ब्रेकिंग न्यूज़

BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में बनेंगे चार और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, नीतीश सरकार की मांग को केंद्र ने माना; केंद्रीय मंत्री ने किया एलान Bihar News: बिहार में बनेंगे चार और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, नीतीश सरकार की मांग को केंद्र ने माना; केंद्रीय मंत्री ने किया एलान Bihar News: सेठ जी की पहचान बालू माफिया की ! खुद JDU से तो बेटा VIP और भाई RJD से टिकट की जुगाड़ में, उम्मीदवारी के लिए 'थैली' का मुंह खोला.... Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद की शर्मनाक करतूत, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर लड़की के साथ किया गंदा काम

Bihar Crime News: सात दिनों के भीतर 5 करोड़ नहीं दिए तो.., बिहार के कारोबारी को नेपाली नंबर से मिली धमकी; करीबी निकला मास्टरमाइंड

Bihar Crime News: मोतिहारी में जनरल स्टोर संचालक से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में कारोबारी का भतीजा मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Bihar Crime News

11-Sep-2025 02:07 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Crime News: बिहार के मोतिहारी में रंगदारी मांगने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नगर थाना क्षेत्र के मिसकोर्ट निवासी जनरल स्टोर संचालक रवि गुप्ता से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। रंगदार ने पत्र और नेपाली नंबर से फोन कर धमकी दी कि सात दिन के अंदर पैसे नहीं दिए तो जान से हाथ धोना पड़ेगा, और अगर पुलिस के पास गए तो अंजाम बुरा होगा।


रवि गुप्ता ने नगर थाना में दिए गए आवेदन में बताया कि 5 सितंबर को उनके घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने झोले में बियर की बोतल और एक धमकी भरा पत्र फेंका। यह झोला उनके भतीजे की दुकान का था। पत्र में लिखा था कि 7 दिन के अंदर 5 करोड़ रुपये की व्यवस्था करें, वरना जान से मार दिए जाएंगे।


अगले दिन, एक नेपाली मोबाइल नंबर से रवि गुप्ता को कॉल आया, जिसमें फिर से पैसे की मांग दोहराई गई और कहा गया कि सात दिन में व्यवस्था हो जानी चाहिए। इसके बाद पीड़ित ने तत्काल इसकी शिकायत नगर थाना में दर्ज कराई। जैसे ही इस घटना की जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात को मिली, उन्होंने सदर एसडीपीओ दिलीप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर झोला फेंकने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार युवक की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र निवासी गोलू के रूप में हुई। पूछताछ में गोलू ने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से मोतिहारी में टेंपो चलाता है और किसी ने उसे 1000 देकर झोला फेंकने को कहा था। जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने नेपाली नंबर से कॉल करने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान जमाल निवासी आनंद के रूप में हुई, जो पीड़ित के भतीजे की दुकान में पहले काम कर चुका है।


पूछताछ में आनंद ने खुलासा किया कि पूरी साजिश पीड़ित के भतीजे सौरभ ने रची थी। उसने ही अपने साथियों बिपिन और आनंद को नेपाल बॉर्डर से नेपाली सिम और फोन उपलब्ध कराए थे। बिपिन ने वहीं से रवि गुप्ता को कॉल कर रंगदारी की मांग की थी।


एसडीपीओ दिलीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि इस रंगदारी कांड का मास्टरमाइंड सौरभ अब भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, सौरभ और पीड़ित के बीच पूर्व में आपसी विवाद था, जिसके चलते उसने यह साजिश रची।

रिपोर्ट- सोहराब आलम, मोतिहारी