ब्रेकिंग न्यूज़

बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी

Bihar Crime News: बारात में डांसर के साथ गंदी हरकत, दुल्हन के भाई ने विरोध किया तो मार डाला

Bihar Crime News: सासाराम के दिनारा थाना क्षेत्र के जिगना गांव में एक शादी समारोह के दौरान नाच-गान में हुए विवाद में 15 वर्षीय किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

Bihar Crime News

01-May-2025 12:42 PM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के सासाराम (रोहतास) दिनारा थाना क्षेत्र के जिगना गांव में बुधवार रात एक शादी समारोह उस वक्त मातम में तब्दील हो गया, जब नाच-गान के दौरान हुए विवाद में एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जिगना टोला निवासी संजय चौधरी के लगभग 15 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार के रूप में हुई है, जो नौवीं कक्षा का छात्र था।


घटना उस समय हुई जब संजय चौधरी की बड़ी बेटी रूबी कुमारी की शादी के लिए भोजपुर जिला के अगिआंव थाना क्षेत्र के डिहरी टोला से बारात आई थी। बारातियों के स्वागत के लिए नाच-गान का कार्यक्रम चल रहा था, तभी पास के पिपरी टोला से आए कुछ युवकों ने मंच पर नाच रही नर्तकियों के साथ अश्लील हरकतें और अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया।


इस व्यवहार का बारात पक्ष द्वारा विरोध किया गया और मामले की सूचना वधू पक्ष को दी गई। जानकारी मिलने पर दुल्हन का छोटा भाई अभिमन्यु कुछ अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और अभद्रता का विरोध किया। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि पिपरी टोला से आए युवकों ने शराब के नशे में धुत होकर लाठी-डंडों से हमला किया, जिसमें अभिमन्यु को सिर में गंभीर चोट लगी।


परिजन उसे गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही दिनारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। जहां एक तरफ घर में बेटी की शादी की खुशी थी, वहीं अब उसी घर में शव देखकर हर आंख नम है। 


दुल्हन रूबी कुमारी शादी के जोड़े में भाई की मौत पर फूट-फूट कर रोती रही। दूल्हा बलिराम कुमार चौधरी भी गमगीन दिखे। उन्होंने कहा, “कभी नहीं सोचा था कि शादी के दिन ऐसा दुखद मंजर देखना पड़ेगा। यह खुशी अब कभी नहीं लौटेगी।” मृतक अभिमन्यु अपने माता-पिता की तीन संतानों में सबसे छोटा था। 


वहीं, उसकी दो बहनें हैं और वह पढ़ाई में होनहार था। परिवार वालों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और बारातियों व स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।  ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में नियमित गश्ती और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।