RSS: ‘सोने की चिड़िया’ नहीं, भारत को अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया को सिर्फ शक्ति की भाषा समझ आती है: मोहन भागवत Bihar News: हमेशा के लिए बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, 106 योजनाओं पर खर्च होंगे ₹59 करोड़ Bihar News: 2020 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार होंगे कम मतदाता, पिछली बार 2005 में हुआ था ऐसा INDvsENG: टेस्ट क्रिकेट में भारत ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 148 साल से नहीं हुआ था यह कारनामा Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, वज्रपात को लेकर भी IMD ने किया सावधान अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त
07-May-2025 11:25 AM
By First Bihar
Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चले हैं। बुधवार को दिनदहाड़े जिले के व्यस्त और रिहायशी इलाके BMP-6 के पास प्रिंस्टाइन स्कूल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने प्लाई कारोबारी वीरेश पोद्दार को गोली मार दी। वीरेश, जो जेल रोड के श्याम पोद्दार के बेटे हैं, अपने प्लाईवुड व्यवसाय से जुड़े काम के सिलसिले में उस क्षेत्र में थे। गोलीबारी की सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वीरेश को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर है, और पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए तत्काल भर्ती कराया।
घटना की जानकारी के अनुसार, उस समय वीरेश पोद्दार प्रिंस्टाइन स्कूल के पास थे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने गोली चलाई और मौके से फरार हो गए। गोली वीरेश के शरीर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मिठनपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और घायल को अस्पताल भेजा गया है। हालांकि, गोलीबारी का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, और पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की तहकीकात कर रही है।
मुजफ्फरपुर में इस तरह की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं। हाल के वर्षों में जिले में गोलीबारी की कई वारदातें सामने आई हैं, जो अपराधियों की बेखौफ मानसिकता को दर्शाती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि BMP-6 जैसे इलाके, जो अपेक्षाकृत सुरक्षित माने जाते हैं, वहां भी ऐसी वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह हमला पुरानी रंजिश या व्यवसायिक विवाद से जुड़ा हो सकता है, लेकिन पुलिस ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।
मिठनपुरा पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया है, जबकि इसका CCTV फुटेज भी सामने आ चुका है। इस बारे में बात करते हुए इंस्पेक्टर राम इकबाल प्रसाद ने कहा, “हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं। जल्द ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।” पुलिस ने बाइक सवार हमलावरों की तलाश के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। वीरेश के परिवार वालों से भी बयान लिया जा रहा है ताकि हमले के पीछे की वजह का पता चल सके। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है।
मनोज कुमार की रिपोर्ट