वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं
01-May-2025 12:42 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के सासाराम (रोहतास) दिनारा थाना क्षेत्र के जिगना गांव में बुधवार रात एक शादी समारोह उस वक्त मातम में तब्दील हो गया, जब नाच-गान के दौरान हुए विवाद में एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जिगना टोला निवासी संजय चौधरी के लगभग 15 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार के रूप में हुई है, जो नौवीं कक्षा का छात्र था।
घटना उस समय हुई जब संजय चौधरी की बड़ी बेटी रूबी कुमारी की शादी के लिए भोजपुर जिला के अगिआंव थाना क्षेत्र के डिहरी टोला से बारात आई थी। बारातियों के स्वागत के लिए नाच-गान का कार्यक्रम चल रहा था, तभी पास के पिपरी टोला से आए कुछ युवकों ने मंच पर नाच रही नर्तकियों के साथ अश्लील हरकतें और अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया।
इस व्यवहार का बारात पक्ष द्वारा विरोध किया गया और मामले की सूचना वधू पक्ष को दी गई। जानकारी मिलने पर दुल्हन का छोटा भाई अभिमन्यु कुछ अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और अभद्रता का विरोध किया। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि पिपरी टोला से आए युवकों ने शराब के नशे में धुत होकर लाठी-डंडों से हमला किया, जिसमें अभिमन्यु को सिर में गंभीर चोट लगी।
परिजन उसे गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही दिनारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। जहां एक तरफ घर में बेटी की शादी की खुशी थी, वहीं अब उसी घर में शव देखकर हर आंख नम है।
दुल्हन रूबी कुमारी शादी के जोड़े में भाई की मौत पर फूट-फूट कर रोती रही। दूल्हा बलिराम कुमार चौधरी भी गमगीन दिखे। उन्होंने कहा, “कभी नहीं सोचा था कि शादी के दिन ऐसा दुखद मंजर देखना पड़ेगा। यह खुशी अब कभी नहीं लौटेगी।” मृतक अभिमन्यु अपने माता-पिता की तीन संतानों में सबसे छोटा था।
वहीं, उसकी दो बहनें हैं और वह पढ़ाई में होनहार था। परिवार वालों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और बारातियों व स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में नियमित गश्ती और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।