ब्रेकिंग न्यूज़

वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं

पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, पत्नी पर हत्या की साजिश का आरोप

मालसलामी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है। यदि प्रथम दृष्टया में साजिश की आशंका सही पाई गई तो हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

BIHAR

23-Apr-2025 03:12 PM

By BADAL ROHAN

PATNA CITY:  राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली छोटी मंदिर इलाके से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 26 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में की गई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


घटना की सूचना मिलते ही मालसलामी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) भेजा गया है। वहीं, पुलिस ने घटना स्थल की फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल (Forensic Science Laboratory) टीम को भी बुलाया है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला आत्महत्या का है या फिर साजिश के तहत हत्या की गई है।


पत्नी पर हत्या की साजिश का आरोप

मृतक सौरभ के परिजनों ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। परिवार वालों का कहना है कि सौरभ और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से रिश्तों में तनाव चल रहा था। परिजनों ने यहां तक आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है, जिसकी साजिश पत्नी ने रची है।


एफएसएल टीम की जांच से खुलेगा राज

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सौरभ की मौत की असल वजह जानने के लिए वैज्ञानिक साक्ष्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं, जिनकी रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि घटना के वक्त घर में कौन-कौन मौजूद था और पारिवारिक विवाद की असल वजह क्या थी।


इलाके में मातम, परिवार में टूटा दुखों का पहाड़

सौरभ की मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। मृतक के माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है। पड़ोसियों ने बताया कि सौरभ एक मिलनसार और शांत स्वभाव का युवक था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह मानसिक तनाव में दिख रहा था।


पुलिस कर रही सभी पहलुओं से जांच

मालसलामी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है। यदि प्रथम दृष्टया में साजिश की आशंका सही पाई गई तो हत्या का मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।