ब्रेकिंग न्यूज़

वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं

हाजीपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, नमाज पढ़कर लौट रहे थे घर

मौत से गुस्साए लोगों ने त्रिमूर्ति चौक पर आगजनी कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया और आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लोगों का आक्रोश बढ़ता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।

bihar

03-May-2025 08:32 PM

By Vikramjeet

VAISHALI: हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित मस्जिद में नमाज पढ़कर लौट रहे एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गये। स्थानीय लोग युवक को सदर अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। 


मौत से गुस्साए लोगों ने त्रिमूर्ति चौक पर आगजनी कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया और आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लोगों का आक्रोश बढ़ता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश हेडक्वार्टर डीएसपी अबू जफर इमाम और एसडीएम रामबाबू मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर जाम को हटाया।


शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुक्ति मोहल्ला निवासी सबीर आलम के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 7:00 बजे नगर थाने के पीछे मस्जिद से नमाज पर जैसे ही सबीर बाहर निकला अपराधियों ने उसे पीठ में गोली मार दी। घटना के बाद आसपास स्थानीय लोग जुट गए। 


स्थानीय लोगों द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया और घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद  सबीर को मृत घोषित कर दिया। थाना से 20 मीटर की दूरी पर हुई हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।