ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, मारूफगंज मंडी में वरुण पूजा घी के नाम पर बन रहा था नकली सामान PM मोदी का बिहार दौरा कल: पंचायती राज दिवस पर देंगे बड़ी सौगात, 13,480 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास Tamasha: फिल्म ‘तमाशा’ के बेहतरीन डायलॉग्स, जो हमें अपने अंदर के हीरो से मिलाती हैं पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश, CCS की बैठक में लिये गये 5 बड़े फैसले रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के लिए ऐतिहासिक दिन, कल से दौड़ेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 2 इनामी बदमाशों को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा पटना में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइमिंग बदला, 24 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश वैशाली के प्रिंस राज ने UPSC में हासिल की 141वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश सीतामढ़ी में 3 नाबालिग बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत, मिट्टी निकालने के दौरान फिसला पैर

पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, पत्नी पर हत्या की साजिश का आरोप

मालसलामी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है। यदि प्रथम दृष्टया में साजिश की आशंका सही पाई गई तो हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

BIHAR

23-Apr-2025 03:12 PM

By BADAL ROHAN

PATNA CITY:  राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली छोटी मंदिर इलाके से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 26 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में की गई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


घटना की सूचना मिलते ही मालसलामी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) भेजा गया है। वहीं, पुलिस ने घटना स्थल की फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल (Forensic Science Laboratory) टीम को भी बुलाया है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला आत्महत्या का है या फिर साजिश के तहत हत्या की गई है।


पत्नी पर हत्या की साजिश का आरोप

मृतक सौरभ के परिजनों ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। परिवार वालों का कहना है कि सौरभ और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से रिश्तों में तनाव चल रहा था। परिजनों ने यहां तक आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है, जिसकी साजिश पत्नी ने रची है।


एफएसएल टीम की जांच से खुलेगा राज

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सौरभ की मौत की असल वजह जानने के लिए वैज्ञानिक साक्ष्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं, जिनकी रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि घटना के वक्त घर में कौन-कौन मौजूद था और पारिवारिक विवाद की असल वजह क्या थी।


इलाके में मातम, परिवार में टूटा दुखों का पहाड़

सौरभ की मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। मृतक के माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है। पड़ोसियों ने बताया कि सौरभ एक मिलनसार और शांत स्वभाव का युवक था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह मानसिक तनाव में दिख रहा था।


पुलिस कर रही सभी पहलुओं से जांच

मालसलामी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है। यदि प्रथम दृष्टया में साजिश की आशंका सही पाई गई तो हत्या का मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।