RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
02-May-2025 11:12 AM
By First Bihar
Gold theft jewellery shop: बिहार के मुजफ्फरपुर में जेवर की दुकान में चोरी की एक हैरत अंगेज वारदात सामने आई है। एक शातिर चोर थानेदार बनकर ज्वेलरी दुकान पर आया और दो लाख के जेवर चुराकर फरार हो गया।
उसकी पूरी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। दुकानदार की शिकायत पर काजीमोहम्मदपुर थाना पुलिस कांड की छानबीन कर रही है। पुलिस ने कहा है कि वीडियो से आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। काजी मोहम्मदपुर थाना के लेनिन चौक के समीप आभूषण व्यवसायी चंदन कुमार की गहने की दुकान है। गुरुवार की दोपहर एक बॉडीगार्ड के साथ पहुंचे व्यक्ति ने खुद को नगर थाने का थानेदार बताया। आभूषण व्यवसायी की नजर बचाकर उसने दो लाख रुपये के गहने उड़ा लिए। गहने लेकर बदमाशों के जाने के बाद जब दो लाख का गहना गायब देखा तो उसने सीसीटीवी खंगाली। इसमें खुद को थानेदार बताने वाला व्यक्ति गहना उड़ाते दिखा।
चंदन ने जब नगर थानेदार के नंबर पर कॉल लगाई। थानेदार जब खुद को काफी देर से थाने पर होने की बात बताई और कहा कि वह तो यहां से उसकी दुकान पर गए भी नहीं तो किसने गहने ले लिया। इसके बाद चंदन कुमार ने काजी मोहम्मदपुर थाना पहुंचकर फर्जी थानेदार बताने वाले अज्ञात बदमाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया है कि दो व्यक्ति आए थे। जिसमें एक सादे लिबास में था और एक आर्मी वाला चितकबरा वर्दी पहने हुए था। सादे लिबास वाले ने पायल और बिछिया आदि गहने खरीदने की बात की। उसे गहने दिखाए, इसी दौरान उसने करीब दो लाख के सोने के गहने उड़ा लिए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है।
शिकायत के बाद पुलिस ने फुटेज भी सुरक्षित कराया है। आभूषण व्यवसायी की शिकायत पर काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में दिख रहे बदमाशों के पहचान कराई जा रही है। जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा। हैरत की बात ये है कि दुकानदार ने बताया बदमाशों ने पहले उससे चांदी का एक बाला खरीदा और पेमेंट भी कर दिया। उसके बाद मैडम के लिए पायल और अन्य जेवर दिखाने को कहा। दुकानदार गहने दिखाने में मशगूल हो गया।
दुकानदार नए नए जेवर उसे दिखाता रहा। इसी बीच उसने दराज में रखा एक पैकट गायब कर दिया जिसमें सोने के जेवर रखे गए थे। मैडम के आने की बात कहकर जब दोनों चले गए तो दुकानदार को दराज में रखा पैकेट गायब होने का पता चला। सीसीटीवी फुटेज में खुद को थानेदार बताने वाला व्यक्ति पैकेट चुराते दिखा तो दुकानदार के होश उड़ गए। वह भागता हुआ थाने पर पहुंचा।