूटी लगी है .जमुई जिले में सह क्षेत्रीय प्रभारी राजू झा होंगे. वही मंत्री केदार गुप्ता की ड्यूटी लगी है. जदयू की तरफ से सुमित सिंह मंत्री और अरुण भारती होंगे .
नीतीश मिश्रा को अररिया जिले की मिली जिम्मेदारी
मुंगेर में संजय खंडेलिया क्षेत्रीय प्रभारी रहेंगे, जबकि केदार गुप्ता मंत्री की ड्यूटी लगी है. जनता दल यूनाइटेड से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह होंगे. कटिहार जिले में नरेश साह क्षेत्रीय प्रभारी की ड्यूटी लगी है. मंत्री के तौर पर नीरज बबलू होंगे. जदयू की तरफ से दुलालचंद गोस्वामी (पूर्व सांसद) और विजय सिंह विधायक रहेंगे. पूर्णिया में सरोज झा होंगे, मंत्री के तौर पर डॉ प्रेम कुमार की ड्यूटी लगी है. जदयू की तरफ से मंत्री लेसी सिंह और पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा को जिम्मेदारी दी गई है. अररिया जिले में संगठन की तरफ से सांसद प्रदीप प्रदीप सिंह, स्वदेश यादव, विजय शंकर चौधरी होंगे .जबकि मंत्री के रूप में नीतीश मिश्रा होंगे.
भागलपुर की पांच विधानसभा के लिए तीन मंत्रियों की लगी ड्यूटी
भागलपुर के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन मंत्रियों की ड्यूटी लगी है. भागलपुर और नाथनगरविधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री नितिन नवीन की ड्यूटी लगाई गई है. जबकि सुल्तानगंज में कृष्ण नंदन पासवान, कहलगांव और पीरपैंती में मंत्री जनक राम की ड्यूटी लगी है . वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी भागलपुर, नवगछिया, बांका, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, अररिया में समन्वय का कार्य देखेंगे. जबकि ललन कुमार मंडल जमुई, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा,बेगूसराय और खगड़िया जिले के समन्वय का कार्य देखेंगे.