ब्रेकिंग न्यूज़

वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं

Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा

शादी या अन्य समारोह में आजकल पिस्टल लहराने का फैशन हो गया है। ऐसे लोगों को लगता है कि उनको देखकर सभी दबंग समझेंगे और सम्मान देंगे लेकिन जब पुलिस दबोचती है तब सारी दबंगई पलभर में खत्म हो जाती है। ऐसा ही हुआ रवि के साथ जो अब जेल की हवा खा रहा है।

bihar

01-May-2025 10:13 PM

By First Bihar

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने नर्तकी के साथ डांस करते हुए मंच पर पिस्टल से गोली चला दी। यह घटना न केवल शादी की खुशियों में खलल बनी, बल्कि युवक को सीधे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।


डांस के दौरान मंच पर किया हथियार का प्रदर्शन

घटना दुधही गांव निवासी रवि राज से जुड़ी है, जो एक बारात समारोह में शामिल हुआ था। कार्यक्रम में दूल्हे और बारातियों के स्वागत में एक ऑर्केस्ट्रा शो का आयोजन किया गया था। मंच पर नर्तकियां परफॉर्म कर रही थीं, तभी अचानक रवि राज नाचते-नाचते मंच पर चढ़ गया। उसने अपने पैंट से एक पिस्टल निकाली और हवा में लहराने लगा।


समझाने के बाद भी की फायरिंग

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने रवि को रोकने और समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। देखते ही देखते रवि ने हर्ष फायरिंग कर दी। इस दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।


वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस

वीडियो पुलिस के संज्ञान में आते ही DSP रंजन कुमार के नेतृत्व में हरसिद्धि थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी की पहचान कर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल भी जब्त की है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


प्रशासन की चेतावनी

DSP रंजन कुमार ने कहा कि शादी-ब्याह या किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग करना कानूनन अपराध है और किसी भी सूरत में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी चेताया कि ऐसे मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मोतिहारी की यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि हर्ष फायरिंग जैसी गैरजिम्मेदार हरकतें न केवल खतरनाक हैं, बल्कि कानूनी रूप से गंभीर अपराध भी हैं। लोगों को इस तरह की परंपराओं और आदतों से बचना चाहिए जो दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती हैं।