Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक
06-May-2025 10:57 PM
By First Bihar
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) से आ रह है जहां STF की टीम और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी शमशेर सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली जिससे मरीन ड्राइव पर अफरा-तफरी मच गयी।
राजधानी पटना में रविवार को विशेष कार्य बल (STF) ने मरीन ड्राइव पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी शमशेर समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। STF ने दो वाहन, हथियार और कारतूस भी मौके से जब्त किए हैं। फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।
झारखंड नंबर की गाड़ी से आने की मिली थी गुप्त सूचना
STF को पहले से सूचना थी कि झारखंड नंबर की गाड़ी से दो अपराधी पटना में दाखिल होने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर STF ने मरीन ड्राइव इलाके में घेराबंदी की और संदिग्ध गाड़ी जैसे ही वहां पहुंची, उसे रोकने की कोशिश की गई। लेकिन अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में STF को भी गोली चलानी पड़ी।
लंबे समय से थी कुख्यात अपराधी शमशेर की तलाश
गिरफ्तार अपराधियों में एक की पहचान शमशेर के रूप में हुई है, जो कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शमशेर पर हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध हथियार के मामलों में कई आपराधिक केस दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
हथियार, कारतूस और दो गाड़ियां जब्त
घटनास्थल से STF ने दो वाहन, कई जिंदा कारतूस, और घातक हथियार जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि इनका उपयोग किसी बड़ी आपराधिक वारदात के लिए किया जाना था। पूछताछ में STF को कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। इस कार्रवाई के बाद पटना पुलिस और STF के वरिष्ठ अधिकारी पूरे घटनाक्रम की बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही राजधानी में चेकिंग अभियान और तेज कर दिया गया है ताकि अपराधियों के नेटवर्क का जल्द खुलासा किया जा सके।