ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें

पति-पत्नी और वो: बिना तलाक दिए महिला हेड कांस्टेबल से की शादी, पहली पत्नी ने दर्ज कराया केस

पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसे जबरन महिला हेड कांस्टेबल के मकान पर ले जाकर उसके पैर छूने को मजबूर किया। इतना ही नहीं यह भी कहा कि तुम गांव में रहना और महिला कांस्टेबल को हम मेरठ में रखेंगे। जब इसका विरोध किये तो अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा।

up news

20-Apr-2025 10:00 PM

By First Bihar

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा युवक ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर एक महिला हेड कांस्टेबल से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। पति-पत्नी और वो का मामला सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई। अब यह त्रिकोणीय प्रेम पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।


दरअसल हापुड़ देहात थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता नेहा ने अपने पति नवीन और एक महिला हेड कांस्टेबल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। नेहा ने बताया कि उसकी शादी 16 फरवरी 2024 को बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गजालपुर गांव निवासी नवीन के साथ हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद नेहा को यह पता चला कि उसके पति का किसी और महिला से अवैध संबंध है। वह भी किसी आम महिला से नहीं, बल्कि हापुड़ जिले में तैनात एक महिला हेड कांस्टेबल से पति का रिलेशन है. 


पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसे जबरन महिला हेड कांस्टेबल के मकान पर ले जाकर उसके पैर छूने को मजबूर किया। इतना ही नहीं यह भी कहा कि तुम गांव में रहना और और महिला कांस्टेबल को हम मेरठ में रखेंगे। जब हम इसका विरोध किये तो अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा।


मार्च महीने में नवीन ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली और महिला हेड कांस्टेबल के साथ वैवाहिक जीवन शुरू कर दिया। नेहा के अनुसार, दोनों की शादी की तस्वीरें उसके पास मौजूद हैं। 16 अप्रैल की रात जब नेहा को भनक लगी कि दोनों साकेत कॉलोनी स्थित मकान में मौजूद हैं, तो वह वहां पहुंची और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में भी लिया था, लेकिन इसी दौरान आरोपी पति ने नेहा को जान से मारने की धमकी दी और फिर फरार हो गया।


इतना ही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि शनिवार को आरोपी पति ने महिला कांस्टेबल के साथ मिलकर जहर खाकर आत्महत्या करने और नेहा व उसके परिजनों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पूरे मामले पर थाना प्रभारी मनोज बालियान का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी पति और महिला हेड कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया लिया गया है। केस दर्ज होने के बाद महिला कॉस्टेबल और उसका प्रेमी दोनों फरार हो गया है। दोनों की तलाश जारी है। जल्द ही दोनों को पकड़ा जाएगा।