ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, पत्नी पर हत्या की साजिश का आरोप

मालसलामी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है। यदि प्रथम दृष्टया में साजिश की आशंका सही पाई गई तो हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

BIHAR

23-Apr-2025 03:12 PM

By BADAL ROHAN

PATNA CITY:  राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली छोटी मंदिर इलाके से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 26 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में की गई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


घटना की सूचना मिलते ही मालसलामी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) भेजा गया है। वहीं, पुलिस ने घटना स्थल की फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल (Forensic Science Laboratory) टीम को भी बुलाया है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला आत्महत्या का है या फिर साजिश के तहत हत्या की गई है।


पत्नी पर हत्या की साजिश का आरोप

मृतक सौरभ के परिजनों ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। परिवार वालों का कहना है कि सौरभ और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से रिश्तों में तनाव चल रहा था। परिजनों ने यहां तक आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है, जिसकी साजिश पत्नी ने रची है।


एफएसएल टीम की जांच से खुलेगा राज

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सौरभ की मौत की असल वजह जानने के लिए वैज्ञानिक साक्ष्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं, जिनकी रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि घटना के वक्त घर में कौन-कौन मौजूद था और पारिवारिक विवाद की असल वजह क्या थी।


इलाके में मातम, परिवार में टूटा दुखों का पहाड़

सौरभ की मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। मृतक के माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है। पड़ोसियों ने बताया कि सौरभ एक मिलनसार और शांत स्वभाव का युवक था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह मानसिक तनाव में दिख रहा था।


पुलिस कर रही सभी पहलुओं से जांच

मालसलामी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है। यदि प्रथम दृष्टया में साजिश की आशंका सही पाई गई तो हत्या का मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।