वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं
02-May-2025 11:12 AM
By First Bihar
Gold theft jewellery shop: बिहार के मुजफ्फरपुर में जेवर की दुकान में चोरी की एक हैरत अंगेज वारदात सामने आई है। एक शातिर चोर थानेदार बनकर ज्वेलरी दुकान पर आया और दो लाख के जेवर चुराकर फरार हो गया।
उसकी पूरी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। दुकानदार की शिकायत पर काजीमोहम्मदपुर थाना पुलिस कांड की छानबीन कर रही है। पुलिस ने कहा है कि वीडियो से आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। काजी मोहम्मदपुर थाना के लेनिन चौक के समीप आभूषण व्यवसायी चंदन कुमार की गहने की दुकान है। गुरुवार की दोपहर एक बॉडीगार्ड के साथ पहुंचे व्यक्ति ने खुद को नगर थाने का थानेदार बताया। आभूषण व्यवसायी की नजर बचाकर उसने दो लाख रुपये के गहने उड़ा लिए। गहने लेकर बदमाशों के जाने के बाद जब दो लाख का गहना गायब देखा तो उसने सीसीटीवी खंगाली। इसमें खुद को थानेदार बताने वाला व्यक्ति गहना उड़ाते दिखा।
चंदन ने जब नगर थानेदार के नंबर पर कॉल लगाई। थानेदार जब खुद को काफी देर से थाने पर होने की बात बताई और कहा कि वह तो यहां से उसकी दुकान पर गए भी नहीं तो किसने गहने ले लिया। इसके बाद चंदन कुमार ने काजी मोहम्मदपुर थाना पहुंचकर फर्जी थानेदार बताने वाले अज्ञात बदमाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया है कि दो व्यक्ति आए थे। जिसमें एक सादे लिबास में था और एक आर्मी वाला चितकबरा वर्दी पहने हुए था। सादे लिबास वाले ने पायल और बिछिया आदि गहने खरीदने की बात की। उसे गहने दिखाए, इसी दौरान उसने करीब दो लाख के सोने के गहने उड़ा लिए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है।
शिकायत के बाद पुलिस ने फुटेज भी सुरक्षित कराया है। आभूषण व्यवसायी की शिकायत पर काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में दिख रहे बदमाशों के पहचान कराई जा रही है। जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा। हैरत की बात ये है कि दुकानदार ने बताया बदमाशों ने पहले उससे चांदी का एक बाला खरीदा और पेमेंट भी कर दिया। उसके बाद मैडम के लिए पायल और अन्य जेवर दिखाने को कहा। दुकानदार गहने दिखाने में मशगूल हो गया।
दुकानदार नए नए जेवर उसे दिखाता रहा। इसी बीच उसने दराज में रखा एक पैकट गायब कर दिया जिसमें सोने के जेवर रखे गए थे। मैडम के आने की बात कहकर जब दोनों चले गए तो दुकानदार को दराज में रखा पैकेट गायब होने का पता चला। सीसीटीवी फुटेज में खुद को थानेदार बताने वाला व्यक्ति पैकेट चुराते दिखा तो दुकानदार के होश उड़ गए। वह भागता हुआ थाने पर पहुंचा।