ब्रेकिंग न्यूज़

वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं

Bihar Crime News: सीएम नीतीश के नालंदा में एकसाथ पांच घरों में डकैती, 70 लाख से अधिक की संपत्ति लूटकर ले भागे बदमाश

Bihar Crime News

27-Apr-2025 03:50 PM

By First Bihar

Bihar Crime News: नालंदा जिले में चोरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की देर रात बदमाशों ने बिंद थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में एक साथ पांच घरों को निशाना बनाते हुए नकदी, जेवरात समेत करीब 70 से 80 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर गृहस्वामी सकते में आ गए और कलेजा पीटते हुए पुलिस को सूचित किया।


बताया जा रहा है कि इस घटना में दिनेश सिंह, निवेश सिंह, अभय कुमार, अरुण सिंह और अंजनी कुमार के घरों को निशाना बनाया गया है। इन पांचों घरों में सभी ताले लगे हुए थे, और घर के सदस्य किसी न किसी कारणवश बाहर गए हुए थे। सबसे ज्यादा नुकसान निवेश सिंह के घर हुआ है, जहां लगभग 15 लाख रुपये की चोरी हुई है। 


अंजनी कुमार के घर से भी लगभग 15 लाख रुपये के सामान गायब हैं, जबकि अरुण सिंह के घर से 9 लाख रुपये, अभय कुमार के घर से 6 लाख रुपये के सामान चोरी हुए हैं। अन्य घरों से भी कीमती सामान, जेवरात और नगदी गायब हैं। चोरी की इस घटना से न केवल गृहस्वामी, बल्कि पूरे गांव में दहशत का माहौल है।


एक साथ इतने घरों में हुई चोरी की इस वारदात ने पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष को मामले की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि वे जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दे रहे हैं। साथ ही कहा कि चोरी गए सामानों की कीमत का आकलन करने के लिए पीड़ित परिवारों द्वारा आवेदन दिए जाएंगे। इसके बाद ही चोरी गए सामानों की सटीक कीमत का पता चल सकेगा।


वहीं, पुलिस ने इस वारदात के बाद गांव में गश्त बढ़ाने की योजना बनाई है और ग्रामीणों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को तुरंत दें। गांव के लोग भी अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक हो गए हैं और अब घरों के बाहर सुरक्षा उपकरण लगाने पर विचार कर रहे हैं।