वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं
23-Apr-2025 09:15 AM
By First Bihar
ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार-झारखंड के 15 ठिकानों पर छापेमारी की हैं। यह छापेमारी मंगलवार को की गई, जिसमें राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक वीर अग्रवाल के घर पर भी छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में नकदी, बैंक खाता संबंधित दस्तावेज और जमीन से जुड़े कागजात जब्त किए।
वीर अग्रवाल के बांका स्थित बौंसी के पैतृक आवास से 1.30 करोड़ रुपये कैश जब्त किए गए हैं। ईडी की टीम ने इस छापेमारी को 12 घंटे से अधिक समय तक जारी रखा। इसके अलावा, रांची, दुमका और कोलकाता स्थित राजवीर कंस्ट्रक्शन के दफ्तरों पर भी रेड की गई। रांची से आई छह सदस्यीय टीम ने शाम के समय पंजाब नेशनल बैंक का कैश वाहन और नोट गिनने की तीन मशीनें मंगाई थीं, ताकि जब्त किए गए नकद को सही तरीके से गिना जा सके।
वीर अग्रवाल और उनके छोटे पुत्र राम अग्रवाल, जो एक मेडिकल दुकान चलाते हैं, से ईडी ने लंबी पूछताछ की। जानकारी के अनुसार, वीर अग्रवाल और उनके परिवार के सदस्य झारखंड में बड़े पैमाने पर सरकारी निविदाएं प्राप्त करके काम करते हैं। उनकी कंपनी का सरकारी ठेकों में गहरा प्रभाव है।
विशेष रूप से, यह मामला बोकारो जिले से जुड़ा है, जहां राजवीर कंस्ट्रक्शन द्वारा वन विभाग की 130 एकड़ भूमि की गलत तरीके से खरीद-फरोख्त की गई थी। इस मामले की जांच ईडी द्वारा 2022 से की जा रही है।ईडी द्वारा की जा रही इस छापेमारी और पूछताछ से यह साफ होता है कि राजवीर कंस्ट्रक्शन की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और इस मामले में आने वाले समय में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।