Bihar Election Result 2025: वोट चोरी का दांव भी मजबूत नहीं कर पाया राहुल का हाथ, सहनी के साथ बुरी तरह डूब गई नैया Mokama Election : पटना में लगा पोस्टर: “जेल का फाटक टूटेगा, मेरा शेर छूटेगा”, अनंत सिंह की धमाकेदार जीत, वीणा देवी 28 हजार से पराजित Bihar Elections Result 2025: हिमाचल के पूर्व ADG जेपी सिंह की बिहार चुनाव में करारी हार, छपरा सीट से जमानत जब्त; खाते में आएं मात्र इतने वोट Bihar Election Result 2025: JDU के गिरते ग्राफ को CM नीतीश ने कैसे संभाला? 43 से सीधे दोगुनी सीटों पर कर ली जीत दर्ज; समझिए क्या था इस बार का समीकरण Bihar government formation : चिराग पासवान की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात, बोले— ईमानदार समन्वय और मजबूत नेतृत्व की वजह से मिली प्रचंड जीत Bihar Election 2025 : एनडीए की प्रचंड जीत के बाद बिहार में सरकार गठन की प्रक्रिया तेज, नीतीश आवास पर राजनीतिक हलचल तेज Bihar Election 2025 : सीमांचल में एआईएमआईएम का जादू, AIMIM के 5 उम्मीदवार जीते; फिर दिखा ओवैसी का दम; देखिए विधायकों की पूरी लिस्ट Muslim MLAs Bihar: बिहार में इतने मुस्लिम नेताओं ने हासिल किया विधायक की कुर्सी, जानिए पिछली बार से कितने अधिक और कितने कम? bihar election news : डूबती नैया को तिनके का सहारा, तेजस्वी को महज 6 सीट ही दिलवा पाए राहुल; देखिए कांग्रेस विधायकों की लिस्ट Bihar Election Result 2025: वाम दल भी नहीं मजबूत कर पाएं तेजस्वी का हाथ, जानिए कितने नेता बनें विधायक
15-Nov-2025 08:27 AM
By First Bihar
Bihar election results : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम आखिरकार सामने आ गया है, और इस बार जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने मजबूत प्रदर्शन करते हुए कुल 85 सीटों पर जीत दर्ज की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू ने कई नए चेहरों के साथ-साथ पुराने अनुभवी नेताओं पर भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया था, जिसका सकारात्मक असर मतदाता व्यवहार में भी साफ देखा गया।
इस खबर में हम आपको जदयू के सभी 85 विजयी विधायकों के नाम और उनके विधानसभा क्षेत्रों की पूरी सूची दे रहे हैं। इससे न सिर्फ यह समझने में आसानी होगी कि किस क्षेत्र में पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया, बल्कि यह भी कि किन नए चेहरों पर जनता ने भरोसा जताया है और किन पुराने नेताओं को एक बार फिर से जनादेश सौंपा है।
सीमांचल और मिथिला का शानदार प्रदर्शन
इस बार सीमांचल और मिथिला क्षेत्रों में जदयू को जबरदस्त समर्थन मिला है। सिकटा से समृद्ध वर्मा, नरकटिया से विशाल कुमार, और केसरिया से शालिनी मिश्रा ने जीत दर्ज की। शिवहर से श्वेता गुप्ता, सुरसंड से प्रो. नागेंद्र रावत, और रुन्नीसैदपुर से पंकज कुमार की जीत ने पार्टी के इस क्षेत्र में आधार को और मजबूत किया है।
हरलाखी से सुधांशु शेखर, फुलपरास से शीला कुमारी, और लौखा से सतीश कुमार साह ने पार्टी को नई ऊर्जा दी है। सुपौल, त्रिवेणीगंज और निर्मली में भी जदयू प्रत्याशी बढ़त बनाए रहे। सुपौल से विजेंद्र प्रसाद यादव, त्रिवेणीगंज से सोनम रानी, और निर्मली से अनुरुद्ध प्रसाद यादव ने जीत हासिल की।
कोसी–मधेपुरा–पूर्णिया बेल्ट में मजबूती
ठाकुरगंज से गोपाल कुमार अग्रवाल, रुपौली से कलाधर प्रसाद, धमदाहा से लेसी सिंह, कदवा से दुलाल चंद गोस्वामी, बरारी से विजय सिंह, और आलमनगर से नरेंद्र नारायण यादव ने चुनावी मैदान में महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। बिहारीगंज से निरंजन कुमार मेहता, सिंघेश्वर से रमेश ऋषि, सोनबरसा से रत्नेश सदा और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार ने भी पार्टी की जीत सुनिश्चित की।
दरभंगा–मधुबनी क्षेत्र में जदयू का दबदबा
बेनीपुर से विनायक कुमार चौधरी, दरभंगा ग्रामीण से राजेश कुमार मंडल, बहादुरपुर से मदन सहनी, और गायघाट से कोमलसिंह ने शानदार जीत दर्ज की। मीनापुर से अजय कुमार, सकरा से आदित्य कुमार, कांटी से अजीत कुमार, और बरौली से मनजीत कुमार सिंह भी विजयी रहे।
सारण, गोपालगंज और आसपास के जिलों में बढ़त
कुचायकोट से अमरेंद्र कुमार पांडे, हथुआ से रामसेवक सिंह, बैकुंठपुर क्षेत्र में जीरादेही से भीष्म प्रताप सिंह, बड़हरिया से इंद्रदेव सिंह, महाराजगंज से हेम नारायण शाह, और एकमा से मनोरंजन सिंह ने जीत हासिल की। मांझी से रणधीर कुमार सिंह, वैशाली से सिद्धार्थ पटेल, राजापाकर से महेंद्र राम, और महनार से उमेश सिंह कुशवाहा पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में सफल रहे।
समस्तीपुर, बेगूसराय और खगड़िया में जीत की लहर
कल्याणपुर से महेश्वर हजारी, बारीसनगर से मंजरिक मृणाल, समस्तीपुर से अश्वमेध देवी, और सरायरंजन से विजय कुमार चौधरी ने प्रचंड जीत दर्ज की। हसनपुर से राजकुमार राय, चिड़ैया बरियारपुर से अभिषेक आनंद, अलौली से रामचंद्र सदा, खगड़िया से बबलू कुमार, और बेलदौर से पवन लाल सिंह पटेल भी विजयी रहे। गोपालपुर से शैलेश कुमार, कल्याणपुर से सुभाष आनंद, और सुल्तानगंज से ललित नारायण मंडल ने भी पार्टी को मजबूत आधार दिया।
भागलपुर, बांका, जमुई और लखीसराय—नए चेहरों की एंट्री
अमरपुर से जयंत राज, डोरिया से मनीष कुमार और बेलहर से मनोज यादव ने जीत दर्ज की। जमालपुर से नचिकेता, सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल, शेखपुरा से रणधीर कुमार सोनी, और बरबीघा से डॉ. कुमार पुष्पेंद्र को भी जनता का समर्थन मिला। अस्थावां से जितेंद्र कुमार, राजगीर से कौशल किशोर, इस्लामपुर से रूहली रंजन, और हिलसा से कृष्ण मुरारी शरण को जीत मिली।नालंदा से सरवन कुमार, हरनौत से हरि नारायण सिंह, मोकामा से अनंत सिंह, फुलवारी से श्याम रजक, मसौढ़ी से अरुण मांझी, और संदेश से राधा चरण साह की जीत भी महत्वपूर्ण रही।
बक्सर–आरा–कैमूर और मगध क्षेत्र में भी बढ़त
जगदीशपुर से श्री भगवान सिंह कुशवाहा, डुमरांव से राहुल कुमार सिंह, राजापुर से संतोष कुमार निराला, चैनपुर से मोहम्मद जमाल खान, और करगर से विशिष्ट सिंह विजय रहे। नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी, कुर्था से पप्पू कुमार वर्मा, घोसी से ऋतुराज कुमार, नवीनगर से चेतन आनंद, रफीगंज से प्रमोद कुमार सिंह, बेलागंज से मनोरमा देवी, और नवादा से विभा देवी को जीत मिली। झाझा से दामोदर रावत ने भी जीत दर्ज करते हुए जदयू के खाते में एक और सीट जोड़ दी।