वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को बताया पार्ट-टाइम पॉलिटिशियन, कहा..उनको ना कभी बिहार की चिंता थी, और ना ही अब है पटना और मुजफ्फरपुर के बाद अब पूर्णिया में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का होगा आयोजन, इस दिन विजय सिन्हा सुनेंगे आमलोगों की शिकायतें Bihar acid attack : पति पर था ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 'इलु -इलु' करने का शक, वाइफ ने करवा दिया एसिड अटैक; इस तरह सच आया सामने बिहार का चेरापूंजी कहे जाने वाला जिला किशनगंज में शीतलहर का कहर जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव की व्यवस्था नहीं
07-May-2025 11:25 AM
By First Bihar
Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चले हैं। बुधवार को दिनदहाड़े जिले के व्यस्त और रिहायशी इलाके BMP-6 के पास प्रिंस्टाइन स्कूल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने प्लाई कारोबारी वीरेश पोद्दार को गोली मार दी। वीरेश, जो जेल रोड के श्याम पोद्दार के बेटे हैं, अपने प्लाईवुड व्यवसाय से जुड़े काम के सिलसिले में उस क्षेत्र में थे। गोलीबारी की सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वीरेश को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर है, और पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए तत्काल भर्ती कराया।
घटना की जानकारी के अनुसार, उस समय वीरेश पोद्दार प्रिंस्टाइन स्कूल के पास थे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने गोली चलाई और मौके से फरार हो गए। गोली वीरेश के शरीर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मिठनपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और घायल को अस्पताल भेजा गया है। हालांकि, गोलीबारी का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, और पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की तहकीकात कर रही है।
मुजफ्फरपुर में इस तरह की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं। हाल के वर्षों में जिले में गोलीबारी की कई वारदातें सामने आई हैं, जो अपराधियों की बेखौफ मानसिकता को दर्शाती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि BMP-6 जैसे इलाके, जो अपेक्षाकृत सुरक्षित माने जाते हैं, वहां भी ऐसी वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह हमला पुरानी रंजिश या व्यवसायिक विवाद से जुड़ा हो सकता है, लेकिन पुलिस ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।
मिठनपुरा पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया है, जबकि इसका CCTV फुटेज भी सामने आ चुका है। इस बारे में बात करते हुए इंस्पेक्टर राम इकबाल प्रसाद ने कहा, “हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं। जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।” पुलिस ने बाइक सवार हमलावरों की तलाश के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। वीरेश के परिवार वालों से भी बयान लिया जा रहा है ताकि हमले के पीछे की वजह का पता चल सके। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है।
मनोज कुमार की रिपोर्ट