Bihar News : "पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आ चुका हूँ", युवक ने पहले लिखा नोट फिर उठाया खौफनाक कदम Business News: Kia के इस SUV पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ऑफर खत्म होने से पहले बुक करा लें यह लग्जरी कार Weight Loss: 26 वर्षीय इस इंसान ने ऐसे घटाया 34 किलो वजन Bihar Vidhansabha: विधानसभा में भारी हंगामा..कब्रिस्तान के सवाल पर फंस गए मंत्री जी, विपक्ष ने सरकार को घेर लिया Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा की कार्यवाही....प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष ने उठाया यह मुद्दा तो CM नीतीश उठ कर चले गए Bihar News : इस जिले को रास ना आई होली, अब तक 5 की मौत, 54 घायल, 7 गंभीर हालत में PMCH रेफर सरकारी दावों की खुली पोल: मधुबनी में बुजुर्ग महिला को एंबुलेंस की जगह ई-रिक्शा से पहुंचाया गया घर शमी की बेटी के होली खेलने से मौलाना नाराज, कहा..ये शरीयत के खिलाफ बांस से मटका फोड़ने को लेकर जहानाबाद में बवाल, गुस्साए लोगों ने कर दिया पथराव, पुलिस कर्मी घायल Parenting Tips : अपने बच्चों को 12 की उम्र से पहले सिखाएं ये 4 अनमोल हुनर, जिंदगी में हमेशा रहेंगे आगे
16-Mar-2025 12:03 PM
By RAKESH KUMAR
Bihar Crime : भोजपुर जिले के सेमरा गांव में एक लीटर दूध के बहाने पनपे विवाद ने ऐसा खौफनाक रूप लिया कि दो जिंदगियां खत्म हो गईं और तीन लोग जख्मी हो गए। बड़हरा थाना क्षेत्र में पहले एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई, फिर गुस्साई भीड़ ने आरोपी को ईंट-पत्थर से कुचलकर मार डाला। इस झड़प में तीन अन्य लोग घायल हुए, जिन्हें आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में तनाव फैल गया है, और पुलिस मौके पर तैनात है।
दो दिन पहले शुरू हुआ विवाद
मृतक धर्मेंद्र कुमार के भाई ने बताया कि दो दिन पहले मनीष सिंह और उसके भाई ने उनके छोटे भाई से जबरदस्ती दूध मांगा था। मना करने पर उन्होंने उसे पीटा और पिता के साथ बदतमीजी की। यह छोटी सी बात रविवार सुबह बड़े खूनखराबे में बदल गई। मृतक के परिजनों के मुताबिक, मनीष और उसका भाई बड़े सिंह बिंदगावां से बबुरा बाजार जा रहे थे। तभी धर्मेंद्र और उसके साथियों ने उन्हें बांध के पास घेर लिया।
गोलीबारी और पिटाई का खूनी मंजर
धर्मेंद्र के साथियों ने मनीष और बड़े सिंह पर हमला बोला। बड़े ने फोन से परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उनके लोग हथियार लेकर पहुंचे। इसी दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें धर्मेंद्र को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। इसके बाद सेमरा गांव की भीड़ ने बड़े सिंह को घेर लिया और ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला। इस मारपीट में तीन अन्य लोग जख्मी हो गए।
पुलिस ने बरामद किए हथियार
बड़हरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। घटनास्थल से एक पिस्टल, एक दुनाली बंदूक, 10 जिंदा कारतूस और एक क्षतिग्रस्त बाइक बरामद की गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि यह विवाद दूध की मांग से शुरू हुआ, लेकिन पुरानी रंजिश की भी जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं कुछ एनी पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।
परिवारों का दर्द
धर्मेंद्र के पिता रामनिवास राव और बड़े सिंह की मां मुन्नी देवी अपने बेटों को खोकर टूट गए हैं। बड़े सिंह के चार भाई.. हरिओम, प्रेम, सूर्य प्रताप और प्रीतम तथा दो बहनें ममता और कृष्णा हैं। प्रेम मुंबई में नौकरी करता है। बताते चलें कि परिवार में इस वक्त मातम छाया हुआ है।