ब्रेकिंग न्यूज़

वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं

प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक चढ़ गया भीड़ के हत्थे, पेड़ में बांधकर लोगों ने हाथ साफ किया

युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव तुनियहवा गया था, जहां लड़की के परिजनों और ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और खुद ही सजा देने पर उतर आए।

BIHAR POLICE

17-Apr-2025 10:48 PM

By DEEPAK RAJ

BAGAHA: पश्चिम चंपारण के बगहा से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक को प्रेमिका से मिलने की तालिबानी सजा दी गयी। युवक को गांव के एक पेड़ में रस्सी से बांध दिया गया और भिड़ ने जमकर पिटाई कर दी। हर किसी ने अपना हाथ युवक की पिटाई कर साफ किया। घटना धनहा थाना क्षेत्र के कठार पंचायत अंतर्गत दोकरी गांव की है। 


जहां एक युवक को प्रेम प्रसंग के चलते पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। सोशल मीडिया पर युवक की पिटाई का वीडियो किसी ने अपलोड कर दिया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। युवक इस वीडियो में चीख रहा है, पिटाई कर रहे लोगों से कह रहा है कि ऐ चचा पहली बार आइल बानी हमरा के छोड़ दा.


जानकारी के अनुसार, दोकरी गांव निवासी भोली चौधरी का बेटा सुनील कुमार का पड़ोसी तूनियहवा गांव की एक युवती से प्रेम संबंध चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से मेल-जोल था और वे एक-दूसरे से मुलाकात भी करते रहते थे।


मंगलवार की रात सुनील कुमार, अपनी प्रेमिका से मिलने तूनियहवा गांव गया था। लेकिन इसी बीच किसी ने उसे वहां देख लिया और लड़की के परिजनों को इस बात की जानकारी मिल गई। इसके बाद युवती के परिजन और गांव के कुछ अन्य लोग एकजुट होकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सुनील को पकड़ लिया और बिना कुछ सुने, उसे एक पेड़ से बांधकर पीटना शुरू कर दिया।


युवक बार-बार छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा, दर्द से तड़पता रहा, लेकिन गुस्साए लोगों का दिल नहीं पसीजा। उसकी चीखें गांव में गूंजती रहीं, पर किसी ने रहम नहीं किया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें युवक की हालत बेहद गंभीर नजर आ रही है। फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है। धनहा थाना की टीम मामले की जांच में जुटी है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस के रहते कानून हाथ में लेने का हक इन लोगों को किसने दिया?