वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं
08-May-2025 01:31 PM
By First Bihar
Bihar Crime News: बिहार के भोजपुर जिले से चौकानें वाला मामला सामने है, जहां छात्र एवं वेल्डिंग दुकानदार की गोली मारकर हत्या की गई, जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है। दरअसल, यह घटना भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतपुर गांव की है। दुकानदार की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई। अब हत्या का खुलासा हुआ है, तो पुलिस भी तंग रह गई है। इस हत्या की गुत्थी पुलिस कई दिनों से सुलझाने में लगी हुई थी।
बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे की साजिश किसी और ने नहीं बल्कि विकास की प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी और उसके सहयोगियों के साथ मिलकर रची थी। पुलिस ने इस हत्या के मामले में गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरा गांव निवासी चंदन कुमार और उसके साथी जीतेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, और अन्य तकनीकी साक्ष्य भी बरामद किए हैं।
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि विकास कुमार का आयर थाना क्षेत्र के इचरी गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। बाद में वह लड़की मदुरा गांव के चंदन कुमार के संपर्क में आ गई और दोनों में प्रेम संबंध बन गए। हालाँकि, लड़की की शादी चंदन के रिश्तेदार से तय हो गई थी। इसके बावजूद, विकास कुमार लड़की से संपर्क बनाए हुए था और बातचीत से इनकार करने पर गाली-गलौज करने लगा। इसके चलते लड़की ने विकास को रास्ते से हटाने की साजिश रची और अपने नए प्रेमी चंदन के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
घटना 29 अप्रैल की रात की है, जब विकास कुमार प्याज के खेत की रखवाली करने गया था। उसी दौरान उसे बुलाकर गोली मार दी गई। अगली सुबह इंद्रपुरा बधार से उसका शव बरामद हुआ। पीड़ित के पिता सुभाष शर्मा के बयान पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। भोजपुर के एएसपी परिचय कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि तकनीकी साक्ष्य और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी संभव हुई। थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गड़हनी और जगदीशपुर क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया। जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि इस साजिश में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।