वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं
03-May-2025 08:39 AM
By First Bihar
Bihar barat murder: शादी की खुशियों में अचानक मातम पसर गया जब जिगना गांव में बुधवार देर रात बारात के दौरान डांसरों के साथ की जा रही अश्लीलता का विरोध करने पर 15 वर्षीय अभिमन्यु कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। अब इस घटना को एक दिन बीत चुका है और पूरा इलाका शोक, आक्रोश और तनाव के माहौल में डूबा है।
मृतक अभिमन्यु, जिगना टोला निवासी संजय चौधरी का छोटा बेटा था। उसकी बड़ी बहन की शादी भोजपुर जिले के डिहरी टोला से आई बारात से हो रही थी। शादी समारोह में पिपरी टोला से आए कुछ असामाजिक तत्वों ने डांसरों के साथ अभद्र व्यवहार शुरू किया। इसका विरोध पहले बारात पक्ष ने किया और जब सूचना वधू पक्ष को दी गई, तो दुल्हन का भाई अभिमन्यु भी मौके पर पहुंचा।
विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसके सिर पर हमला कर दिया। घायल अवस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि आरोपी नशे में थे और जानबूझकर हमला किया गया। पुलिस ने मृतक के चाचा अरुण चौधरी के बयान पर 9 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि, एक दिन बीतने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों और परिजनों ने शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन किया और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।
यह मामला सिर्फ एक हत्या नहीं बल्कि समाज में बढ़ते नैतिक पतन और शादी समारोहों में अनियंत्रित गतिविधियों पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। सामाजिक संगठनों और स्थानीय नेताओं ने भी घटना की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने एक बार फिर दिखाया कि असामाजिकता का विरोध करने वाले ही हमारे समाज में असुरक्षित हो चुके हैं।