वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं
27-Apr-2025 07:25 AM
By First Bihar
Bihar Crime News: खबर बिहार के गोपालगंज से है, जहां बेलगाम अपराधियों ने चावल के बड़े व्यवसायी की चाकू मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। दरअसल, यह घटना मांझा थाना क्षेत्र के झझवा कोइनी गांव के पास एनएच-27 पर 26 अप्रैल 2025 को चावल के बड़े व्यवसायी की निर्मम हत्या ने जिले में सनसनी मचा दी है। मृतक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के थावे बाजार निवासी काशीनाथ गुप्ता के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है।
सुनील कुमार मोहम्मदपुर, बरौली और सिधवलिया क्षेत्रों से बकाया वसूली कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घेरकर सीने में चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुनील कुमार को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक के परिजनों ने अस्पताल के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि यदि समय पर उचित इलाज मिलता, तो सुनील कुमार की जान बच सकती थी। व्यापारी समुदाय में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। व्यापार संघ ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग करते हुए थावे बाजार बंद का आह्वान किया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ अभय कुमार रंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और छानबीन तेज कर दी है।
इस घटना ने शहर में शोक और भय का माहौल बना दिया है। लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया और बदमाश आसानी से फरार हो गए। व्यापारी वर्ग और स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस घटना के बाद कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है।
रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा