ब्रेकिंग न्यूज़

Kuchaikot Election Result : कुचायकोट से जेडीयू की बड़ी जीत: अमरेंद्र कुमार पांडे ने 23,632 मतों से हासिल की जीत Bihar Election Result 2025: नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से आया चुनावी रिजल्ट, BJP के प्रत्याशी संजय पांडे ने दर्ज किया जीत बांकीपुर विधानसभा सीट से नितिन नवीन जीते, औपचारिक ऐलान बाकी Bihar Election Result 2025: NDA ने पूरा किया डबल सेंचुरी , 201 सीटों पर बढ़त; महागठबंधन काफी पीछे Mokama election result : मोकामा विधानसभा सीट का आया रिजल्ट, फिर लौटे ‘छोटे सरकार’, अनंत सिंह ने रचा इतिहास महागठबंधन की हार पर कांग्रेस सांसद का बड़ा आरोप, संजय यादव और कृष्णा अल्लावरू इसके लिए जिम्मेदार keshariya election result : जदयू की शालिनी मिश्रा 16 हजार वोटों से विजयी, वीआईपी के वरुण विजय को मात Bihar Election Result 2025: उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा और आरजेडी उम्मीदवार के बीच कड़ी टक्कर, जानिए.. किसका पलड़ा भारी? Bihar Election Result 2025: उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा और आरजेडी उम्मीदवार के बीच कड़ी टक्कर, जानिए.. किसका पलड़ा भारी? Bihar Election Results 2025: कांग्रेस से दोस्ती मतलब ‘ईंट बांधकर तैरना’: तेजस्वी यादव भी खा गए अखिलेश जैसा झटका

Bihar Election Result : जेल में बंद अनंत सिंह और रीतलाल के घर जीत का जश्न शुरू,अभी तक एक भी राउंड में नहीं हुए हैं पीछे

जेल में बंद अनंत सिंह और रीतलाल यादव को विधानसभा चुनाव 2025 में लगातार बढ़त मिल रही है। अभी तक एक भी राउंड में पीछे न होने से दोनों नेताओं के घर समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

Bihar Election Result : जेल में बंद अनंत सिंह और रीतलाल के घर जीत का जश्न शुरू,अभी तक एक भी राउंड में नहीं हुए हैं पीछे

14-Nov-2025 11:32 AM

By First Bihar

Bihar Election Result : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की गिनती जारी है, लेकिन कुछ उम्मीदवारों के घरों में माहौल अभी से जश्न में बदल चुका है। मोकामा के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह तथा पालीगंज के चर्चित नेता रीतलाल यादव—दोनों इस वक्त जेल में बंद हैं, लेकिन उनके समर्थकों और परिवारों में जीत का जश्न पहले ही शुरू हो चुका है। शुरुआती से लेकर अब तक के सभी राउंड की गणना में दोनों नेता लगातार बढ़त बनाए हुए हैं और एक भी राउंड में पीछे नहीं हुए हैं।


मोकामा में ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न

मोकामा में अनंत सिंह के घर सुबह से ही गहमागहमी का माहौल है। जैसे-जैसे हर राउंड के बाद उनकी बढ़त बढ़ती दिखाई दे रही है, समर्थकों का उत्साह भी दोगुना होता जा रहा है। अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी घर पर मौजूद समर्थकों से शांत रहने और परिणाम आने तक संयम बनाए रखने की अपील करती दिखीं, लेकिन समर्थक खुशी को रोक नहीं पा रहे हैं।


ढोल-नगाड़ों की थाप, अबीर-गुलाल और आतिशबाजी ने पूरे इलाके को चुनाव परिणाम घोषणा से पहले ही उत्सव के माहौल में बदल दिया है। महिलाओं ने घर के आंगन में दीये जलाकर 'विजय-तिलक' की प्रतीक परंपरा निभाई। युवाओं ने बाइक रैली निकालने की तैयारी भी शुरू कर दी, हालांकि पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परिणाम से पहले किसी भी तरह का जुलूस नहीं निकाला जाएगा।


पालीगंज में रीतलाल यादव के घर खुशी की लहर

उधर पालीगंज में रीतलाल यादव के समर्थक भी उतने ही उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। रीतलाल यादव बीते कुछ समय से जेल में बंद हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई है। पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में उन्हें मिल रही भारी बढ़त ने समर्थकों को ऐसा भरोसा दे दिया है कि जीत अब कुछ ही कदम दूर है।


रीतलाल यादव की पत्नी और परिजन शुरू से ही समर्थकों को संयमित रहने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन हर राउंड के साथ बढ़ रहे आंकड़े उनके चेहरे की मुस्कान छिपा नहीं पा रहे। क्षेत्र में जगह-जगह ढोल-नगाड़ों पर नाचते समर्थक, गुब्बारे उछालते बच्चे और मिठाई बांटते बुजुर्ग नजर आए। यहां तक कि कुछ समर्थकों ने जीत के संभावित जश्न के लिए लड्डू और पेड़े की बड़ी खेप पहले से ही मंगवा ली है।


परिवारों ने कहा — “जनता का प्यार सबसे बड़ी जीत”

अनंत सिंह और रीतलाल यादव भले ही जेल में हैं, लेकिन दोनों के परिवारों ने इस बढ़त को जनता के भरोसे और प्रेम की जीत बताया है। अनंत सिंह के समर्थकों ने मीडिया से कहा, “दादा की जीत तय रहती है, लेकिन जनता जानती है कि उन्होंने हमेशा मोकामा के लिए काम किया। यही वजह है कि आज वह हर राउंड में आगे चल रहे हैं।” वहीं रीतलाल यादव की बेटी ने कहा, “पापा को क्षेत्र की जनता हमेशा अपना मानती रही है। उनकी बढ़त साफ दिखा रही है कि लोग उनके साथ खड़े हैं।”


प्रशासन की चौकसी बढ़ी

चूंकि दोनों ही नेता अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावशाली माना जाते हैं और चुनावी माहौल में भीड़ उमड़ने का खतरा था, इसलिए स्थानीय प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है। दोनों इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि बिना आधिकारिक घोषणा के कोई भी विजय जुलूस नहीं निकाल सकेगा।


हर राउंड में बढ़त, विरोधी खेमे में बढ़ी चिंता

अनंत सिंह और रीतलाल यादव दोनों के विरोधी उम्मीदवारों में बढ़ती चिंता साफ देखी जा सकती है। दोनों सीटों पर शुरुआती से लेकर अब तक के राउंड में मुकाबला एकतरफा होता दिख रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह रुझान अगर ऐसे ही जारी रहा, तो दोनों नेताओं की जीत लगभग तय मानी जा सकती है।


अंतिम परिणाम पर सबकी नजर

हालांकि परिवार और समर्थक जश्न मना रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग की आधिकारिक घोषणा तक सबकी निगाहें काउंटिंग सेंटर की ओर टिकी हैं। अंतिम राउंड में क्या बदलाव आता है, यह देखना दिलचस्प होगा, लेकिन शुरुआती रुझानों में मिली बड़ी बढ़त ने दोनों नेताओं के समर्थकों में विजय का उत्साह भर दिया है।