Bihar News: बिहार में पासपोर्ट के 10 हजार आवेदन रद्द, जमकर हो रहा फर्जीवाड़ा BIHAR LAND NEWS : इस जिले में जमीन खरीद-बिक्री पर सख्ती, अब अनिवार्य होगी यह जांच Bihar Politics: तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, मंत्री जीवेश मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की उठाई मांग,कहा - दरभंगा जाकर दिलवाएंगे न्याय Bihar Assembly Election 2025 : सीमांचल पर चुनावी फोकस: NDA का मास्टरस्ट्रोक या तेजस्वी का वादा , किस पर जनता को भरोसा ; जानिए क्या रहा है अबतक का समीकरण Bihar Politics: जुमला दिवस की शुभकामनाएं, PM मोदी के बिहार आगमन से पहले लालू यादव ने कसा तंज,कहा -जनता को ठगने का हो रहा काम Bihar News: बिहार के इस स्कूल पर धर्मांतरण का आरोप, नाबालिग से दुष्कर्म की बात भी आई सामने; जांच शुरु BIHAR NEWS : सासाराम में जेम्स इंग्लिश स्कूल पर बड़ा आरोप, धर्मांतरण और बच्चियों के शोषण का मामला हुआ उजागर; गृह सचिव से vande bharat train : दानापुर से शाम 5 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी वंदे भारत, जानिए कब पहुंचेगी जोगबनी PM narendra modi : पूर्णिया से आज पीएम मोदी 40000 करोड़ का देंगे तोहफा, चुनावी मौसम में बिहार को मेगा सौगात; PM Modi Bihar Visit: पीएम के पूर्णिया दौरे से पूर्व तेजस्वी यादव ने पूछे तगड़े सवाल, रैलियों के बेहिसाब खर्च पर भी बोले..
05-May-2025 11:55 AM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दुकान में बैठे एक दूकानदार को गोली मारकर हत्या कर दी है। यह घटना नवगछिया के हरिया पट्टी बाजार में बीते दिन सोमवार रात करीब 9:30 बजे की है इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। मुंह में गमछा लगाए अपराधी ने पैदल आकर दुकानदार को गोली मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विनय गुप्ता अपनी दुकान में स्टाफ के साथ बैठकर हिसाब-किताब कर रहे थे। इसी दौरान एक अपराधी पीली टी-शर्ट और जींस पहने, मुंह पर गमछा बांधे हुए, पैदल दुकान में दाखिल हुआ और दुकानदार को नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही विनय गुप्ता लहूलुहान होकर गिर पड़े। इसके बाद अपराधी ने हवा में गोली चलाकर दहशत फैलाने की कोशिश की और पैदल ही स्टेशन रोड की दिशा में फरार हो गया।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने नवगछिया पुलिस को सूचना दी। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं समाजसेवी प्रेमसागर उर्फ डब्ल्यू यादव और स्थानीय पार्षद मुन्ना भगत मौके पर पहुंचे और घायल दुकानदार को अनुमंडल अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ ओमप्रकाश, नगर थाना अध्यक्ष रविशंकर सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में स्पष्ट दिखा कि अपराधी नकाबपोश था और घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम देकर पैदल फरार हो गया।
इस हत्याकांड ने नवगछिया बाजार की लचर पुलिसिंग व्यवस्था की पोल खोल दी है। बाजार में कानून व्यवस्था मात्र चार लोकल होमगार्ड और दो पुराने हवलदारों के भरोसे है। पहले यहां थानेदार सहित कई पुलिस पदाधिकारी नियमित गश्त करते थे, लेकिन पिछले छह महीनों से पुलिसिंग लगभग ठप है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से तैनात होमगार्ड और हवलदारों के कारण अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है। बाजार में तीन पुलिस पिकेट होने के बावजूद कर्मचारी वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं, जिससे लोगों में भारी नाराजगी है।
विनय गुप्ता की दुकान एक प्रमुख सड़क पर स्थित थी, जहां कपड़े और ज्वेलरी की कई बड़ी दुकानें हैं। यह क्षेत्र दिन-रात चहल-पहल भरा रहता है, लेकिन पुलिस की मौजूदगी नाममात्र की रहती है। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और आम जनता में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं। घटना के बाद व्यापार मंडल और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिस बल की पुनर्नियुक्ति, नियमित गश्ती, और CCTV निगरानी बढ़ाने की मांग की है। एसडीपीओ ने आश्वासन दिया है कि जांच तेज की जा रही है और अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।