ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: हॉस्टल में नौंवी के छात्र का शव फंदे से लटकता मिला, इलाके में सनसनी bike accident : जमुई में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारी, दो की मौत; एक घायल Bihar Election 2025: ‘तीन बंदर आए हैं, पप्पू, टप्पू और अप्पू’ सीएम योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर तंज Bihar Election 2025: ‘तीन बंदर आए हैं, पप्पू, टप्पू और अप्पू’ सीएम योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर तंज Indian Rupee Weak: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले धराशायी हुआ रुपया, जानिए गिरावट की बड़ी वजह ED Action: अनिल अंबानी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, रिलायंस ग्रुप की 3,084 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच ED Action: अनिल अंबानी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, रिलायंस ग्रुप की 3,084 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच Patna News: पटना मेट्रो प्रोजेक्ट ऑफिस में लगी भीषण आग, कई दस्तावेज जलकर हुए खाक; शॉर्ट सर्किट की आशंका Bus Accident: भीषण सड़क हादसे में बस सवार 20 लोगों की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक; अधिकारियों को दिए निर्देश Bus Accident: भीषण सड़क हादसे में बस सवार 20 लोगों की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक; अधिकारियों को दिए निर्देश

Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड

Bihar Crime News: गांव वालों की भीड़ यदि एक मिनट रूककर मामले को समझने का प्रयास करती तो शायद इस युवक की जान नहीं जाती, कहा जा सकता है कि इसमें शायद मृत युवक की भी थोड़ी गलती थी.

Bihar Crime News

30-Apr-2025 09:07 PM

By First Bihar

Bihar Crime News: बिहार के मधुबनी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां, एक 25 वर्षीय युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. यह मामला राजनगर थाना क्षेत्र के राघोपुर बलाट गांव की बताई जा रही. मृतक युवक की पहचान मधुबनी, गिलेशन बाजार के बिरजू शाह के पुत्र नंद किशोर शाह के रूप में की गई है.


बताया जाता है कि उसके मित्र प्रेम कुमार, शक्ति झा सहित कुछ दोस्तों की रात्रि में राघोपुर बलाट गांव में कुछ अन्य युवकों के साथ झड़प हो गई थी. जिसमें प्रेम कुमार का सिर फट गया. उसके बाद मधुबनी शहर से कुछ युवकों को अपने साथ लेकर नंद किशोर तकरीबन 12 बजे के आसपास उसी गांव में घटना की जानकारी लेने के लिए पहुंचा.


इसी दौरान उस गांव के लोगों को लगा कि ये युवक यहां मारपीट करने के इरादे से आए हैं. जिसके बाद गांव वालों की भीड़ ने इन सभी युवकों पर हमला बोल दिया. जिसके बाद अन्य युवक तो वहां से जैसे-तैसे भाग निकले मगर नंद किशोर अपने मोटापे की वजह से वहां से भाग न सके. वह उस उग्र भीड़ के हत्थे चढ़ गए और फिर उन लोगों ने पीट-पीटकर नंद को गंभीर रूप से घायल कर दिया और सड़क किनारे फेंक दिया.


इस बात की सूचना किसी ने राजनगर थाना अध्यक्ष विकास कुमार को दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल नंद किशोर को राजनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां, गंभीर हालत में उसकी मौत हो गई. इस दुखद घटना में जो लोग भी शामिल हैं उनकी पहचान मृत युवक के दोस्तों के द्वारा कर ली गई है. इधर मधुबनी सदर अस्पताल के बाहर मृत युवक का शव घंटों तक एंबुलेंस में खा रहा.


जिसके बाद सूचना पाकर मधुबनी नगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार और राजनगर के थाना के प्रभारी विकास कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचे और पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. पुत्र की हत्या की सूचना पर उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. नंद किशोर की हत्या के बाद से पूरे रिलेशन बाजार स्थित सब्जी मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है. 


इस घटना के बाद अधिकतर लोग अपनी सब्जी की दुकान बंद कर सदर अस्पताल में घटना की जानकारी लेने पहुंच रहे थे. राजनगर थाना मृतक के घायल दोस्त प्रेम कुमार सहित अन्य दोस्तों के बयान पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है और हत्या के मामले में गांव के 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. सदर डीएसपी टू मनोज राम ने उक्त बात की जानकारी देते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, वहीं, पुलिस निरीक्षक अभय कुमार भी मृतक के परिजनों से बात करते हुए नजर आए हैं.


मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट