ब्रेकिंग न्यूज़

वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं

नीले ड्रम के बाद अब सूटकेस का इस्तेमाल, आशिक के साथ मिलकर खौफनाक वारदात को बीवी ने दिया अंजाम

अपने लवर के साथ मिलकर पत्नी ने पति की निर्मम हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए एक सूटकेस में भरकर 50 किलोमीटर दूर फेंक दिया। पति-पत्नी और वो मामले में इस बार नीले ड्रम की जगह सूटकेस का इस्तेमाल किया गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

up news

20-Apr-2025 10:42 PM

By First Bihar

UP crime news: बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में पति-पत्नी और वो का मामला आए दिन सामने आ रहा है। जिससे देख लोग भी हैरान हैं। यह कहने लगे हैं कि ना जाने यूपी में यह हो क्या रहा है? एक सभ्य समाज में इस तरह की वारदात शोभा नहीं देती है। मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद इस तरह की घटनाएं ज्यादा होने लगी है। पुलिस एक केस जैसे ही सुलझाती है इसी तरह का दूसरा मामला सामने आ जाता है। मेरठ में हुए नीले ड्रम हत्याकांड की तरह ही एक और दिल दहला देने वाली वारदात देवरिया जिले से सामने आई है। 


जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए एक सूटकेस में भरकर 50 किलोमीटर दूर फेंक दिया। यह मामला न केवल हैरान करने वाला है बल्कि रिश्तों के विश्वास को भी झकझोर देने वाला है।


पति-पत्नी का रिश्ता हुआ शर्मसार

घटना देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव की है। रविवार की दोपहर एक गेहूं के खेत में पड़े एक बड़े सूटकेस से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस खोला तो उसमें एक युवक की लाश पाई गई। कागजातों के आधार पर मृतक की पहचान मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी 28 वर्षीय नौशाद के रूप में हुई।


सऊदी से लौटते ही मार डाला गया

जानकारी के अनुसार, नौशाद कुछ ही दिन पहले सऊदी अरब से कमाकर लौटा था। उसकी वापसी के महज एक हफ्ते के अंदर ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसकी पत्नी और उसके प्रेमी पर है, जो रिश्ते में महिला का भांजा बताया जा रहा है।


हत्या की पूरी साजिश पत्नी ने रची थी 

पुलिस ने जब नौशाद की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि सऊदी से लौटने के बाद नौशाद को उसके अवैध संबंधों की भनक लग गई थी और वह इसमें रुकावट बनने लगा था। इसी वजह से महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। शनिवार की रात धारदार हथियार से नौशाद की हत्या की गई, और फिर शव को एक बड़े सूटकेस में भरकर करीब 50 किलोमीटर दूर ले जाकर खेत में फेंक दिया गया।


पुलिस की कार्रवाई तेज

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विक्रांत वीर, एएसपी अरविंद कुमार वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। महिला को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि उसका प्रेमी फिलहाल फरार है। पुलिस का दावा है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।