Bihar Bhumi: नए साल के पहले दिन जमीन मालिकों को नया तोहफा...CO-DCLR की मनमानी पर चला हथौड़ा ! संविधान के अनुच्छेद-14 और Parity Principle का हर हाल में करना होगा पालन Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. Vande Bharat Sleeper Train: नए साल के पहले दिन देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, किराया और रूट तय; जानिए.. मां को जन्मदिन की बधाई: राबड़ी देवी के जन्मदिन पर तेज प्रताप ने किया भावुक पोस्ट, कहा..जब बुरा वक्त था तब भी आप मेरे साथ खड़ी थीं Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका Bihar Crime News: नए साल के जश्न के बीच बिहार में गला रेतकर युवक की हत्या, भूमि विवाद में मर्डर की आशंका बड़ा खुलासा: संयोग है या कुछ और...? मंत्री मंगल पांडेय की सभी 'प्रॉपर्टी' के दाम गिरे ! पटना वाले फ्लैट का 1 साल में मार्केट वैल्यू 4.33 लाख हुआ कम, सिवान-दिल्ली में भी भारी नुकसान नए साल में बिहार में जॉब की बहार: इतने लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, लाखों लोगों को रोजगार नए साल में बिहार में जॉब की बहार: इतने लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, लाखों लोगों को रोजगार Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ानें रद्द, नए साल में इंडिगो का बड़ा झटका
01-Jan-2026 12:20 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Crime News: गोपालगंज से सामने आई थावे दुर्गा मंदिर की करोड़ों रुपये की चोरी की घटना अब सिर्फ एक आपराधिक मामला नहीं रह गई है, बल्कि यह प्रेम, पहचान बदलने, धोखे, धर्म और संगठित अंतरराज्यीय साजिश की कहानी बनती जा रही है। जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस सनसनीखेज कांड की परतें खुलती जा रही हैं।
डांसर मोहिनी से शुरू हुआ पूरा खेल
पुलिस जांच के अनुसार, पश्चिम बंगाल की रहने वाली डांसर मोहिनी एक कार्यक्रम के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पहुंची थी। वहीं उसकी मुलाकात गाजीपुर निवासी दीपक राय से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। इसी दौरान मोहिनी ने दीपक की मुलाकात अपने कथित पति इजमामुल आलम से कराई, जो मोतिहारी का रहने वाला बताया जा रहा है।
पहले से रची गई थी साजिश
पुलिस का कहना है कि 10 और 11 दिसंबर की रात थावे दुर्गा मंदिर की गुप्त रूप से रेकी की गई थी। इसके बाद 17 दिसंबर की रात चोरी को अंजाम दिया गया। इस पूरी साजिश में दीपक राय और इजमामुल आलम की भूमिका अहम रही। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और तकनीकी साक्ष्यों से यह स्पष्ट हुआ है कि यह एक पूर्व नियोजित अंतरराज्यीय चोरी थी।
जांच भटकाने की कोशिश और अफवाहें
दीपक राय की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर धर्म और प्रेम से जुड़ी कई तरह की अफवाहें फैलाई गईं, ताकि जांच को भटकाया जा सके। हालांकि, पुलिस मुठभेड़ के बाद जब इजमामुल आलम को गिरफ्तार किया गया, तो मामले की कई अहम कड़ियां सामने आने लगीं।
लव एंगल और पहचान बदलने का आरोप
पूछताछ के दौरान मोहिनी ने दावा किया कि इजमामुल ने नाम और धर्म बदलकर उससे शादी की थी और बाद में उसे धोखा दिया। अब मोहिनी अपने ही कथित प्रेमी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रही है।
गिरोह में और लोग भी शामिल
गोपालगंज पुलिस का मानना है कि इस गिरोह में कुल 4 से 5 लोग शामिल हो सकते हैं। कुछ आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मोहिनी भोजपुर, बक्सर, बलिया और गाजीपुर में कार्यक्रम करने जाती थी, इन्हीं यात्राओं के दौरान आरोपियों के बीच संपर्क बना और थावे मंदिर चोरी की साजिश रची गई।
थावे मंदिर की सुरक्षा होगी और मजबूत
इस हाई-प्रोफाइल चोरी के बाद पुलिस ने मंदिर समिति को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। थावे गोलंबर से मंदिर परिसर तक और आसपास के इलाकों में 16 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोका जा सके। फिलहाल, थावे मंदिर चोरी कांड की कहानी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होंगी और इस मामले से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं।
रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा, गोपालगंज