ब्रेकिंग न्यूज़

Indian Railway : भारतीय रेलवे ने बदले बच्चों की टिकट बुकिंग के नियम, अब जानिए 5 साल से कम उम्र के बच्चे कैसे करेंगे फ्री यात्रा बगहा में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, घर से दवा लेने निकली थी Bihar Election 2025 : पटना में 14 नवंबर को होगी मतगणना, विजय जुलूस पर सख्त रोक, 16 नवंबर तक प्रभावी रहेगी आचार संहिता क्या बिहार में यही शराबबंदी है? शराबी पति ने पत्नी को जिंदा आग के हवाले किया, दारू पीने से मना करने पर कर दी हत्या NDA में जश्न की तैयारी: पटना में बन रहा 500 किलो लड्डू, अनंत सिंह भी देंगे 50 हजार लोगों को भोज Bihar Election 2025 : वोटिंग के दौरान ईवीएम की फोटो और वीडियो वायरल, दो युवकों पर पुलिस की कार्रवाई, उठे सुरक्षा पर सवाल Bihar News: बिहार के इस जिले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 8 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त; तीन आर्केस्ट्रा संचालक अरेस्ट Bihar News: बिहार के इस जिले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 8 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त; तीन आर्केस्ट्रा संचालक अरेस्ट Bihar firing news : मुजफ्फरपुर में सरपंच के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, जमीनी विवाद से जुड़ा मामला; इलाके में दहशत Delhi Blast Case: दिल्ली धमाके की जांच में जुटी FSL, मानव अंगों की पहचान के लिए DNA टेस्ट; अबतक 40 एविडेंस बरामद

Bihar Election 2025 : मतगणना के दिन पटना में ट्रैफिक प्लान जारी, ए.एन. कॉलेज के आसपास वाहनों की आवाजाही पर रोक

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर को ए.एन. कॉलेज, पटना में होगी। सुगम यातायात के लिए प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। जानें किन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध।

Bihar Election 2025 : मतगणना के दिन पटना में ट्रैफिक प्लान जारी, ए.एन. कॉलेज के आसपास वाहनों की आवाजाही पर रोक

12-Nov-2025 11:51 AM

By First Bihar

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से ए.एन. कॉलेज, पटना में शुरू होगी। इस दौरान मतगणना स्थल और आसपास के इलाकों में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। आम जनता को असुविधा से बचाने और मतगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए 14 नवंबर की सुबह 5 बजे से लेकर मतगणना समाप्ति तक कई मार्गों पर सामान्य वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।


पटना ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि नागरिक निर्धारित रूट डायवर्जन का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। केवल अग्निशमन, एम्बुलेंस, शव वाहन, मरीजों के वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन, मतगणना से संबंधित वाहन, पासधारी वाहन एवं अन्य अनिवार्य सेवाओं के वाहन ही प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।


 जिन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध

बोरिंग रोड चौराहा से ए.एन. कॉलेज और मोहिनी मोड़ से सहदेव महतो मार्ग में सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। राजापुर पुल से हड़ताली चौक / बेली बोरिंग रोड क्रॉसिंग तक व्यवसायिक वाहनों का आवागमन नहीं होगा। इसी तरह पाटलिपुत्रा गोलम्बर से ए.एन. कॉलेज / पानी टंकी मोड़ तक भी व्यवसायिक वाहन नहीं चल सकेंगे। शिवपुरी रेलवे क्रॉसिंग से ए.एन. कॉलेज (दुर्गा मंदिर मोड़) तक आम वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।


 मतगणना अभिकर्ताओं (Counting Agents) के लिए विशेष व्यवस्था

मतगणना अभिकर्ताओं के वाहन बेली रोड से हड़ताली चौक होते हुए दीघा आर ब्लॉक नई पथ (अटल पथ) के रास्ते ए.एन. कॉलेज के पीछे तक पहुंचेंगे। वाहन अटल पथ के किनारे एक लेन में पार्क किए जाएंगे और वहां से अभिकर्ताओं को पैदल कॉलेज तक जाना होगा।

वहीं कुर्जी मोड़ / पाटलिपुत्रा गोलम्बर से आने वाले वाहनों को हया हॉस्पिटल (पाटलिपुत्री के पास) के मैदान में पार्क कराया जाएगा। इन वाहनों को राजापुर पुल, पाटलिपुत्रा गोलम्बर, बेली-बोरिंग रोड या हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।


 अभ्यर्थियों (Candidates) के वाहनों की व्यवस्था

बेली-बोरिंग रोड या हड़ताली मोड़ से आने वाले अभ्यर्थियों के वाहन तपस्या मोड़ तक ही आएंगे। इसके बाद अभ्यर्थी पैदल ए.एन. कॉलेज जाएंगे। वाहन सहदेव महतो मार्ग या मोहिनी मोड़ होते हुए लोहिया चक्र पथ से दरोगा राय पथ के किनारे फ्लैंक में पार्क किए जाएंगे। पाटलिपुत्रा / कुर्जी दिशा से आने वाले अभ्यर्थियों के वाहन पानी टंकी मोड़ तक ही जाएंगे। वाहन अटल पथ के किनारे एक लेन में पार्क होंगे और वहां से पैदल कॉलेज पहुंचना होगा।


मीडिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

मीडिया कर्मियों के ओ.बी. वैन और अन्य वाहनों को ए.एन. कॉलेज के बाहर सड़क के किनारे पार्क करने की अनुमति होगी। पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में मीडिया कर्मियों को निर्धारित स्थान से ही कवरेज करने की अनुमति दी जाएगी।


प्रशासन की अपील

पटना ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि मतगणना के दौरान ए.एन. कॉलेज क्षेत्र और आसपास के इलाकों में भारी भीड़ की संभावना है। ऐसे में आमजन से अनुरोध है कि वे इन इलाकों से बचें और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। साथ ही, बिना अनुमति या पास के प्रतिबंधित मार्गों में प्रवेश करने पर कार्रवाई की जाएगी।


मतगणना दिवस पर पुलिस, प्रशासन और यातायात विभाग की संयुक्त टीम पूरे क्षेत्र में तैनात रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ या अव्यवस्था न हो। प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि आम जनता के सहयोग से मतगणना का दिन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न होगा।