वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं
26-Apr-2025 12:23 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के सुपौल जिले में एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया जब हर्ष फायरिंग के दौरान एक 14 वर्षीय बच्ची की गोली लगने से मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना प्रतापगंज थाना क्षेत्र के चिलौनी उत्तर पंचायत के तीन टोलिया गांव में शुक्रवार देर रात घटी।
जानकारी के अनुसार, शादी समारोह के दौरान वरमाला कार्यक्रम चल रहा था, तभी अचानक किसी ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान मंच के पास खड़ी 14 वर्षीय बबीता कुमारी को एक गोली लग गई। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
परिजनों ने तत्काल घायल बबीता को सिमराही स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजनों की हालत देख आसपास के लोगों की आंखें भी नम हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
प्रतापगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक किसी की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन प्राथमिक जांच में हर्ष फायरिंग की बात सामने आई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषियों की पहचान की जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। शादी के घर में जहां पहले खुशियों का माहौल था, अब वहां चूल्हे तक नहीं जल रहे हैं।
गांव के लोग इस घटना से आहत हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हर्ष फायरिंग की प्रवृत्ति पर रोक लगनी चाहिए, क्योंकि यह परंपरा अब जानलेवा बन चुकी है। बिहार सहित देश के कई हिस्सों में शादी-विवाह में हर्ष फायरिंग एक आम चलन बन चुका है। हालांकि, यह गैरकानूनी है और इसके लिए भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत सख्त सजा का प्रावधान है।
इसके बावजूद लोग दिखावे और रोमांच के नाम पर कानून को ताक पर रखकर हर्ष फायरिंग करते हैं, जिसके कारण अक्सर इस तरह की दर्दनाक घटनाएं सामने आती हैं। इस घटना ने पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शादी समारोहों में फायरिंग की सूचना अक्सर पहले ही मिल जाती है, लेकिन इसके बावजूद न तो किसी प्रकार की निगरानी होती है और न ही सख्ती से रोकथाम की जाती है।
वहीं, बबीता के परिजन अब सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए और सरकार पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करे।