ब्रेकिंग न्यूज़

RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त

Bihar Crime News: बिहार में किराना कारोबारी की सरेआम हत्या, बदमाशों ने दुकान में घुसकर मारी गोली

Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दुकान में बैठे एक दूकानदार को गोली मारकर हत्या कर दी है.

Bihar Crime News

05-May-2025 11:55 AM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दुकान में बैठे एक दूकानदार को गोली मारकर हत्या कर दी है। यह घटना नवगछिया के हरिया पट्टी बाजार में बीते दिन सोमवार रात करीब 9:30 बजे की है इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। मुंह में गमछा लगाए अपराधी ने पैदल आकर दुकानदार को गोली मार दी।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विनय गुप्ता अपनी दुकान में स्टाफ के साथ बैठकर हिसाब-किताब कर रहे थे। इसी दौरान एक अपराधी पीली टी-शर्ट और जींस पहने, मुंह पर गमछा बांधे हुए, पैदल दुकान में दाखिल हुआ और दुकानदार को नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही विनय गुप्ता लहूलुहान होकर गिर पड़े। इसके बाद अपराधी ने हवा में गोली चलाकर दहशत फैलाने की कोशिश की और पैदल ही स्टेशन रोड की दिशा में फरार हो गया।


घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने नवगछिया पुलिस को सूचना दी। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं समाजसेवी प्रेमसागर उर्फ डब्ल्यू यादव और स्थानीय पार्षद मुन्ना भगत मौके पर पहुंचे और घायल दुकानदार को अनुमंडल अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ ओमप्रकाश, नगर थाना अध्यक्ष रविशंकर सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में स्पष्ट दिखा कि अपराधी नकाबपोश था और घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम देकर पैदल फरार हो गया।


इस हत्याकांड ने नवगछिया बाजार की लचर पुलिसिंग व्यवस्था की पोल खोल दी है। बाजार में कानून व्यवस्था मात्र चार लोकल होमगार्ड और दो पुराने हवलदारों के भरोसे है। पहले यहां थानेदार सहित कई पुलिस पदाधिकारी नियमित गश्त करते थे, लेकिन पिछले छह महीनों से पुलिसिंग लगभग ठप है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से तैनात होमगार्ड और हवलदारों के कारण अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है। बाजार में तीन पुलिस पिकेट होने के बावजूद कर्मचारी वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है।


विनय गुप्ता की दुकान एक प्रमुख सड़क पर स्थित थी, जहां कपड़े और ज्वेलरी की कई बड़ी दुकानें हैं। यह क्षेत्र दिन-रात चहल-पहल भरा रहता है, लेकिन पुलिस की मौजूदगी नाममात्र की रहती है। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और आम जनता में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं। घटना के बाद व्यापार मंडल और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिस बल की पुनर्नियुक्ति, नियमित गश्ती, और CCTV निगरानी बढ़ाने की मांग की है। एसडीपीओ ने आश्वासन दिया है कि जांच तेज की जा रही है और अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।